Portfolio निवेशक के द्वारा निवेशका list होताहै। इसमें bonds, stocks, MF, ETF इत्यादि आतेहै। जिस प्रकार से एक ग्राहक अपने पैसों को रखने के लिए खाता खुलवाता है और उसी unique खाते से ग्राहक को पता चलता है कि उसके पास कुल कितनी राशि है या उसे कितना ब्याज मिल मिल रहा है इत्यादि। उसी प्रकार से इन्वेस्टमेंट करने पर सभी detail portfolio के द्वारा मिल जाते हैं, तो आइए आगे के लेख में हम portfolio meaning in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Management Meaning In Hindi
पोर्टफोलियो का हिंदी अर्थ क्या होता है | Portfolio meaning in Hindi
पोर्टफोलियो का हिंदी मेmeaning“किसी विशेष प्रकार की चीजों का समूह” होता है।
Portfolio क्या है?
यदि सरल भाषा में कहे तो, पोर्टफोलियो निवेश की सूची होती है, जिससे हमें यह पता लगता है कि कुल कितने पैसों का निवेश किया गया है? किन किन जगहों पर पैसों का निवेश किया गया है या फिर हमें कितना रिटर्न मिल रहा है? यह सभी जानकारी एक ही जगह पर एक साथ portfolio मे मिल जाती है।
Share market मे portfolio क्या है?
आप जिन कंपनियों के shares पर पैसा invest करते हैं उन shares की list को ही स्टॉक मार्केट पोर्टफोलियो कहा जाता है।
Portfolio का example
मान लीजिएत्रिलोक नाम के एक व्यक्ति ने ₹1000000 शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट किया है। उसने ₹400000 के शेयर कंपनी एक खरीदे हैं।₹400000 म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट किए हैं और ₹200000 अभी उसके खाते में pending पड़े हैं तो यह सभी निवेश भूषण अपने एक portfolio में एक ही जगह एक साथ देख सकता है।
Portfolio के types
पोर्टफोलियो कई प्रकार के होते हैं और उनमें से कुछ निम्न है:-
Individual portfolio
यदि किसी व्यक्ति के द्वारा केवल अपने निवेश का पोर्टफोलियो बनाया जाता है, तो वह individual portfolio कहलाता है अर्थात हितेश, रमेश और सुरेश नाम के तीन व्यक्तियों के पोर्टफोलियो अलग अलग है और उन्होंने अलग-अलग इन्वेस्ट किया है।
Combined portfolio
यदि एक या एक से ज्यादा लोगों ने एक साथ मिलकर अलग-अलग जगह पर इन्वेस्ट किया हो, तो उन दोनों के इन्वेस्टमेंट का एक common पोर्टफोलियो बन सकता है, जो combined portfolio कहलाता है, जैसे कि म्यूचुअल फंड एकcombined portfolio होता है क्योंकि उसमें एक से अधिक लोगों के पैसे लगे हुए होते हैं।
Revenue Meaning in Hindi
Diversified portfolio
यदि किसी निवेशक ने अपने पैसों को बहुत सारे अलग-अलग इन्वेस्टमेंट options में लगाया है तो उसे diversified portfolio कहा जाएगा।पोर्टफोलियो को diversified करने का सीधा अर्थ है कि इन्वेस्टर अपने निवेशकेजोखिम को कम करता है।यदि उसका पैसा केवल एक विकल्प में न रहकर बहुत सारे अलग-अलग विकल्पों में रहे रहेगा तो उसे किसी विकल्प में नुकसान भी हो जाए,फिर भी उसका पूरी तरह से पैसा नहीं डूबेगा।
High Risky Portfolio
Portfolio meaning in Hindi – इस प्रकार के पोर्टफोलियो में अधिकतर निवेश विकल्प जोखिम से भरे हुए होते हैं और यह लंबे समय में रिटर्न देने वाले होता है। इस प्रकार के पोर्टफोलियो में जोखिम तो ज्यादा होता है परंतु इसका रिटर्न भी अधिक मिलता है।
Less Risky Portfolio
यदि निवेशक अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने पैसे को इस तरह से निवेश करें कि उसका risk बहुत ही कम हो जाए, तो ऐसे पोर्टफोलियो को less risky portfolio कहा जाता है।
Moderately Risky Portfolio
यदि कोई निवेशक अपने पैसों को इस प्रकार से निवेश करें कि उसमें ना तो अधिक risk हो और ना ही बहुत कम risk हो, तो ऐसे पोर्टफोलियो moderately risky portfolio कहलाता है।
Mutual fund के लिए portfolio क्या होता है?
