शेयर बाजार में लाभ के टोटके | ध्यान में रखने योग्य बाते

आज के इस लेख में हम आपको शेयर बाजार में लाभ के टोटके (share bazar ke labh ke totke) के बारे में बताया है. हम उन सभी चीजों के बारे में चर्चा करेंगे जो एक नौसीखिए को समझना बहुत जरुरी है. एक नौसीखिए के लिए बेसिक चीजे समझान बहुत जरुरी होता है.

यदि किसी निवेशक को बेसिक चीजों के बारे में ही पता नहीं होगा तो वह शेयर मार्किट में कभी भी मुनाफा नहीं बना सकेगा. ज्यादातर नय निवेशक ज्यादा पैसे कमाने के लालच मे अपना सारा पैसा किसी स्टॉक या ट्रेडिंग में लगा देते है जिससे उनको अधिक नुक्सान का सामना करना होता है और फिर यही लोग शेयर मार्किट को बदनाम कर देते है.

इस तरह के लोग शेयर मार्किट को एक जुआ का नाम दे देते है. यह तो आप भी जानते है की यदि बिना सीखे किसी बिज़नस में पैसा निवेश करेंगे तो नुक्सान तो होगा ही. शेयर मार्किट भी एक बिज़नस है लेकिन लोग इसे जुआ समझते है.

शेयर बाजार में लाभ के टोटके

शेयर बाजार में लाभ के टोटके निम्नलिखित हैं लेकिन ये 100 प्रतिशत ठीक होते है, लेकिन ध्यान दें कि शेयर बाजार बहुत ही विपरीत स्थितियों में बदल सकता है, और निवेश करने से पहले सबसे अधिक जानकारी और सलाह का सहारा लेना हमेशा अच्छा होता है:

  1. शेयर मार्केट की रिसर्च: एक इन्वेस्टर/ट्रेडर को सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे में गहरी रिसर्च करें, उन कंपनियों की वित्तीय स्थिति, उत्पादों और सेवाओं के बारे में जाने.
  2. निवेश का लक्ष्य तय करें: आपके ज्ञात होना चाहिए की आप जो निवेश कर रह है उसका उद्देश्य और कितनी अवधि के लिए है स्पष्ट रूप से तय करें. ज्यादा लाभ कमाना है तो अधिक अवधि के लिए निवेश करना होगा.
  3. डीमेट खाता: शेयर को खरीदने व बेचने के लिए एक डीमेट खाता खोले.
  4. वित्तीय समझदारी: निवेश करने से पहले आपको अपनी वित्तीय स्थिति को जानना अवश्यक है की और कितना पैसा निवेश कर सकते हैं, जिन पैसो की आपको जरूरत ना पढ़े.
  5. Fundamental  और technical Analysis: टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस की मदद से आप अच्छे से स्टॉक के बारे में जान सकते है.
  6. Stop Loss – स्टॉप लोस लगाने से आपको काफी फायदा होता है, भविष्य में होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है.
  7. पोर्टफोलियो डिवर्सिफिकेशन: अपने पोर्टफोलियो को डिवर्सिफाइ करें, मतलब की आप कई कंपनी के शेयर खरीदें, जिससे आपको नुक्सान कम हो सके. इससे २ फायदे है –

अगर आपने किसी 1 कंपनी में सभी पैसा निवेश किया, और वह किसी कारण से उस स्टॉक की कीमत गिरी तो आपको अधिक नुक्सान होगा.

अगर आपने १ कंपनी में निवेश ना करके 5 कंपनियो में निवेश किया तो, ऐसे में 2 कंपनी के स्टॉक की कीमत गिर जाने से आपको अधिक नुक्सान नहीं होगा, क्योकि आपके पास अभी भी 3 कंपनियां फायदे में होंगी.

share bazar ke labh ke totke
शेयर बाजार में लाभ के टोटके

Share Market Fundamental Analysis की महत्वपूर्ण चीजे 

जब भी आप पैसा निवेश करेंगे तो सबसे पहले fundamental analysis और technical analysis को देखना होता है. लेकिन हम fundamental analysis को समझेंगे. fundamental analysis का मतलब क्या होता है? इसमें हमें किन चीजों को देखना और समझना होता है.

जो चीज हम खरीदने वाले है वह चीज हमें सस्ते में मिल रही है या महंगे में मिल रही है. वारेन बफ़ेट बोलते है की आप वैल्यू इन्वेस्ट करें. वैल्यू इन्वेस्टिंग का मतलब होता है की मैं जो भी स्टॉक खरीद रहा हूँ उस स्टॉक intrinsic value से ऊपर खरीद रहा हूँ या फिर निचे खरीद रहा हूँ.

