100% मुफ्त कोर्स | Stock Market Courses Online Free in Hindi

आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की Stock Market Courses Online Free In Hindi, Share Market Course Kaise Kare Free, Share Market Ki Padhai Kaise Kare, Best share Market Course in Hindi शेयर मार्किट का कोर्स कहाँ से करें, स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग कोर्स, शेयर मार्किट चार्ट कैसे समझे, शेयर मार्केट कैसे सीखे आदि.

शेयर मार्किट कोर्सेज में क्या सिखाया जाता है?

यदि आप शेयर मार्किट से अच्छा पैसा कमाना है तो सीखना तो पड़ेगा ही. आप सोचोगे की youtube पर विडियो को देखकर एक्सपर्ट बन सकता हूँ तो यह बिलकुल गलत है. एक बार आप खुद सोचे की शेयर मार्किट कितना बड़ा प्लेटफार्म है जिसको आज तक कोई भी पूरा नहीं सीख पाया है तो आपको लगता है की youtube पर 20 मिनट की विडियो को देख कर stock market को पूरा सीख जाओगे.

भारत में 4,5 प्रतिशत लोग ही शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करते है और दूसरी कंट्री की बात करे तो, उनके घर में प्रतेक व्यक्ति स्टॉक मार्किट में पैसा इन्वेस्ट करते है. आपने लोगो के मुह से सुना होगा की इस मार्किट में पैसा ड़ूब जाता है. Stock Market Courses Online Free In Hindi

हाँ, यह बात सच है लेकिन यदि आप बिना सीखे किसी भी चीज को करेंगे तो नुक्सान तो होगा ही. Example- क्या आप बिना 10th, 12th क्लास की पढ़ाई किये एग्जाम देकर पास हो सकते है. नहीं ! ठीक ऐसे ही किसी भी चीज मे मास्टर बनने के लिए उसके बारे में अधिक से अधिक ज्ञान ले और एक्सपर्ट बने. रही बात शेयर मार्किट की तो इसमें आपको कुछ कोर्सेज के बारे में बताने जा रहा हूँ. आप अच्छे से पढ़िए.

यदि आप मेरे बताये गय कोउर्सेस को पढ़ते है तो जरुर ही आप 6 महिने में अच्छे पैसे कमाने योग्य हो जायेंगे. फिर आपको किसी youtube video को देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. Youtube पर आपको कभी भी पूरी step by step जानकारी नै मिलेगी. इस स्थिति को देखते हुए मैंने आपको इन कोर्सेज के बारे में बता रहा हूँ. Stock Market Courses Online Free In Hindi

यदि आपको शेयर मार्किट कोर्स लेना है और समझ नहीं आ रहा क्या करे किसके कोर्स को खरीदें तो उसके लिए आप मुझसे राये ले सकते है – Watsapp – 9719715044 contact करे

अब मै आपको Stock Market Courses Online Free In Hindi के सभी कोर्सेज के बारे में step by step पूरी जानकारी बताऊंगा. जिन courses के बारे में बताने बाला हूँ उसके बारे में मैंने काफी कुछ रिसर्च की है जैसे की reviews और स्टूडेंट से बात भी की है. यह सभी कोउर्सेस hindi or english दोनों भाषा में उपलब्ध है.

शेयर मार्केट कैसे सीखे- “पूर्ण फंडामेंटल एनालिसिस कोर्स”

इसमें हम “पूर्ण फंडामेंटल एनालिसिस कोर्स” के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे.

Stock Market Courses Online Free In Hindi
फंडामेंटल एनालिसिस कोर्स

इस course के क्या लाभ है?

सबसे ज्यादा जरुरी होता है की अपने बिज़नस की योजना बनाना और फिर उस पर काम करना होता है. इस “पूर्ण फंडामेंटल एनालिसिस कोर्स” के दोवारा कोई भी शिक्षार्थी इस छेत्र में ज्ञान पा सकता है. इसके बाद में वह अच्छे से मुनाफा कमा सकेगा. सबसे जरुरी share को चुनना होता है जिसके बारे में आपको सिखने को मिलेगा. यह course hindi और english language दोनों में उपलब्ध है.

