SSL सर्टिफिकेट क्या करता है | SSL Certificate Kya Hota Hai

SSL Certificate क्या होता है इसके बारे में पूरी जानकारी —

हेल्लो दोस्तों आज हम ssl certificate क्या होता है पूरी जानकरी प्राप्त होगी. how ssl certificate work in hindi, Free SSL Certificate Hindi इन सभी को step by step समझेंगे. पिछली पोस्ट में बताया की वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करें? अब जानेंगे की SSL Certificate kya hota hai और how ssl certificate work in hindi.

आज के समय में ऑनलाइन मार्किट बहुत ज्यादा बढ़ गया है ज्यादातर सभी चीजे ऑनलाइन मिल जाती है आप जब भी कोई ऑनलाइन चीजे खरीदते है Bill Payment, Tiket Booking ऐसे बहुत से काम होते है जिनके लिए हमको अपनी जरुरी Details देनी पड़ती है जैसे की – अपना नाम, बैंक जानकारी, फोन नंबर, ईमेल आदि क्या आप जानते है की यह Details Secure रहती है.

Website Loading speed कैसे बढ़ाये

जो भी वेबसाइट के Owner होते हैं वो आपके Data को (Secure) सुरक्षित रखते है. लेकिन कभी-कभी Hackers आपके डाटा को चुरा भी लेते है तो आपको इस स्थति में इस परेशानी से बचने का लिए सभी वेबसाइट Owner अपनी वेबसाइट पर Protocol का उपयोग करते है. Protocol जिसे हम SSL के नाम से जानते है SSL वेबसाइट पर Third Party से हमारी महत्वपूर्ण (Informetion) को सिक्योरिटी  देता है.

तो क्या आप भी SSL Certificate Kaise Kharidte Hai के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो ध्यान से यह पोस्ट पढ़े और इसे आपनी ब्लॉग्गिंग या बिज़नेस वेबसाइट के लिए इसे जरुर खरीदें.  इसी पोस्ट में आपको सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे.

SSL Certificate क्या होता है – SSL Certificate Kya Hota Hai?

यह SSL Certificate एक Encryption Protocol है इसका उपयोग बहुत सी वेबसाइटस के द्वारा किया जा रहा है. Protocol Website और Internet Browser यह दोनों एक साथ Secure संपर्क न्योछावर करता है.  इसका काम यह है की जो भी इन्टरनेट उपयोग करने वाले है उनके Private Data को अन्य दूसरी वेबसाइटस अदला-बदली को Security Provide करता है.

आज के समय में सभी Online Business करने वाले इस SSL Protocol का उपयोग में ले रहे है जैसे की वो Customers और उनके द्वारा किये गये किसी भी Online Transaction को Secure कर सके.

अब आपके दिमाग में चल रहा होगा की हमें पता की चलेगा की किसी भी वेबसाइट पर SSL Certificate का Protocol लगा है और यह कहाँ और कैसा दिखता है आपने देखा होगा की किसी भी वेबसाइट के URL के सुरु में  ही “Http:” होती है और कुछ तो ‘Https:” से. लेकिन यह “S” आपको उन्ही Websites पर दिखती है जहाँ पर User के सभी Private Data को Secure (सुरक्षित) रखा जाता है.

इसकी एक और पहचान है ((जैसे www.technicalarun.com) इसके साथ में एक छोटा सा बंद ताला हमेशा दिखता है) इस “S” का मतलब होता है की उन सभी वेबसाइट पर आपका Connection सुरक्षित है और जब भी आप अपना कोई भी Data देंगे तो वह सुरक्षित रहेगा. “S” को इस तरह से ताकत देने वाली Technology को SSL Cerificate ही कहा जाता है. (SSL Certificate Kya Hota Hai?)

With SSL: https://technicalarun.com

Without SSL: http://technicalarun.com

SSL का fullform है – Secure Sockets Layer.

SSL काम कैसे करता है- Cerificate Kaam Kaise Karta Hai?

अब आप अच्छे से जान चुके होंगे की SSL Certificate Kya hota Hai (क्या होता है)? अब जानते है की ssl cerificate kaam kaise karta hai? Secure Sockets Layer यह दो प्रकार के Key का उपयोग करते है एक Public key और दूसरा है Private key. यह दोनों keys एकजुट होकर सुरक्षित संपर्क बनाते हैं तभी हम इसके जरिये अपना data सुरक्षित तरीके से दूसरों को share करते है.

