आज हम जानेंगे की Off Page SEO in Hindi 2021 Details, off-page SEO करना बहुत ही उपयोगी. ऑफ पेज करके ही हमारी वेबसाइट टॉप पेज पर आती है. अगर आपने अपनी आर्टिकल का ऑफ पेज नहीं किया तो आपको कभी भी अपनी साईट का अच्छा परिणाम नहीं मिलेगा. आपकी साईट बिलकुल डाउन हो जायगी. इसमें आपको build back link बनानी पड़ती है. ऑफ पेज वेबसाइट की सर्च इंजन पर ranking को बढाता है. इसीलिए हम Off-Page का उपयोग करते है.
OFF-page SEO in Hindi करने के फायदे
- आपकी साईट की Ranking को बढाता है
- Social Media से traffic बढता है
- आपकी वेबसाइट की Domain Authority बढाता है
- और पेज रैंक को भी बढाता है
आपको इसी आर्टिकल में यह सब देखने और समझने के लिए मिलेगा क्रम से —
- Off-Page SEO क्या है?
- Domain Authority क्या है
- Domain Authority कैसे बढायें
- Backlink क्या है
- No-Follow और Do-Follow backlink क्या है
- Google Page Ranking क्या है
- Link Juice क्या है
- Off-Page SEO Techniques
1.पेज अथॉरिटी (Page Authority) Off Page SEO Techniques in Hindi?
(VS)
2.डोमेन अथॉरिटी (Domain Authority) Off Page SEO Techniques in Hindi?
Page Authority क्या है जानकारी
यह (Page Authority Kya Hai Jankari पेज अथॉरिटी एक mtric है, जिसे SEO-Moz, दवारा बनाया गया है. यह हमें बताता है की (SERP) सर्च इंजन रैंकिंग पेज पर कितना अच्छा रैंक करेगा. Page Authority का Scores 1 से 100 तक का होता है. जिसके साथ रैंक करने की छमता अधिक होती है. अगर आपकी अथॉरिटी 20 भी है तो यह भी अच्छा है. आपको पेज अथॉरिटी को अच्छे से बढाना चाहिए.
पेज अथॉरिटी हमारे Web Index के डाटा पर आधारित है और बहुत से घटनाओ को ध्यान में रखता है. डोमेन अथॉरिटी की तरह, यह अल्गोरिथम की पहचान करने के लिए एक मशीन लर्निग मॉडल का उपयोग करता है, जो हजारो “SERPs” पर ranking के साथ अच्छे सम्बन्ध रखता है. (Page Authority Kya Hai Jankari) इसी प्रक्रिया को Page Authority कहते है.
Domain Authority क्या है जानकारी
यह Domain Authority Kya Hai Jankari यह जानना आपके लिए बहुत जरुरी है. Domain Authority (DA) एक सर्च इंजन स्कोर है जिसे MOz दोआरा बिकसित किया गया है जो भाबिस्यवानी करता है की सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERPs) पर वेबसाइट कितनी अछि रैंक करेगी.
डोमेन अथॉरिटी एक डोमेन अथॉरिटी स्कोर में एक से 100 तक का होता है. (DA) स्कोर यह तब इस्तेमाल किया जाता है जैम समय के साथ वेबसाइट की तुलना या किसी वेबसाइट की “रैंकिंग ताकत” पर नजर राखी जाती है. Domain Authority Google दोआरा खोज रैंकिंग निर्धारित उपयोग की जाने वाली मेट्रिक नहीं है और इसका SERPs पर कोई प्रभाव नहीं है. Domain Authority Kya Hai Jankari?
Domain Authority कैसे बढाये?
- आपनी वेबसाइट का कंटेंट unique होना चाहिए
- वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाओ
- अपने कंटेंट को social media पर प्रोमोट करो
- अपनी website पेज की लोडिंग स्पीड अच्छी हो
- बिना स्पैम के backlink लगाओ
- high DA/PA बाली वेबसाइट पर बैकलिंक बनाओ
Backlink क्या है?
आप यह जाने की backlink क्या है, हम अपनी लिंक को दूसरो की वेबसाइट पर लगते है और बहा से कोई भी visiter क्लिक करता है तो हमारी webpage पर आता है. वेबसाइट में पोस्ट को डालने के बाद जो काम होता है उसे ही backlink कहते है. बेक लिंक हमेशा दूसरो की ही वेबसाइट पर लगते है तभी तो हमारी वेबसाइट पर traffic आता है. हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए की जिस साईट पर हम अपना back link बना रहे है तो उस वेबसाइट का DA और PA देख लेना चाहिए.
इन्हें भी पढ़े –