“पूर्ण फंडामेंटल एनालिसिस कोर्स” में क्या सिखने को मिलेगा?

  1. बेसिककांसेप्ट  ऑफ़  डिफरेंट  फाइनेंसियल  इंस्ट्रूमेंट्स
  2. ऑप्शनग्रीक्स
  3. हाउ, व्हाई  एंड  व्हेन  ट्रेड  इन   मार्किट
  4. यूज़ऑफ़  ऑप्शन  कैलकुलेटर्स
  5. डिटेलस्टडी  इन  ऑप्शन्स  ट्रेडिंग  (बेसिक , स्ट्रेटेजीज  एंड  ग्रीक्स  ट्रेडिंग )
  6. डिफरेंटटाइप्स  ऑफ़  ऑप्शन्स  (इंडेक्स , स्टॉक , सी दी  )
  7. फंडामेंटलएनालिसिस
  8. स्ट्रेटेजीजएनालिसिस
  9. टेक्निकलएनालिसिस

Hindi Language में (INROLL) ख़रीदे- पूर्ण फंडामेंटल एनालिसिस कोर्स

ऑप्शन ट्रेडिंग वीडियो कोर्स- (स्टॉक ऑप्शन + निफ़्टी – बैंक निफ़्टी ऑप्शन)

इस “स्टॉक ऑप्शन + निफ़्टी – बैंक निफ़्टी ऑप्शन” के अनेक फायेदे है. इस course को पूरा करने के बाद आप स्टॉक मार्किट में शेयर को खरीदना सिख जायेंगे, कौनसा शेयर अच्छा है यह आसानी से पता कर सकेंगे.

आपको price action strategy के बारे में अच्छी जानकारी होगी. आपको रिटेल ट्रेडर का रिस्क मैनेजमेंट और मनी मैनेजमेंट कितना होना चाहिए. ये भी सिखने को मिलेगा साथ ही इंडिकेटर के बारे में अच्छी जानकरी प्राप्त होगी.

Stock Market Courses Online Free In Hindi
शेयर मार्केट कैसे सीखे

“स्टॉक ऑप्शन + निफ़्टी – बैंक निफ़्टी ऑप्शन” में क्या सिखने को मिलेगा?

  1. टेक्निकल एनालिसिस
  2. फंडामेंटल एनालिसिस
  3. कैंडल पैटर्न्स
  4. कैंडल टाईप्स
  5. कैंडल एनालिसिस
  6. सपोर्ट एंडरेसिस्टनस
  7. ट्रेडिंग युसिंग सपोर्ट एंडरेसिस्टनस
  8. फ़्लैग पैटर्न्स
  9. ट्रेडिंग युसिंग फ़्लैग पैटर्न्स
  10. ट्रेंड एनालिसिस
  11. ट्रायंगल पैटर्न्स
  12. डबल बॉटम पैटर्न्स
  13. ट्रेडिंग युसिंग डबल बॉटम पैटर्न्स
  14. ट्रेडिंग युसिंगट्रायंगल पैटर्न्स
  15. डबल टॉप पैटर्न्स
  16. हेड एंडशोल्डर पैटर्न्स
  17. ट्रेडिंग युसिंग हेड एंडशोल्डर पैटर्न्स
  18. राइजिंगएंड फॉलिंग वेज पैटर्न्स
  19. ट्रेडिंग युसिंग डबल टॉप पैटर्न्स
  20. ट्रेडिंग युसिंग राइजिंग एंडफॉलिंग वेज पैटर्न्स
  21. प्रॉफिटलॉस रेश्यो
  22. स्टोपलॉस ट्रेलिंग
  23. मनी मैनेजमेंट

Hindi Language में (INROLL) ख़रीदेस्टॉक ऑप्शन + निफ़्टी – बैंक निफ़्टी ऑप्शन

टेक्निकल एनालिसिस अब हुआ आसान

इस course के क्या लाभ है?

