SIP से 500 से 5 लाख कमाए | सिप इन्वेस्टमेंट बेस्ट प्लान इन हिंदी

आज के इस लेख में हमने आपको Sip Investment Best Plan In Hindi, सिप इन्वेस्टमेंट बेस्ट प्लान इन हिंदी के बारे में बताया है. यदि आप इस लेख को पूरा पढ़ते है तो आप भी SIP से अच्छा मुनाफा कमा सकते है. इसमें आप एक छोटी राशी से लेकर बड़ी राशी तक प्रतेक महीने निवेश कर सकते है.

यदि अप शेयर मार्किट में ज्यादा सीखना या जोखिम लेने से डरते है तो यह Systematic Investment Plan आपके लिए बेहतर है क्योकि इसमें ख़ास जोखिम नहीं होता है. जैसा की आपने देखा है की स्टॉक मार्किट में अधिक पैसा लगाकर ही पैसा कमाया जाता है.

म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करे

लोग शेयर मार्किट से करोड़पति कैसे बनते है?

शेयर मार्किट से करोड़पति बनने के 2 तरीके होते है जिनका इस्तमाल अमीर लोग करते है. वह 2 तरीके है – Investing और Trading है. ट्रेडिंग तो प्रतेक दिन कोई नहीं करता है क्योकि इसमें फायदे के साथ-साथ नुक्सान भी काफी बड़ा हो जाता है. ट्रेडिंग में 5 ट्रेड में 2-3 ही profit बुक करेंगी और 1-2 में loss बुक हो सकता है.

मान लीजिये, की इन्वेस्टिंग में आपने किसी स्टॉक में 5000 निवेश किये. अब उस निवेश राशी पर होने बाले फायदे का इंतजार करेंगे और शायद अच्छी रिसर्च ना होने पर नुक्सान भी हो सकता है. इस तरह से तो आप अमीर नहीं हो सकते है.

लोग अमीर (SIP) Systematic Investment Plan से होते है. यहा पर लोग करोड़ों रूपए कमाते है. वह अपनी कैपिटल के हिसाब से महीने का निवेश करते है जिससे वह 10,20,30,40 वर्ष में करोड़ों रूपए कमाते है. अब Sip Investment Best Plan In Hindi के बारे में और समझेंगे.

SIP फुल फॉर्म क्या है हिंदी और इंग्लिश

SIP की इंग्लिश में फुल फॉर्म “Systematic Investment Plan” और हिंदी में व्यवस्थित निवेश योजना” है.

सिप इन्वेस्टमेंट बेस्ट प्लान इन हिंदी क्या है?
यह Systematic Investment Plan है जो mutual fund में निवेश करने का एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे आपके द्वारा चुनी गई निश्चित राशी को रेगुलर प्रतेक महीने निश्चित समय तक के लिए निवेश किये जाते है.

निवेश करने का यह सबसे बेहतर तरीका है जिसमे कोई भी नया निवेशक प्रतेक महीने 500, 1000, 5000, 10000 आदि अपने हिसाब से कोई भी एक राशी को चुनकर निवेश करना शुरू कर सकता है. एक बात का ध्यान रखना होता है इसमें आपको लम्बी अवधि जैसे 10 वर्ष, 20 वर्ष, 30 वर्ष, 50 वर्ष, 100 वर्ष आदि में से किसी को भी चुन सकते है. जितनी लम्बी अवधि होगी उतना ही अधिक return मिलेगा.

इसमें आपको ज्यादा वित्तीय समस्या का सामना नहीं करना होता है. इसमें कोई ख़ास जोखिम भी नहीं होता है ये काफी सुरक्षित है. इसमें कोई भी middle class व्यक्ति कुछ पैसे महीने का निवेश कर सकता है.

पेनी शेयर लिस्ट today 

Example

सिप इन्वेस्टमेंट बेस्ट प्लान इन हिंदी
सिप इन्वेस्टमेंट बेस्ट प्लान इन हिंदी

मान लीजिये एक व्यक्ति महीने का 12000 रूपए कमाता है
वह 12000 रूपए से अपना घर बनाना, बेटी की शादी करना आदि करने को सोचता है जो बिलकुल संभव नहीं है.

