दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि सबसे से सस्ते शेयर किस कंपनी के है..
- Sabse Saste Share
- Sabse Saste Share Price List
- टाटा का सबसे सस्ता शेयर 2022 – 23
- सबसे सस्ता शेयर किस कंपनी का है
- सबसे सस्ता शेयर किस कंपनी का है 2023
- सबसे सस्ता शेयर कौन सा है
- Acche Return Value Saste Share
आदि के बारे में step by step जानकारी दी है. यदि आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़ते है तो जरुर sabse saste share को खोजना आसान हो जायगा.
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 | Sabse Saste Share Kaunse Hai
जो सस्ते स्टॉक होते है उन्हें penny stock बोलते है. ऐसे स्टॉक जिनकी कीमत 10 रुए से 30 रुपय तक होती है उन्हें स्टॉक को penny stock कहते है. कभी-कभी यह शेयर एक वर्ष में बहुत अच्छा return दे देते है.
म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करे
इसका सबसे अच्छा example – Olectra Greentech Ltd ये अप्रैल 2020 में शेयर की कीमत 44.70 रूपए से 2021 में दिसम्बर 826.10 रूपए तक पहुच गया. इन स्टॉक मे ऐसा ही होता है सस्ते शेयर होने पर खरीद लों और महंगे होते ही इन्हें बेचकर अधिक return प्राप्त कर लो..
एक बात ध्यान रखे की आपके द्वारा ख़रीदे गय सभी panny stock अच्छा return नहीं दे सकते है आपके 10 शेयर में से 1-2 ही अच्छा मुनाफा दे सकते है. आपको ध्यान रखना है कि जितने अधिक कम कीमत वाले शेयर होते है वह उतने ही loss देने वाले भी होते है.
example-
मान लीजिये, अपने XYZ कंपनी के 10 रुपये की कीमत पर 400 शेयर ख़रीदे.
शेयर 500 X 10 कीमत = 5000
शेयर की कीमत 5 रुपय घट गय = 2500
कहने का मतलब यह है की यदि आपके प्रतेक 10 रुपए के शेयर की कीमत 5 रुपय गीर जाती है तो आपको 2500 रुपय का नुक्सान होगा. कम कीमत वाले शेयर की थोड़ी भी कीमत कम हो जाने पर आपको काफी नुक्सान हो सकता है.
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030
इसलिए penny stock में संभलकर पैसे निवेश करें. इस प्रकार के शेयर में नुकसान होने के 90% चांस होते है और फायदा होने के 10% होते है. यह penny stock अधिक पैसे कमाने वाले के लिए सही है. या फिर आपको यह सोच कर निवेश करना होगा कि यह रूपए मेरे डूब जायेंगे.
सबसे सस्ता शेयर खरीदने से पहले क्या करे?
मैंने आपको बता दिया है की Sabse Saste Share, Sabse Saste Share Price List काफी नुकसानदायक है. यह तो सही है की penny stock में return अच्छा मिलता है लेकिन पैसे डूबने के चांस उससे भी अधिक होता है.
सबसे जरुरी बात यह है कि आपको कभी भी किसी एक कंपनी के शेयर नहीं खरीदने चाहिए. हमारे ऊपर वाले example को जरुर समझे. अब समझे की इन स्टॉक में खतरे को कम कैसे करे?
मान लीजिये –
यदि आपके पास 5000 रूपए है तो आपको किसी एक penny stock में पैसे नहीं लगाने है बल्कि आपको किसी 5 बेहतर कंपनीयों में 1000 – 1000 रुपए निवेश करे. इससे क्या फायदा है?
यदि आपके 5 penny stock में किसी 1 स्टॉक ने भी 1000% return दिया तो आपके बाकि के शेयर में रिस्क कम हो जायगा. Penny stock में कीमत बढ़ते ही उसे तुरंत बेच देना चाहिए क्योकि ऐसे शेयर की कीमत अधिक समय तक ऊपर नहीं रहती है(1)
शेयर ऊपर निचे जाने की क्या वजह होती है?
शेयर बाजार की सभी कंपनियां प्रतेक 3 महीने में अपनी-अपनी कंपनी का growth और revenu रिपोर्ट को पब्लिश करती है जिसको हम quarterly रिपोर्ट कहते है. यदि उन report में revenu बढ़ता हुआ दिखाई देता है तो समझो उस शेयर की कीमत बढ़ गई है. लेकिन यदि revenu कम हुआ तो समझो शेयर की कीमत घट गई है.
गूगल के शेयर कैसे खरीदें 2023
कहने का तात्पर्य यह है की हमें इन report की मदद से पता चलता है की कंपनी में profit या loss हुआ. जब कंपनी फायदे में होती है तो शेयर की कीमत में उछाल आता है. यदि कोई भी कंपनी कितनी भी छोटी हो और वह जितनी अधिक profit report दे रही है तो इसका मतलब होता है की वह कंपनी के multibagger बनने के अधिक चांस होते है.
इसका यह मतलब नहीं है की आप सभी panny stock खरीदें, उससे पहले निचे आपके लिए कुछ चीजों पर रिसर्च करना जरुरी है जैसे की –
- मौलिक विश्लेषण | Fundamental Analysis : कंपनी के फंडामेंटल में Cash Flow और वित्तीय स्थिति को जांचे.
- तकनीकी विश्लेषण | Technical Analysis : उस कंपनी के technical analysis में पिछली कीमतों को ट्रेडिंग चार्ट में देखें.
- मात्रात्मक विश्लेषण | Quantitative Analysis : यह एक ऐसी तकनीक है जो शेयर के व्यवहार को समझने के लिए सांख्यिकीय मॉडलिंग और गणितीय मापन और खोजने का उपयोग करती है.
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की Sabse Saste Share, Sabse Saste Share Price Lis, Acche Return Value Saste Share, Sabse Saste Share Kaunse Hai आदि के बारे में बताया. यदि इस लेख से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो हमें कमेन्ट करके जरुर बताये. हम आपके सवाल जवाव देने की पूरी कोशिश करेंगे.