आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की Offline Paise Kaise Kamaye, Paise Kaise Kamaye Offline आदि. ऐसे बहुत से तरीके है जिनको घर पर रह कर भी कर सकते है. इससे पहले हमने आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में भी बताया है.
जो लोग नय होते है और वह ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में youtube पर विडियो देखकर करने लगते है. ऐसे में यह लोग किसी फ्रॉड के चक्कर में पड़ जाते है जिससे उनको अच्छा नुक्सान होता है. लेकिन हम अपने विसिटर को ऐसी किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं देते है.
अब हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बतायेंगे जिसके लिए आपको किसी phone laptop की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योकि हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग है जिनको phone या laptop अच्छे से चलाना नहीं आता है. जिसकी वजह से वह लोग ऑनलाइन पैसे कमाने मे सक्षम नहीं होते है.
500 रूपए प्रतेक दिन कमाए
इसलिए इस लेख में हमने उन तरीकों के बारे में चर्चा की है जिससे कोई भी घर पर रहकर भी अच्छा पैसा कमा सकता है. हालांकि यदि उस व्यक्ति के पास काम करके पैसे कमाने की लगन है तो वह किसी भी कठिन काम करके भी कामयाबी हासिल कर सकता है. अब Offline Paise Kaise Kamaye, Paise Kaise Kamaye Offline को समझे.
Offline Paise Kaise Kamaye | ऑफलाइन घर से पैसा कैसे कमाए
मैंने आपको बता दूँ की ऑफलाइन पैसे कमाने के अनेक प्रकार के तरीके है जिनको बिना इन्टरनेट के कर सकते है. हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. लेकिन फिर भी यदि आपको कुछ पूछना हो तो कमेंट करके पूछ सकते है. चलिए अब जानेंगे की Offline Paise Kaise Kamaye..
Business करें
आज के समय में कोई भी नौकरी करना नहीं चाहता है. वह दुसरे लोगों के बिज़नस से अच्छे पैसे कमाने के तरीके को अजमाना चाहते है. बिज़नस का मतलब क्या होता है? बिज़नस में किसी भी वस्तु को लेन-देन की प्रक्रिया को बिज़नस कहते है.
कोई ऐसा व्यापार/धंधा जिसमे किसी चीज को खरीदकर किसी अन्य को बेचना होता है. किसी भी व्यापार को सुरु करने के लिए उसके बारे में ज्ञान होना बहुत जरुरी है.
ये एक ऐसा पेशा है मुनाफा कमाने के लिए वस्तु या सेवाएं प्रदान करता है. प्रतेक व्यापार का उद्देश्य केवल मुनाफा कमाना होता है. अब चाहे व्यापार छोटा हो या बड़ा हो उसे व्यापार ही बोलेंगे. कुछ छोटे व्यापार इस तरह के होते है
Facebook से घर बैठे लाखों रूपए कैसे कमाए
जैसे – परचूनी दुकान, जूते और चप्पल की दुकान, कपड़े की दुकान, इलेक्ट्रिकल सामान की दूकान, कॉपी किताब की दुकान, सब्जी की दुकान या ठेला आदि. ये सभी व्यापार/बिज़नस है. इसलिए ये कभी ना सोचे की बिज़नस सिर्फ बड़ा टर्न ओवर वाला होता है.
यदि आपके पास बड़ा बुसिनेस खोने के लिए पैसे नहीं है तो कम पैसों वाला बिज़नस सुरु कर दें. इससे कई फायदे है एक फायदा ये है की आपको बिज़नस करने का तरीका पता लग जायगा और दुसर, आपको बड़ा बिज़नस करने के लिए पैसे हो जायेंगे. बिज़नस छोटा हो या बड़ा उसके करने के लिए शर्माना नहीं चाहिए.
कमरे के किराया से कमाई
अगर आप किसी ऐसी जगह रहते है जहां पर रूम कियाए पर दिए जाते है. ऐसे बहुत से ब्रोकर होते है जो दुसरे लोगों के मकान या रूम को दूसरे लोगों को किराय पर रूम देते है. यह एक प्रकार का बिज़नस है.
खेती में अधिक महंगी चीजों को उगाये
हमने आपके लिए कुछ ऐसी फसलों के बारे में बताया है जिससे आपको अधिक फायदा होगा. यदि आप गाँव में रहते है और जमीन भी है तो आपके लिए काफी बेहतर तरीके है जिससे आपको काफी दूर पैसे कमाने की जरूरत नहीं होती है.
आप अपने खेत में इन महंगी फसलों को उगाये जैसे – Dairy Farming, Sunflower Farming, Mushroom Farming, Fertilizer Distribution, शतावरी, वनीला आदि.
दुकान खोलकर पैसे कमाए
यह काफी अच्छा व्यापार है आप अपनी खुद की दुकान खोल सकते है और चाहे वह शहर हो या फिर गाँव ! लेकिन आपको यह देखना होगा की दुकान रखने की जगह पर किस तरह का सामान बिक सकता है.
क्योकि कुछ ऐसी चीजें होती है जो गाँव में नही बिकती है. दुकान को कोई भी चला सकता है इसे चलाना इतना भी कठिन नहीं है. आपके पास जितना पैसा हो उतने में ही सामान खरीद लें.
मैंने आपको बताया की परचूनी दुकान, जूते और चप्पल की दुकान, कपड़े की दुकान, इलेक्ट्रिकल सामान की दूकान, कॉपी किताब की दुकान, दूध का डेयरी, सब्जी की दुकान या ठेला आदि की दुकान लगा सकते है.
मॉल से पैसे कमाए | Offline Paise Kaise Kamaye
इससे पहले हमने दुकान से पैसे कमाने के बारे में बात की थी. लेकिन अब हम मॉल की बात करेंगे. मॉल वह व्यक्ति खोल सकता है जिसके पास अच्छा पैसा है क्योकि मॉल की सुरुआत 10 लाख से भी कर सकते है यह आप पर निर्भर करता है की आपके पास कितना पैसा उपलब्ध है.
मॉल में कई प्रकार की चीजें रखी जाती है जैसे की घर में उपयोग होने वाली सभी चीजें, रसोईघर की में उपयोग होने वाली चीजें और कपड़े, जूतें, चप्पल आदि चीजें रखी जाती है. यह सभी वस्तुए काफी सस्ती और महंगी दोनों होती है(1)
जूते चप्पल की दुकान से पैसे कैसे कमाए
यह सबसे सस्ता और आसान तरीका है इसे आप 2 लाख रूपए से भी सुरु कर सकते है. यह व्यापार को सुरु करने से पहले अपने आस-पास देख लें की क्या उस जगह पर कोई और जूते चप्पल की दुकान है या नहीं !
यदि उस जगह किसी दुसरे की दुकान है तो आपको उससे बेहतर दुकान खोलनी होगी. उससे अच्छे प्रोडक्ट को रखना होगा और ग्राहक से अच्छे से बात करके प्रोडक्ट को बेचना होगा. जूते और चप्पल की दुकान मे काफी अच्छा मुनाफा होता है. क्योकि यह दोनों का इस्तमाल प्रतेक ऋतु में होता है.
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको Offline Paise Kaise Kamaye, Paise Kaise Kamaye Offline आदि के बारे में जानकारी दी है. यदि इस लेख से सम्बन्धित कुछ भी पूछना हो तो हमें कमेन्ट करके जरुर पूछे. हम आपके सवाल का जवाव देने की पूरी कोश्सी करेंगे.