यदि वह 12000 रूपए में से महीने का 2 हजार भी SIP में निवेश करे तो क्या होगा..

Monthly Investment – 2000

Expected return rate – 12%

Time Period – 10 Year

Invested Amount – 2,40,000

Return – 2,24,678

Total Value – 4,64,678

आपके इसमें 10 वर्ष तक प्रतेक महीने 2000 रूपए का निवेश करने पर 12% return के हिसाब से आपको 10 वर्ष बाद 4,64,678 रूपए मिलेंगे. यह तो सिर्फ 12% return पर इतना मिला है और यदि 20% return मिलता तो आपके पास 7,84,869 रूपए मिलेंगे.

यदि आप 20 वर्ष के लिए 15% return के हिसाब से देखे तो आपको 32,09,974 रूपए हो जायेंगे.

सिप इन्वेस्टमेंट बेस्ट प्लान इन हिंदी

यदि आप नय है तो निचे दिए गय कुछ funds के नाम है जिनमे थोड़ा अपनी तरफ से रिसर्च करके अपना पैसा निवेश कर सकते है.

  • Axis Flexicap Fund
  • HDFC Flexi Cap Fund
  • Nav Flexi Cap Fund

SIP में आपको निश्चित राशि को प्रतेक महीने जमा करना होता है और जैसे ही आपकी चुनी गई अवधि पूरी हो जाती है तो आप अपना पैसा निकाल सकते है. SIP में SIP Flexi Cap है जिसमे आप निवेश कर सकते है.

गूगल के शेयर कैसे खरीदें 

SIP के फायदे क्या है

SIP में निवेश करने के कुछ फायदे है –

  • SIP में कम से कम 500 रूपए से भी निवेश करना सुरु कर सकते है. 
  • SIP से आपको Flexibility मिलती है, आप इससे अपनी अधूरी राशी भी निकाल सकते है और इसके अलावा निवेश मात्रा को कम और ज्यादा भी कर सकते है.
  • Fixed Deposits और Recurring Deposits से SIP return देने में काफी बेहतर है.
  • जो आप लम्बी अवधि के लिए एक निश्चित राशी चुनते है यदि उसकी जगह अधिक राशी निवेश की जाये तो उससे अधिक return मिलेगा.
  • Systematic Investment Plan में निवेश करना काफी आसान और सुविधाजनक है. 
  • आपको इसमें केवल एक बार प्लान को चुनना होता है    
  • SIP में जोखिम काफी कम होता है. सिप इन्वेस्टमेंट बेस्ट प्लान इन हिंदी

SIP के नुकसान क्या है

SIP के फायदे और नुक्सान दोनों होते है –

  • Systematic Investment Plan सभी के लिए सही नहीं है इसे वह कर सकता है जिसके पास कोई दूसरा इनकम सोर्स है, क्योकि SIP में प्रतेक महीने निश्चित राशी देनी होती है.
  • SIP में को लम्बे समय में अधिक return देने के लिए जाना जाता है. यदि कोई निवेशक कम अवधि के लिए निवेश करेगा तो उसे अच्छा return नहीं मिलेगा.

SIP में रिस्क क्या है | Sip Investment Best Plan In Hindi

SIP में कुछ रिस्क भी होता जिसके बारे में आपको जानना जरुरी है. 

  • यदि SIP में कम अवधि के लिए निवेश करोगे तो अच्छा return नहीं मिलेगा.
  • SIP में हमेशा लम्बे समय के लिए निवेश करने के लिए बोला जाता है.
  • SIP में जो भी return मिलता है वह मार्किट की स्थति पर निर्भर करता है.
टाटा के शेयर कैसे खरीदें

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको Sip Investment Best Plan In Hindi, सिप इन्वेस्टमेंट बेस्ट प्लान इन हिंदी आदि के बारे में बताया है. यदि आपको इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

Sharing Is Caring:

Leave a comment