जब हम लोग किसी भी चीज के बारे में जानना चाहते है या फिर कुछ भी खरीदना चाहते है तो उसके बाद में हमें अपने web browser में किसी भी वेबसाईट का नाम लिखते है. ठीक उसके बाद Web Browser Website के सर्वर से कनेक्ट होता है और वो वह SSL protocol का उपयोग कर रहा होता है. फिर User उसी वेबसाइट सर्वर को Request करता है की user के दवारा Search की गई जानकारी उसे Provide कराये.

User के दवारा Request भेजने के बाद Web सर्वर SSL Certificate की सहायता से Public Key Webserver को भेजता है फिर उसके बाद user उसी certificate को chack करने के बाद ही फ़ैसला लेते है की हम उस वेबसाइट के साथ अपना Private Data को देना है या नही. अगर आप अपने Private Data को देने का फैसला लेते है तभी फिर वो वेबसाइट के सर्वर को Encrypt Message भेजते है.

उसके बाद web server उसी encrypt message को decrypt करता है फिर उसके वह Browser को एक Acknowledgment  भेजा करता है  की users के साथ में ही SSL encryption शुरू करें उसके में यूजर का Private Data उसी ब्राउज़र और website server के बीच में अदला बदली पूरे सुरक्षित तरीके से होती है जिस पर हमें पूरा भरोसा रहता है.

SSL कितने प्रकार के होते है- SSL Kitne Prakar ke Hote Hai

SSL Certificate बहुत से प्रकार के होते है जो अन्य वेबसाइट के लिए अलग-अलग होते है. इनमे कुछ सस्ते तो कुछ महंगे भी होते है. अब उन्ही के बारे में जान लेते है.

  1. Wildcard SSL Certificate

इस Wildcard SSL Certificate के सहायता से अपने domain और sub-domain को सुरक्षा दे सकते है. आपको यहाँ पर डोमेन और organization validation भी मिलता है.

  1. Multi-Domain (SAN) SSL Certificate 

इस Multi-Domain SSL Certificate की सहायता से आप 250 domains को ही सुक्षित रख पाएँगे. आपको यहं पर Organization Validation, Domain Validation और Extended Validation भी मिलता है.

  1. EV SSL Certificate

यह EV SSL Cerificate किसी भी business के लिए बनाया गया है जो  की web browser के address bar को ग्रीन करता है साथ में आपका business नाम भी दिखता है. यह एक highly recognized और encrypted SSL certificate है.

  1. Domain validated SSL

इस Domain validated SSL का उपयोग छोटे-मोटे ब्लॉगर अपनी वेबसाइट को secure रखने के लिए करते है यह medium लेवल के लिए ही सुरक्षा दे पाता है.

  1. Organization Validation SSL

इस Organization Validation SSL इसकी सहायता से ऑनलाइन business को verify और अच्छी सुरक्षा देने  के लिए उपयोग किया जाता है. इससे customer को यह पता चलता है की हम एक सुक्षित और verified  वेबसाइट पर आये हुए हैं.

  1. Code Signing Certificate

इस Code Signing Certificate  की सहायता से आप अपने सॉफ्टवेयर के कोड को सुरक्षित रख सकते है और इसके साथ में यह आपके files और application को भी सुरक्षा देता है.

  1. Multi Domain Wildcard SSL Certificate

इस Multi Domain Wildcard SSL Certificate आप इसकी सहायता से आप एक साथ बहुत सारे domains और उनके सारे sub-domains को भी secure कर सकते है चाहे तो आप इसका उपयोग कर सकते है. यह 250 domains और इनके सभी sub-domains को सुरखा देने की काबिलियत रखता है.

SSL कहाँ से खरीदें? (SSL Kha Se Kharide)

अभी तक अपने सिखा की (ssl cerificate kaam kaise karta hai) लेकिन अब जानेगे की SSL kha Khariden? ऐसी बहुत सी प्रसिद्ध कंपनियां है जो Secure Sockets Layer Certificate की सेवा प्रदान करती है उन प्रसिद्ध कंपनियों के नाम कुछ इस तरह से है- GoDaddy, BigRock, HostGator etc. हम जब भी अपने वेबसाइट के लिए इन कंपनियों से होस्टिंग खरीदतें है यह साथ-साथ SSL Certificate की सेवा भी प्रदान करती हैं इसके लिए हमें इसका जितना भी सर्विस चार्ज होता है.