इन कोर्सेज को करते समय कोई भी समस्या आ रही है तो कोई भी विद्यार्थी के लिए ईमेल सपोर्ट सुविधा या फिर course में डिस्कशन फोरम के जरिये भी मदद ले सकते है. प्लेटफार्म में आप 24 घंटे में किसी भी समय अपना प्रश्न पूछ सकते है इनकी टीम आपको जल्द ही उत्तर देगी.

Stock Market Courses Online Free In Hindi
Stock Market Courses Online Free In Hindi|

Technical Analysis course में क्या सिखाया जायगा?

  1. टेक्निकल एनालिसिस सीखे
  2. ट्रेड के लिए सपोर्ट और रेजिस्टेंस का पता कैसे लगाये
  3. क्लासिकल चार्ट पैटर्न का एनालिसिस कैसे करें
  4. मार्केट ट्रेंड का एनालिसिस कैसे करें
  5. कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ ट्रेड कैसे करें

यह course किन लोगों के लिए?

फ्रेशेर, जो ट्रेड के लिए चार्ट की मदद लेता हो.

रिटेल ट्रेडर्स

नए निवेशक

ब्रोकर और सब-ब्रोकर

इस कोर्सेज से फाइनेंशियल सर्विस प्रोफेशनल्स को भी फायदा मिलेगा, क्योकि इससे उनका और अधिक ज्ञान बढेगा और शेयर की कीमतों को अच्छे से समझ सकेंगे.

Hindi Language में (INROLL) ख़रीदेटेक्निकल एनालिसिस अब हुआ आसान

स्टॉक मार्केट कैंडलस्टिक कोर्स- कैंडलस्टिक विश्लेषण की मूल बातें

इस course का लक्ष्य क्या है?

इस course से आपको जापानीज कैंडलस्टिक और और भी अन्य स्पिनिंग  टॉप, मरुबोजु, डोजी, हैमर, शूटिंग स्टार आदि के बारे में अच्छे समझेंगे.

Stock Market Courses Online Free In Hindi
कैंडलस्टिक विश्लेषण की मूल बातें

 इस course “कैंडलस्टिक विश्लेषण की मूल बातें से क्या फायदा होगा?

एक ट्रेडर/इन्वेस्टर को pattern के बारे में समझना बहुत जरुरी है और उनको यह course करने से काफी लाभ होगा. ट्रेडर को ट्रेड में कामयाब होने में काफी मदद मिलेगी और भीड़ से निकलकर अच्छी पोजीशन बनाने में मदद मिलेगी.  (Share Market Courses Online Free In Hindi)

इस कैंडलस्टिक विश्लेषण की मूल बातें में क्या सिखाया जायगा?

  1. कैंडलस्टिक एनालिसिस
  2. स्पिनिंग टॉप  कैंडलस्टिक
  3. मरुबोजु कैंडलस्टिक
  4. कैंडलस्टिक पैटर्न्स
  5. हैमर कैंडलस्टिक
  6. इनवर्टेड हैमर  एंड  शूटिंग  स्टार  कैंडलस्टिक  पैटर्न
  7. डोजी कैंडलस्टिक  पैटर्न
  8. ट्वीज़र टॉप्स  एंड  बॉटम्स  कैंडलस्टिक  पैटर्न
  9. मॉर्निंग स्टार  कैंडलस्टिक  पैटर्न
  10. इवनिंग स्टार  कैंडलस्टिक  पैटर्न
  11. बुलिश एंगुलफ़िन्ग  कैंडलस्टिक  पैटर्न
  12. बेरिश एंगुलफ़िन्ग  कैंडलस्टिक  पैटर्न
  13. थ्री ब्लैक  क्रोज  कैंडलस्टिक  पैटर्न
  14. थ्री वाइट सोल्डिएर्स  कैंडलस्टिक  पैटर्न
  15. थ्री इनसाइड आप  कैंडलस्टिक  पैटर्न
  16. थ्री इनसाइड डाउन  कैंडलस्टिक  पैटर्न
  17. बुलिश हरामी  कैंडलस्टिक  पैटर्न
  18. बेरिश हरामी  कैंडलस्टिक  पैटर्न
  19. बुलिश किकर  स्ट्रांग  कैंडलस्टिक  पैटर्न
  20. बेरिश किकर  स्ट्रांग  कैंडलस्टिक  पैटर्न
  21. पियरसिंग पैटर्न कैंडलस्टिक  पैटर्न
  22. डार्क क्लाउड   कैंडलस्टिक   पैटर्न  फॉर  इंडियन  स्टॉक्स

