Ccc Course, What Is Ccc Course, Ccc Computer Course, Ccc Full Form

Best CCC Course in Hindi, CCC में क्या-क्या होता है

CCC की फुल फॉर्म Course On Computer Concepts होती है जिसे हम CCC डिप्लोमा भी कहते है.

CCC Full Form

इसको NIELIT मतलब की इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान द्वारा चलाया जाता है. NIELIT संस्थान के अंतर्गत CCC, ACC, ECC, BCC, और CCC+ आदि कोर्सेज सिखाये जाते है

इस संस्थान से पहले DOEACC मतलब Department Of Electronics And Accreditation Of Computer Classes के दोवारा ये कोर्सेज कराए जाते थे. इस course के बारे में और अधिक जानेंगे.

Ccc Course, What Is Ccc Course, Ccc Computer Course, Ccc Full Form

    what is CCC 

Ccc Computer Course- CCC डिप्लोमा यह कंप्यूटर से जुड़ा हुआ course होता है जो 80 घंटे का होता है जिसमे काफी टॉपिक को सिखाया जाता है.

सीसीसी कितने दिन का होता है?

काफी लोगो का सवाल है की CCC course को पास होने के लिए कितने नंबर आने चाहिए? मैं आपको बताऊ तो CCC में पास होने के लिए 50 अंक की आवश्यकता होती है.

ट्रिपल सी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

इसमें आपको काफी कुछ सिखाया जाता है जैसे की Business Paper/Letter तैयार करना, प्रेजेंटेशन तैयार करना, इन्टरनेट से जानकारी प्राप्त करना, ईमेल भेजना

ट्रिपल सी कोर्स में क्या क्या पढ़ाया जाता है?

और प्राप्त करना आदि. इसे सिखने के बाद कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी प्राप्त हो जायगी. इतना सिखने के बाद आपको प्राइवेट और सरकारी नौकरी पाने में कुछ मदद मिल जायेगी.

सीसीसी के कोई ज्यादा पेपर नहीं होते है इसका एक ही पेपर 1 घंटे का होता है. जिस कंप्यूटर पर आप पेपर देंगे वह आपके दिए गय रोल नंबर से ही लॉगइन होगा.

सीसीसी के कितने पेपर होते हैं?

CCC का पेपर ऑनलाइन कंप्यूटर पर होता है. इसमें आपको 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जायेंगे जिनमे से आपको पास होने के लिए 50 प्रश्न का जबाव सही होना चाहिए. नंबर के हिसाब से ही प्रमाणपत्र में ग्रेड मिलती है.

किसी भी पढ़ाई को करके यदि आप पेपर देते है तो जाहिर सी बात है आप उसे अच्छे से हल कर सकते है. CCC कोर्स को अच्छे से सीखकर एग्जाम देते है तो कोई कठिनाई नहीं होगी.

क्या सीसीसी परीक्षा कठिन है?

सीसीसी course करने के अनेक फायदे है. जब आप CCC कोर्स को सीखते है तो उसमे आपको कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी प्राप्त होगी.

ट्रिपल सी करने से क्या लाभ है?

आप कंप्यूटर में बेसिक जानकारी को हासिल करेंगे तो इसका उपयोग आसानी से कर सकोगे. इसमें आपको टाइपिंग, इन्टरनेट, डाटा बनाना, कंप्यूटर में किसी प्रॉब्लम को ठीक करना आदि.

CCC Syllabus in Hindi

इसमें कंप्यूटर से जुडी सभी बेसिक चीजों को सिखाया जाता है जिसे आप आसानी से सिख सकते है. 1. Introduction to computer 2. Introduction to operating system 3. Word processing

1. SpreadsheetIntroduction to internet and www 2. Digital financial tools and applications 3. Email social networking and e-governance services 4. Overview of future skills and cyber security

Ccc Computer Course, Ccc Course, What Is Ccc Course?