इसमें price वह है जो आप देते है और value जो आपको स्टॉक खरीदने पर मिलती है. Current price intrinsic value से कम होना चाहिए है. शेयर बाजार में लाभ के टोटके

Enterprise Value क्या होता है

Example – मान लीजिये आपने अपने saloon से बाल कटाए उसके बदले में आपने उसे price दिए और आपको उसके बदले में value मिली. अब आपको देखना है की क्या आपको अच्छे बाल काटे या नहीं. किसी ने आपके 50 रूपए लेकर बाल भी काटे और चहरे की मसाज भी की, और बाल काटने से पहले सेम्पू भी किया, इसे बोलेंगे की हमें 50 रूपए में अच्छी value मिली.

Part 2 –

Current price intrinsic value से कम होना चाहिए है. चीज intrinsic value अधिक में भी मिल रही है लेकिन फिर भी उस स्टॉक का price अधिक तेजी से ऊपर जा रहा है. इसका क्या मतलब हुआ, इसे समझे. अब कुछ ratio आते है जिनके बारे में एक नौसीखिए को समझना बहुत जरुरी है.

शेयर बाजार में लाभ के टोटके
शेयर बाजार में लाभ के टोटके

Beginner के लिए कुछ मुख्य Ratio क्या है | शेयर बाजार में लाभ के टोटके

यह कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण ratio है जिनके बारे में अब समझेंगे..

  • P/E Ratio (Price to Earnings Ratio)
  • P/B Ratio (Price to Book)
  • D/E Ratio (Debt to Equity)
  • Current Ratio

Price to Earnings Ratio –

P/E ratio से हमें पता लगता है की कंपनी का शेयर अपने EPS (Earnings per share)के मुकाबले मार्किट में कितने गुना कीमत पर ट्रेड चल रहा है. इस तरह से Price to Earnings ratio कंपनी की current stock price और Earnings per share के सम्बन्ध को बताता है.

P/E Ratio In Hindi 

Example

मान लीजिये एक ABC कंपनी है जो एक वर्ष में 100 रूपए कमाती है. मन लें की मार्किट में उसका एक ही शेयर उपलब्ध है जो आप उसे खरीद चुके है उस स्टॉक की करंट मार्किट प्राइस 1000 रूपए है और P/E ratio 10 है.

इसका मतलब है की आपने उस कंपनी से 1 वर्ष में 100 रूपए कमाने के लिए 1000 रूपए दिए है आपको कंपनी की P/E ratio की 10 गुना कीमत देनी पड़ी है. सरल तरीके से समझे, आपने 1 रूपए कमाने के लिए 10 रूपए दे रह है.

P/E = Current Share Price/Earning Price

Price to Book Ratio –

P/B ratio जितना कम उतना अच्छा होता है 20 से कम होना चाहिए.

किसी भी कंपनी के कुल संपत्ति (total assets) को बेच देने और बाकि की सभी  (liabilities) देनदारियों को चूका देने के बाद कंपनी के पास जो भी पैसा बचता है उसे हम book value कहते है. बुक वैल्यू से उस शेयर की value पता लगती है जो शेयरहोल्डर को मिलती है Book Value को Shareholders Fund या Equity भी कहते है.

P/B Ratio in Hindi

उधारण के तौर पर समझते है इसे समझने में मदद मिलेगी-

यदि एक ABC कंपनी है उसके शेयर की कीमत 300 रूपए है

और कंपनी की book value 150 रूपए है, तो ऐसे में

PB Ratio= Price Of Share / Price Of Book Value

= 300/150

=2

इसका मतलब हुआ की ABC कंपनी का शेयर जो कीमत होनी चाहिए उससे हम 2 गुना ज्यादा शेयर खरीद रह है. इसमें शेयर बाजार में लाभ के टोटके के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.

D/E Ratio | Debt to Equity –

D/E ratio जितना कम उतना अच्छा होता है 10 से कम होना चाहिए.

शेयर बाजार में लाभ के टोटके – अब हम debt to equity को समझेंगे. Debt to equity दो चीजे होती है Debt का मतलब होता है कर्जा और equity का मतलब हिस्सेदारी/शेयर होता है. कंपनी इन्ही 2 तरीकों से पैसा उठाती है(1)

यदि कंपनी 2 कंपनी चला रही है अगर उसे लगता है की मुझे और 5 कंपनी चलानी है तो उसके लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में इन लोगों के पास 2 तरीके होते है वह बैंक या कही और से कर्जा ले लें या फिर अपनी equity बेचकर पैसा ले लें.

