Md Course Details in Hindi आज के इस लेख में हमने आपको MD Course Details In Hindi, MD क्या होता है, Doctor of medicine के लिए योग्यता होनी चाहिए, Doctor of medicine course कैसे करे, Md Doctor Full Form In Hindi आदि के बारे में बताया है.
Md Doctor Full Form In Hindi
अब हम MD कोर्स की फुल फॉर्म के बारे में जानेगें की इसका पूरा नाम “डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन” और इंग्लिश में “FORM DOCTOR OF MEDICINE” है.
इसका अर्थ Teacher of Magician है यदि आप डॉक्टर के छेत्र में जाना चाहते है तो MD course बहुत बड़ी डिग्री है. इतना ही नहीं बल्कि MBBS डिग्री धारक भी इस course को करते है. इस course को करने के बाद आप अपना भविष्य संभाल सकते है.
MD क्या होता है (Md Course Details In Hindi)
इस course को करने के बाद आप एक बेहतरीन डॉक्टर बन जायेंगे. डॉक्टर ऑफ मेडिसिन 3 बर्ष का होता है जिसे आप भारत के किसी भी medical college से कर सकते है. लेकिन आप पूरी कोशिश करे की एक बेहतरीन कॉलेज से करे ताकि भविष्य में कोई समस्या ना हो.
जैसा की आपको पता है की डॉक्टर बनने के लिए एक बेहतरीन course है लेकिन इसे करने से पहले आपको BHMS कोर्स करना होता है, जिसके बाद MD कोर्स करने में कोई समस्या नहीं होगी.
जब आपने मेडिकल फील्ड में जाने के बारे में सोचा है तो ये भी पता होगा की आज के समय में डॉक्टर बनना बहुत मेहनत का काम है. इसलिए course को करने से पहले इसके बारे में अधिक-अधिक जानकारी प्राप्त करे. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख में अखिर तक बने रह.
Doctor Of Medicine के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
यदि कोई MD कोर्स करता है तो उसके लिए कुछ योग्यता भी होनी जरुरी है. योग्यता कुछ इस प्रकार है :
- सबसे पहले अच्छे अंको से 10th और 12th पास होना चाहिए.
- 12th में फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी और इंग्लिश जैसे विषय में 50% या 60% मार्क्स से उत्तीर्ण होना चाहिए है.
- इसके बाद मे आपको MBBS या BHMS में किसी एक course को कर लेना जरुरी है.
- इसके ही आप Doctor Of Medicine की डिग्री कर सकते है.
इसे तरह MD course को ज्वाइन करे और पूरी कोशिश करे की अच्छे अंक और रैंक आये. जब अच्छे अंक आयेंगे तो ही आपको अच्छी रैंक मिलेगी.
MD के बाद Career कैसे बनाये ?
MD Course Details In Hindi- यदि आप अपना भविष्य बनाना चाहते है तो ये निर्णय बहुत अच्छा है क्योकि डॉक्टर को बहुत सम्मान दिया जाता है और दुसरे छेत्र की तुलना में इसमें सैलरी भीअधिक मिलती है. Doctor Of Medicine को पूरा करने के बाद आप सरकारी अस्पताल व अपना निजी अस्पताल भी खोल सकते है, स्वास्थ्य संगठन आदि.
MD Course के क्या फायदे है?
इस कोर्स को करने के बाद अनेक फायदे है. इनमे से कुछ फायदे इस तरह है:
- MD करने के बाद आप एक सर्जरी एक्सपर्ट बन जाते है.
- MD course करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री भी प्राप्त होती है.
- ये आप भी जानते है की इस course को करने के बाद किसी बेहतरीन अस्पताल में डॉक्टर की पोस्ट पर नौकरी भी मिलेगी.
- इस course को आप विदेश में भी कर सकते है या फिर यहा से भी विदेश में नौकरी करने के लिए जा सकते है.
- जब आप सर्जरी एक्सपर्ट बन जायेंगे तो खुद का भी अस्पतात चला सकते है.
- इतना ही नहीं बल्कि MD कोर्स करने के बाद और भी अनेक फायदे है.
Doctor Of Medicine (MD) कोर्स कैसे करे?
अगर आप सर्जरी एक्सपर्ट बनना चाहते है तो आपको किसी टॉप कॉलेज में एडमिशन लेना होगा. इससे पहले आपको Neet-PG में अच्छे अंकों से पास होना जरुरी है.
- 12th में आपको फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी और इंग्लिश सब्जेक्ट में पास होना चाहिए.
- इसके बाद MBBS या BHMS इनमे से कीस एक को पूरा करे और बेहतरीन रैंक लाने की पूरी कोशिश करे. इसे आप किसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से कर सकते है.
- जब आप MD कोर्स करेंगे तो एंट्रेंस एग्जामदेना होता है. उसके बाद इसमें एडमिशन मिल जाता है.
- एडमिशन के बाद ये कोर्स 3 वर्षो होता है जिसको पूरा करने के बाद डिग्री मिल जाती है.
भारत में MD की सैलरी कितनी होती है?
यदि हम सैलरी की बात करे तो अन्य छेत्रों के मुकाबले इसमें अधिक सैलरी मिलती है. Doctor Of Medicine की सुरुआती सैलरी 2,50,000 – 4,00,000 तक होती है. और कुछ समय बाद सैलरी बढेगी.
इन्हें भी पढ़े –