वो हमें भरना होगा तभी हम अपनी वेबसाइट को अच्छे से सुरक्षित रख पाएँगे. लेकिन कुछ ऐसी भी कंपनियां है जो SSL certificate का सर्विस बिल्कल मुफ्त में ही प्रदान करती है. इनके नाम कुछ इस तरह है Encrypt ये Internet Research Group जो एक प्रोजेक्ट है यह लोगों को बिलकुल फ्री में SSL certificate सेवा प्रदान करते है.

HTTPS Certificate कैसे ख़रीदे? “SSL Cerificate Kaise Kharidte Hai”

अगर आप ssl खरीदना चाहते है तो पहले आपको फ़ैसला लेना होगा की अपने आप SSL Installation कर सकते हो या नहीं? आपको लगता है की में http को  https Redirect Installation आराम से कर सकता हूँ. तो आप दिए गय तरीके से आराम से खरीद सकते है. मान लीजिये की आपको HTTPS Installation करने मे कोई समस्या आती है तो फिर आपको अपनी वेबसाइट पर नुकसान भी उठाना पड सकता है.

अगर आपको लगता है की में यह समस्या नहीं लेना चाहता हूँ और SSL Installation के चक्कर मे ही नही पड़ना चाहता हूँ.  इसका एक और तरीका है आप अपनी Active Hosting Provider से बहुत आसानी से खरीद सकते है इसमें आपको Tax और SSL Installation Charge को भी चुकाना पड़ेगा और जिसकी कीमत 1800/– रुपये तक Positive DV के लिए होगी.

Step by Step –  SSL Cerificate Kaise Kharidte Hai

Step 1

  • आपको सबसे पहले दिए गय इस URL को कॉपी करके अपने वेब ब्राउज़र में डाल कर Enter Key पर प्रेस करें या फिर इस https://comodosslstore.com/in/अपने web browser में खोलें.

ssl cerificate kaise kharidte hai

  • आपको निचे दिखाई गई फोटो की तरह Comodo SSL Certificates Store खुल जाएगी इसके बाद आपको bloging websites के लिए DV HTTPS Certificate खरीदना ही चाहते हो तो Positive S.S.L. भी खरीद सकते हो. इसके बाद सामने दिए Add To Cart पर क्लिक कर दीजिये.

Step 2.

  • ADD To Cart पर क्लिक करते ही कुछ इस तरह से एक पॉपअप विंडो खुल जायेगी.
  • आप जितने भी साल से लिए SSL Certificate खरीदना चाहते हो तो आप वह आप्शन चुन लीजिये.
  • दिए गय इस तरीके से पॉइंट्स को टिक कर लीजिये.

ADD TO CART वाले बटन पर क्लिक कर लीजिये.

इसके बाद में आपसे payment करने के लिए पूछा जायेगा इसमें सिर्फ आप दो तरीको से ही पमेंट कर सकते हो 1- क्रेडिट कार्ड और 2- Paypal से भी कर सकते हो.

Step3.

  • अगर आप Paypal से ही पेमेंट करना चाहते है तो आपको दी गई इस पिक्चर की तरह ही Billing Address की जानकारी भरनी होगी.
  • Paypal बटन पर क्लिक कर लीजिये.
  • Next बटन पर क्लिक कर लीजिये.

ssl cerificate kaise kharidte hai

  • Paypal ID और Password को भर लीजिये.

Congratulation..! इसी प्रकार से अप Premium SSL को आसानी से खरीद सकते है.

अपने हमारे दवारा इस लेख में जाना है की SSL क्या होता है, how ssl certificate work in hindi, और कहाँ से खरीदें? अगर आपको SSL certificate से संबधित कुछ और भी जानकारी चाहिए, तो आप निचे comment कर सकते है.

Updraftplus Se WordPress Website का बैकअप कैसे लें 

हिंदी में जानकारी | How to Install WordPress on SiteGround

क्या SSL सर्टिफिकेट से हमारी वेबसाइट सुरक्षित है?

हाँ, यदि आप अपनी वेबसाइट में SSL का उपयोग करते है तो ऐसे में आपकी वेबसाइट काफी सुरक्षित रहगी.

SSL सर्टिफिकेट कैसे खरीदते है?

SSL Certificate कैसे खरीदें- SSL Certificate खरीदने ने लिए आपको ssl provide कंपनी से खरीदना होगा. Hostinger, Godaddy

Sharing Is Caring:

Leave a comment