Hindi Language में (INROLL) ख़रीदेकैंडलस्टिक विश्लेषण की मूल बातें

35 Powerful Candlestick Pattern PDF in Hindi

Share Market Courses – A2Z of Stock Trading in Hindi

इस course में आपको A2Z of Stock Trading in Hindi के बारे में सिखाया जायगा.

Stock Market Courses Online Free In Hindi
A2Z of Stock Trading in Hindi

इस course का लक्ष्य क्या है?

इस course का मुख्य उद्दश्य है की नय ट्रेडर्स को शेयर मार्किट की नई-नई स्ट्रेटेजी के बारे में थ्योरी और प्रैक्टिकल तरीके से समझाना है. इस course की मदद से नौसीखिए और अनुभवी ट्रेडर्स दोनों को फायदा होगा. इसक मुख्य उद्दश्य शेयर मार्किट के सभी कॉन्सेप्ट्स को अधिक सरल तरीके से उधारण के दोवारा समझाना है.

इस course “A2Z of Stock Trading in Hindi से क्या फायदा होगा?

इन कोर्सेज को करते समय कोई भी समस्या आ रही है तो कोई भी विद्यार्थी के लिए ईमेल सपोर्ट सुविधा या फिर course में डिस्कशन फोरम के जरिये भी मदद ले सकते है. प्लेटफार्म में आप 24 घंटे में किसी भी समय अपना प्रश्न पूछ सकते है इनकी टीम आपको जल्द ही उत्तर देगी. Stock Market Courses Online Free In Hindi

इस A2Z of Stock Trading in Hindi में क्या सिखाया जायगा?

  1. शेयर बाज़ार की मूल बातें सरल भाषा में
  2. इंट्राडे शेयर ट्रेडिंग
  3. स्विंग ट्रेडिंग
  4. ऑप्शन चेन
  5. मनी मैनेजमेंट
  6. ऑप्शन और फ्यूचर्स
  7. टेक्निकल एनालिसिस और
  8. ओपन इंटरेस्ट
  9. स्टॉक मार्केटमें ऑपरेटर की भूमिका

Hindi Language में (INROLL) ख़रीदेA2Z of Stock Trading in Hindi

“कैंडलस्टिक ब्रेकआउट स्ट्रेटेजी”क्या है?

Stock Market Courses Online Free In Hindi- इसमें हम “कैंडलस्टिक ब्रेकआउट स्ट्रेटेजी” के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे.

Stock Market Courses Online Free In Hindi
कैंडलस्टिक ब्रेकआउट स्ट्रेटेजी

कैंडलस्टिक ब्रेकआउट स्ट्रेटेजी के क्या फायदे है?

इस course को जितने लोग सीखेंगे उन investers को candlestick ब्रेकआउट के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. इसमें आपको मार्किट से अलग हटकर पोजीशन बनाने को मिलेगी.

“कैंडलस्टिक ब्रेकआउट स्ट्रेटेजी” में क्या सिखने को मिला?

  1. स्पेशल कैंडलपैटर्न
  2. स्विंग ट्रेडिंग में कैंडल पैटर्न का उपयोग
  3. डे ट्रेडिंग में कैंडल का उपयोग
  4. टारगेट और स्टॉप लोस का निर्णय करना

Hindi Language में (INROLL) ख़रीदेकैंडलस्टिक ब्रेकआउट स्ट्रेटेजी

MUTUAL FUND के लिए ULTIMATE GUIDE

Stock Market Courses Online Free In Hindi
MUTUAL FUND के लिएULTIMATE GUIDE

इस course का क्या उद्देश्य है?