शायद आपको नहीं पता ज्यादातर बेहतर कंपनी कर्जा (debt) लेती है कर्जा काफी सस्ता पड़ जाता है क्योकि उन्हें पता होता है की हम कर्जा कम समय में चूका देंगे. लेकिन कंपनियो को सुरुआत में कर्जा मिलना काफी मुश्किल होता है.

Current Ratio –

शेयर बाजार में लाभ के टोटके– इसमें तुरंत यानि आज के cuurent asset और cuurent Liabilities की बात कर रह है जिसे हम current ratio कहते है. इससे हमें यह पता लगता है की कंपनी आने वाले वर्ष में अपनी Liabilities को चुकाने लायक है या नहीं!

Example –

मान लीजिये किसी कंपनी की पास 20 cr के cuurent asset है और cuurent Liabilities 10 cr कई है तो current ratio 2 हो जायगा. Cuurent asset= 20 cr

Cuurent Liabilities = 10 cr

Current ratio = 2

Current ratio Formula –

Current ratio = Cuurent asset/Cuurent Liabilities

Current Market Price in Hindi

भारत में 97 % लोग शेयर मार्किट में इन्वेस्ट क्यों नहीं करते है?

1.       स्कूल, कॉलेज में इसके बारे में पढ़ाया नहीं जाता हैं.
2.       लोगो को शेयर मार्किट एक जुआ लगता है.
3.       कोई सीखना नहीं चाहता, आज ऑनलाइन फ्री में सीख सकते है
4.       लोगों को लगता है की उनके सभी पैसे बर्बाद हो जाएँगे.
5.       शेयर मार्किट में रिस्क बहुत होता है और india में लोग रिस्क लेने से डरते है.
6.       लोगो को पैसे डूबने का डर है इसलिए आपने पैसे FD में सुरक्षित रखते है.

Traders को नुकसान क्यों होता है ?

शेयर मार्किट में ज्यादातर लोग केवल दुसरो के या फिर न्यूज़ चैनल बताये हुए ही स्टॉक्स ही खरीदते है और खुदकी कोई रणनीति नहीं बना पाते जिससे ब्रोकर्स को ही मुनाफा होता है ये उनको गलत न्यूज़ देते है जिनकी वजह से निवेशक को काफी नुक्सान होता है. यह वो लोग है जिनके पास समय नहीं होता या फिर उनको समझ नहीं आता है जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में रहते है. वह Technical Analysis ही नहीं सीखते और लालच में आकर अपना ही नुकसान कर देते है.

बोनस शेयर क्या होता है?

इसमें बोनस शेयर कंपनी के जो CURRENT SHAREHOLDER होते है उनको बिल्कुल FREE में देने बाले अतिरिक्त शेयर होते है  जैसे- श्याम ने IFOSYS कंपनी के 100 शेयर ख़रीदे हुए है और कम्पनी 1 : 1 (1 शेयर के बदले 1 बोनस) के अनुपात में, बोनस शेयर जारी करने की घोषणा करती है, तो ऐसे में किशोर को 1 शेयर के बदले 1 बो यानी कंपनी द्वारा 100 शेयर के बदले 100 अतिरिक्त शेयर किशोर को बिल्कुल फ्री में देगी.

ITC के शेयर मर 3 साल में पहली बार ऐसा हुआ?

इससे 1 मई 2019 में ITC के शेयरों ने 300 रुपये तक पंहुचा था. 21 जुलाई गुरुवार को इंट्राडे में ITC के शेयर की कीमत 302.20 रुपए पर पहुंच गई थी और बुधवार के दिन भी ITC के शेयरों में तेजी थी और यह 299.51 रुपए तक पहुंच गया था. अच्छी खबर  क्या है? शेयर बाज़ार में 5 कारोबारी सत्रों में जारी तेज़ी से निवेशकों की संपत्ति ₹ 9.76 लाख करोड़ + बढ़ गई है.
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर ₹ 260 लाख करोड़ + हो गया है और पिछले 5 दिनों के दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 2,265.8 अंक ( 4.24 % ) मज़बूत हुआ है. वहीं, गुरुवार को सेंसेक्स 284.42 अंक चढ़कर 55,681.95 पर बंद हुआ.

निष्कर्ष –

आज के इस लेख में हमने आपको शेयर बाजार में लाभ के टोटके, और शेयर मार्किट में पैसा लगाने से पहले क्या जरुरी है  आदि के बारे में बताया है. यदि आपको इस लेख से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. हम आपके सवाल के जवाव देने की पूरी कोशिश करेंगे.

Sharing Is Caring:

1 thought on “शेयर बाजार में लाभ के टोटके | ध्यान में रखने योग्य बाते”

  1. Pretty! This has been a really wonderful post. Many thanks for providing these details.

    Reply

Leave a comment