जैसा कि हमने ऊपर के लेख में जाना कि पोर्टफोलियो हमारे द्वारा निवेश किए गए पैसों की सूची होती है । वैसे ही म्युचुअल फंड का portfolio यह बताता है कि म्यूचुअल फंड में किस तरह के विकल्प में निवेश किया है।
जैसे यदि इक्विटी म्यूचुअल फंड है, तो उसमें यह जानकारी होगी कि किन-किन कंपनियों के शेयर में invest किया है। अगर debt म्यूचल फंड है तो पोर्टफोलियो में यह जानकारी होगी कि किन-किन interest वाली securities में निवेश किया है और यदि hybrid fund होगा, तो पोर्टफोलियो यह बताएगा कि कौन से share में या फिर कौन से निश्चित ब्याज वाली securities में invest किया है।
Invest किए हुए fund का (share market) पोर्टफोलियो कैसे देखें?
Share market कापोर्टफोलियो देखने के लिए आप सबसे पहले अपने demat account पर लॉगिन करें। Log in करने के बाद आप अपने द्वारा निवेश किए गए फंड का पूरा detail अर्थात पोर्टफोलियो देख सकते हैं।
यदि आप अपने द्वारा निवेश किए गए fund का पोर्टफोलियो देखना चाहते है तो आप इसके लिए value research online की वेबसाइट या फिर money control की वेबसाइट पर visit करें।
आप जिस भी फंड का पोर्टफोलियो देखना चाहते हैं उस फंड का नाम search करें।सर्च करने के बाद आपको उस फंड के बारे में पूरी जानकारी show हो जाएगी।
आप उस फंड की top ten holding अर्थात उस फंड के पोर्टफोलियो के पहले 10 investment को देखें।
यदि आप अपने पोर्टफोलियो कीfull detail देखना चाहते हैं तो view full portfolio पर क्लिक करें।
अब आपके सामने आपके पोर्टफोलियो की पूरी डिटेल show हो जाएगी।उस डिटेल में आप यह जान पाएंगे कि आपने फंड को किन-किन shares में लगाया है और उस investment ने आपको कितना रिटर्न दिया है। Portfolio meaning in Hindi
Swing Trading कैसे करे
लोगों के द्वारा पूछे गय सवाल –
Portfolio का अर्थ क्या है?
Portfolio meaning in Hindi – निवेश की सूची
Portfolio के प्रकार क्या है?
Individual portfolio, diversified portfolio, high risky, combined portfolio, high risky portfolio etc.
Share market portfolio क्या है?
Shares मे लगाए हुए funds की list share market मे portfolio कहलाती है।
Portfolio कहाँ पर देख सकते हैं?
Demat account login करके.
Portfolio मूल्यांकन का क्या अर्थ है ?
पोर्टफोलियो मूल्यांकन बताता है कि आपने जिस share में पैसा इन्वेस्ट किया है, आपको उस पर कितना रिटर्न मिल सकता है.
निष्कर्ष
दोस्तों,हमने आपको इस लेख के माध्यम से portfolio meaning in Hindi के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है कि जो लोग शेयर मार्केट से जुड़े हैं या फिर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं वह पोर्टफोलियो के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।
यदि आप शेयर मार्केट से जुड़े हुए किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।