यदि कोई भी इस course को करता है तो उसे mutual found में इन्वेस्ट करने का ज्ञान हो जाता है. लेकिन ऐसे मे आपको पता होना चाहिए की mutual found कितने प्रकार के होते है? और किस तरह से work करते है? कौनसा mutual found अच्छा होता है?

यदि आपको इस mutual fund के बारे में बेसिक नॉलेज है और अधिक एडवांस level की जानकारी प्राप्त करनी है तो आपके लिए यह course बिलकुल सही है. Share Market Courses Online Free In Hindi

MUTUAL FUND के क्या फायदे है?

जो इन्वेस्टर इस course को पूरा कर लेता है तो वह mutual found investment में एक्सपर्ट हो जाएगा. आपको पता भी है क्या आपके लिए mutual found में इन्वेस्ट करना सही है या नहीं? और किस तरह के mutual found में इन्वेस्ट करे?

Mutual Fund” में क्या सिखने को मिला?

  1. Mutual Funds कैसे काम करते हैं?
  2. Mutual Funds के प्रकार
  3. Open-ended और Closed-ended funds क्या हैं?
  4. योजना के जानकारी दस्तावेज़ को समझना
  5. Debt Funds के प्रकार
  6. Mutual Funds कैसे Select करें
  7. Investment Strategies के बारे में सीखिये
  8. Large Cap Mutual Fund Schemes को समझें
  9. Mutual Fund Investment कैसे करें

Hindi Language में (INROLL) ख़रीदेMutual Fund

“सीखे अच्छे शेयर चुनना” क्या है?

हम इस course में शेयर को चुनना जानेंगे की किस तरह से हमें शेयर को चुनना चाहिए.

Stock Market Courses Online Free In Hindi
सीखे अच्छे शेयर चुनना

इस course के क्या फायदे है?

शेयर मार्किट में लोगो को शेयर खोजना नहीं आता की की किस कंपनी के शेयर को खरीदें. जब भी आप इस course को पूरा कर लेते है तो आपको अच्छे शेयर चुनने में कोई समस्या नहीं होगी.

इसमें क्या सिखने को मिलेगा?

Course में, आप इस course में शेयर को चुनना सीखेंगे, सेक्टरों की वैरायटी, फण्डामेंटल एनालिसिस, फाइनेंसियल स्टेटमेंट का analysis कैसे करें, management analysis company analysis आदि. Share Market Courses Online Free In Hindi

Hindi Language में (INROLL) ख़रीदेसीखे अच्छे शेयर चुनना

“टेक्निकल ट्रेडर प्रोग्राम” course क्या है?

इस course का उद्द्स्य क्या है?

जो इस course को सीखेगा उसे शेयर मार्किट में price के बारे में समझेगा, ये जान सकता है की शेयर किस समय खरीदें. क्या price टारगेट और स्टॉपलोस कहा लगाना होगा. इस course में आपको स्टॉक को चुनना भी सिखाया गया है. Stock Market Courses Online Free In Hindi

 Stock Market Courses Online Free In Hindi
टेक्निकल ट्रेडर प्रोग्राम, Stock Market Courses Online Free In Hindi

इस course के क्या फायदे है?

  1. इस course करने के बाद शेयर को चुनना सीख जायेंगे.
  2. ट्रेंड को देखना समझना आ जायगा.
  3. स्टॉक को चुनना आ जायगा.
  4. फाइबोनैचि रिट्रेसमेंटको किस तरह से लगाना होता है
  5. फाइबोनैचिएक्सटेंशन को किस तरह से लगाना होता है.
  6. प्राइस एक्शन की बेहतरीन strategy के बारे में सीख जाओगे.
  7. रिटेल ट्रेडर का मनी मैनेजमेंट और रिस्क मैनेजमेंट कितना होना चाहिए.
  8. ट्रेंड लाइन,  चैनल्स और पिचफर्क आदि को अच्छे से समझने लगोगे.

इसमें क्या सिखने को मिलेगा?

