SSC Gd क्या है पूरी जानकारी 2023 | सैलरी में हुई बढ़ोतरी

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की SSC GD का मतलब क्या होता है, जीडी की सैलरी कितनी है, एसएससी जीडी की योग्यता क्या होती है, Ssc Gd Kya Hai, Ssc Gd Me Kya Hai Poori Jankari, Ssc Gd Conteble Kya Hota Hai. यदि आप इस लेख को पूरा पढ़ते है तो इससे सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

एसएससी जीडी कांस्टेबल योग्यता 

Ssc Gd Kya Hai- GD कॉन्स्टेबल (बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसएफ, एसएसबी, एनआईए और राइफलमैन) आदि में में आवेदन करने के लिए छात्र को 12th क्लास तक पास होना बहुत जरुरी है.

SSC GD का मतलब क्या होता है 

Ssc Gd Kya Hai- यदि हम SSC GD की फुल फॉर्म की बात करे तो इसकी फुल फॉर्म Staff Selection Commission General Duty है. इसमें आवेदन करने के लिए 12th पास होना बहुत जरुरी है इसका आयोजन स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ssc के दोवारा होता है.

10,12th,B.A करने के साथ-साथ घर बैठे 

एसएससी जीडी कांस्टेबल का काम क्या होता है?

Ssc Gd Kya Hai – एसएससी जीडी कांस्टेबल पोस्टों की रक्षा करते है. वह अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों का मुकाबला करते है, साथ में काम करने बाले कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करते है.

Ssc Gd कांस्टेबल क्या होता है ?

Ssc Gd Kya H – Ssc Gd Constable के लिए छात्र की उम्र 18 से 23 के बिच में होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों में होने बाले छत्रों को उम्र में कुछ छुट मिल जाती है. इस तरह से OBC में 3 साल मतलब की 26 साल, SC/ST के लिए 5 साल छुट मतलब की 28 साल की उम्र में SC/ST बाले Ssc Gd Conteble में आवेदन कर सकते है.

SSC जीडी की सैलरी कितनी है | SSC Gd Kya Hai Puri Jankari 

SSC GD कांस्टेबल की सैलरी में मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता, महंगाई भत्ते आदि इसमें कई भत्ते शामिल होते हैं. SSC GD कांस्टेबल की सैलरी 2023-2024 में 21700 रुपये है.

आय मदवेतन
एसएससी जीडी सैलरी (SSC GD Salary)21,700 रुपये
यात्रा भत्ता (Transport Allowance)1224 रुपये
 
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)434 रुपये
कुल आमदनी (Total Earnings)

हाउस रेंट भत्ता (House Rent Allowance)

Rs. 25,896

 

2538

शुद्ध आमदनी (Net Earnings)    23,527

SSC GD CONSTABLE के लिय Departments :

  • Border Security Force (BSF)
  • Central Reserve Police Force (CRPF)
  • Central Industrial Security Force (CISF)
  • Indo-Tibetan Border Police (ITBP)
  • National Investigation Agency (NIA)
  • Sashastra Seema Bal
  • Secretariat Security Force (SSF)
  • Rifleman GD in Assam Rifles

एसएससी जीडी कांस्टेबल का काम क्या होता है?

Ssc Gd Kya Hota Hai- एसएससी जीडी कांस्टेबल पोस्टों की रक्षा करते है. वह अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों का मुकाबला करते है, साथ में काम करने बाले कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करते है(1)

एसएससी जीडी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए

SSC GD भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग हाइट होती है. जिन कैटेगरी वालों को छूट मिलती है OBC और SC वालों को 170cms height निर्धारित की है. ST केटेगरी के उम्मीदवार को कम से कम 165cm height निर्धारित की है. ST वालों को कुछ ज्यादा ही छूट मिलती है.

इन्हें भी पढ़े –

MBA में 3- 4 लाख सैलरी| नौकरी| योग्यता

IPS Officer कैसे बने

12th math के छात्र के लिए सरकारी नौकरी 

सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें

12वीं के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते हैं

लोगों के दोवारा पूछे गय सवाल –

Ssc Gd Constable के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

SSC Gd कांस्टेबल के लिए 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

ssc gd फिजिकल टेस्ट क्या है

एसटी वर्ग के लोगो के लिए 165 सेमी लम्बाई होनी चाहिए. यदि महिलाओं की लम्बाई की बात करे तो 157 सेमी होनी चाहिए. दौड़ में पुरुषों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर और महिलाओं को 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ को पूरा करना होता है.

Sharing Is Caring:

1 thought on “SSC Gd क्या है पूरी जानकारी 2023 | सैलरी में हुई बढ़ोतरी”

Leave a comment