रेलवे में सरकारी नौकरी | TC, TT Kaise Bane | योग्यता

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको ये बताया है की TC, TT Kaise bane हमें क्या करना चाहिए. हमारे देश में बहुत से नौजवान सरकारी जॉब की तलाश में रहते है जिनमे से एक TT Railway पद भी है. इस पद की प्रतेक साल हजारों भर्ती नीकलती है जिनमे बहुत से छात्र फॉर्म डालते है.

इस लेख में TT Railway बनने से सम्बंधित जानकारी दी है, TT, TC कैसे बने?टिकेट कलेक्टर कैसे बने? TT की सैलरी कितनी होती है? रेलवे में TT कैसे बने? आदि जानकारी आपको इस लेख में बताई गई है जिसे पढ़कर आपको काफी जानकारी मिल जाएगी.

रेलवे में टीटी का क्या काम है | TT, TC कैसे बने?

TTE Railway Full Form- Travelling Ticket Examiner होता है. भारत में रेलवे से सफ़र करने बाले यात्रियों को उनकी सही सीट पर बैठना और उनके टिकेट को जाचना होता है यदि किसी कारण यात्री पर टिकेट नहीं है तो उसे TT, TC या TTE को फाइन देना होता है.

आपने देखा होगा एक व्यक्ति आपका टिकेट चैक करने आता है जो काले रंग के कपड़े पहनते है. रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. भारतीय छात्रों के लिए प्रतेक बर्ष निकलती है इस नौकरी को पाने के लिए 12th पास होना बहुत जरुरी है.

TTE Railway Full Form क्या होता है?

आप इनकी फुल फॉर्म के बारे में जान लें. TTE full form – Travelling Ticket Examiner
TTE full form in Hindi – हिंदी में – यात्रा टिकट परीक्षक

TET की तैयारी कैसे करे | टीटी बनने के लिए क्या पढ़ना पड़ता है?

Railway TT बनने के लिए आपको जनरल नॉलेज, गणित और रीजनिंग के सवाल पूछे जाते है. आपको परीक्षा  में इन सब्जेक्ट में माहिर होना होगा और 12th में 50% अंको से पास होना चाहिए. और TT बनने बाला आवेदन के लिए भारतीय होना चाहिए.

TC, TTE या TTE Kaise Bane इसके लिए आपको निचे कुछ बिंदु दिए है इन्हें फोलो करे-

  • समय से पढाई करे.
  • तैयारी पर फोकस करे.
  • Coaching जरुर ज्वाइन करे.
  • पुराने पेपर को देखे.
  • प्रतेक दिन न्यूज़ पढ़े.
  • प्लानिंग के साथ पढाई करे.
  • आपको जनरल नॉलेज, Aptitude, math, G.K, reasoning, current affairs आदि सब्जेक्ट पर अच्छा फोकस करे.

TT बनने के लिए क्या करें | TC, TTE Kaise bane

यदि आप TT बनना चाहते है तो आपको बहुत सा वधानी वर्तनी होगी क्योकि TT की नौकरी के लिए प्रतेक बर्ष भर्ती निकलती है जिसके लिए आपको फॉर्म भरना होगा और इसके बाद में परीक्षा होती है जिमसे बैठने के लिए admit card मिलता है. एडमिट कार्ड मे सभी डिटेल्स होती है की किस तारीख को  पेपर है और क्या नियम है.

आपको परीक्षा में काफी मेहनत करनी होती है क्योकि इसमें पास होना काफी जरुरी माना जाता है. परीक्षा में पास होने के लिए जनरल नॉलेज, गणित और रीजनिंग की अच्छे से तैयारी करनी होती है. इन सब्जेक्ट में तैयारी करने के लिए मार्किट से बुक्स खरीद ले जिससे परीक्षा में पास होने में मदद मिलेगी.

रेलवे में टी.टी बनने के लिए योग्ताएं | रेलवे में टीटी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

  • TT railway का पद पाने के लिए आपको 10th में 50% अंक होना बहुत जरुरी है.
  • TT railway में भर्ती होने के लिए आपकी उम्र 18 बर्ष से 30 बर्ष होनी चाहिए.
  • आपको बता दें कि, sc/st और obc के लिए अलग-अलग नियम है.
  • TT बनने के लिए आखों की रोशनी तेज होनी चाहिए. आखों की रोशनी कम होने पर आपको नौकरी मिलना मुस्किल है.
  • यदि इन चीजों को ध्यान में रखते है तभी आपको TT railway में नौकरी मिलेगी.

रेलवे में टीटी का क्या काम है? Tt Kaise Bane In Hindi

  • TT का मुख्य काम टिकेट चैक करना होता है.
  • यात्रियों को उनके स्थान पर बैठना, उनके सामान को चैक करना, अवैध तरीके से बैठने बालो को रोकना होता है.
  • यात्रिओं को भोजन और जलपान की भी सुबिधा करते है.
  • ट्रेन में चोरी होने पर भी TT मदद करता है.
  • TT ट्रेन में बैठे सभी यात्रिओं को नुक्सान होने से बचाता है.

रेलवे टीटी के लिए आवेदन कैसे करे?

यदि आप भी टीटीई की नौकरी करना चाहते है तो उसके लिए आपको indianrailways.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने का भी निर्धारित समय होता है.

रेलवे टीटी की सैलरी कितनी है? Railway TT Ki Salary Kitni Hoti Hai

Railway TT की सैलरी की बात की जाए तो इनकी सैलरी रु 20200 /- + रु 1900 /- ग्रेड पे + DA + HRA + अन्य अलाउंस, टोटल सैलरी 25 ,000 /- प्रतिमाह मिलती है. इसमें कई तरह के भत्ते भी मिलते है इस नौकरी में काफी सैलरी मिल जाती है जिसको हम सम्मानजनक नौकरी कहते है.

रेलवे में टी.टी बनने के लिए योग्ताएं/रेलवे में टीटी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

रेलवे में TT की नौकरी पाने के लिए 12th पास और 50% अंक होना बहुत जरुरी है. उसके पास कोई डिप्लोमा और डिग्री कोर्स किया हुआ होना चाहिए. रेलवे में TT के लिए किसी भी राज्य का छात्र आवेदन कर सकता है.

Best Computer Courses After 12th in Hindi

CA Course Details After 12th In Hindi

लोगों के दोवारा पूछे गय सवाल –

Tt Kaise Bane In Hindi

Tti Kaise Bane?

Train Tt Kaise Bane?

T C, T T E Kaise Bane?

Railway Me Tt Kaise Bane?

Railway Tt Kaise Bane?

Railway Mein Tt Kaise Bane?

TTE Kaise Bane?

Railway me TC kaise bane?

Sharing Is Caring:

1 thought on “रेलवे में सरकारी नौकरी | TC, TT Kaise Bane | योग्यता”

Leave a comment