  1. कैंडल एनालिसिस
  2. एंड्रयू पिचफर्क
  3. ट्रेंड फंड करना
  4. कैंडल पैटर्न्स
  5. फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट
  6. फाइबोनैचि एक्सटेंशन
  7. पैराबोलिक सार
  8. पावर कैंडल एनालिसिस
  9. वॉल्यूम एनालिसिस
  10. स्टॉक सिलेक्शन प्रोसेस
  11. रेंको पैटर्न
  12. हेकिनाशी चार्ट पैटर्न

Hindi Language में (INROLL) ख़रीदेटेक्निकल ट्रेडर प्रोग्राम

Stock Market Courses Online Free In Hindi- टेक्निकल ट्रेडिंग अब हुआ आसान

course के बारे में –

यह course को काफी काफी बेहतर तरीके से बनाया गया है इससे आप ट्रेडिंग करने में मजबूत हो सकेंगे. इसमें आप मनी, रिस्क मैनेजमेंट, स्ट्रेटेजीज और टेक्निक्स पर ध्यान देने बाला course है. इसके अलावा कोर्स में ट्रेडिंग रणनीति, ट्रेडिंग पैटर्न, ट्रेडिंग साइकोलॉजी और पैसा कमाना सीखेगा. कोर्स में आपको थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल ज्ञान दोनों का मिश्रण है.

इस course के क्या लाभ है?

इन कोर्सेज को करते समय कोई भी समस्या आ रही है तो कोई भी विद्यार्थी के लिए ईमेल सपोर्ट सुविधा या फिर course में डिस्कशन फोरम के जरिये भी मदद ले सकते है. प्लेटफार्म में आप 24 घंटे में किसी भी समय अपना प्रश्न पूछ सकते है इनकी टीम आपको जल्द ही उत्तर देगी. Stock Market Courses Online Free In Hindi

Technical Trading course में क्या सिखाया जायगा?

  • मार्किट एनालिसिस कैसे करे
  • मार्किट से पैसा कमाने की कुंजी क्या है
  • ट्रेडिंग रणनीति, ट्रेडिंग पैटर्न
  • ट्रेडिंग साइकोलॉजी
  • टेक्निकल एनालिसिस गैप थ्योरी
  • इंडीकेटर्स और ऑसीलेटर्स के बारे में पूरी जानकारी

Hindi Language में (INROLL) ख़रीदे- टेक्निकल ट्रेडिंग अब हुआ आसान

TOP METHODS FOR INTRADAY STOCK SELECTION in Hindi

कोर्स के बारे में

दोस्तों, आपको इस course में intraday में stock selection के बारे में top methods दिए जायेंगे. जब आप इन methods को बेहतर तरीके से सिख जायंगे तो स्टॉक मार्किट से अच्छा पैसा बना सकते है. इसमें 3 top methods है जो खास तौर पर स्विंग ट्रेडिंग और इंटराडे के लिए बनाया गया है.

इस course में क्या सिखाया जाता है?

  1. इस course में आपको intraday में stock selection के बारे में top methods दिए जायेंगे.
  2. सिखाए गय इन methods से एक बेहतर ट्रेड ले सकते है.
  3. इतना ही नहीं आपको methods के साथ-साथ बैकटेस्ट डाटा दिया मिलेगा.
  4. आपको स्टॉक ट्रेडिंग करने से पहले स्टॉक को चुनने के बारे में समझाया जायगा.

इस course “TOP METHODS FOR INTRADAY STOCK SELECTION ” से क्या फायदा होगा?

  • INTRADAY STOCK SELECTION
  • बैकटेस्ट डाटा

इस “TOP METHODS FOR INTRADAY STOCK SELECTION  में क्या सिखाया जायगा?

इसमें आपको काफी कुछ सिखने को मिलेगा.

  • इंट्राडे ट्रेडर्स
  • स्विंग ट्रेडर्स
  • इन्वेस्टर्स

Hindi Language में (INROLL) ख़रीदे-

 

Share Market Course in Hindi PDF, Share Market – a to z pdf Free download in Hindi

Sharing Is Caring:

Leave a comment