M Tech Course Details in Hindi – आज के समय मे अधिकतर लोग बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद ही या फिर डिग्री के दौरान ही आकर्षण या जिम्मेदारियों के चलते जॉब लग जाते है लेकिन किसी भी क्षेत्र को अच्छे से एक्सप्लोर करने के लिए या उसे सीखने के लिए मास्टर कोर्स करना भी जरूरी होता हैं।
मास्टर कोर्स हमे उस फील्ड का एक्सपर्ट बनाता हैं जिसमे हमने बैचलर कोर्स किया हैं और इसके अलावा मास्टर कोर्स करने के बाद हमारी वैल्यू भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है और बैचलर कोर्स के मुकाबले अच्छी तनख्वाह देने वाली जॉब भी आसानी से मिलती है। देश और विदेश में मौजूद अधिकतर कंपनियां जो कभी अच्छा पे करती है
मास्टर कोर्स वाले लोगों को ही ज्यादा रिक्रूट करती है क्योंकि उन्हें अपने क्षेत्र में महारथ हासिल होती है। वर्तमान में देश में सबसे लोकप्रिय मास्टर कोर्सों में से एक M.Tech (एमटेक) भी हैं जिसे बीटेक या इससे जुड़े हुए अन्य क्षेत्रों का बैचलर कोर्स करने के बाद किया जा सकता है। अगर आपने बैचलर कोर्स किया हैं या फिर अभी साइंस स्टीम में 12वी कक्षा में हो तो एमटेक में दिलचस्पी होना स्वाभाविक हैं
और यकीन मानिए आपकी यह दिलचस्पी योग्य भी हैं। क्योंकि किसी भी कोर्स में रुचि होना छात्र को आगे बढ़ाता हैं और सफल बनाता हैं। “M Tech Kya Hota Hai” मास्टर कोर्स को आज के समय में काफी कम लोग ही करते हैं जिसकी वजह से इनकी वैल्यू और भी बढ़ जाती हैं। M.Tech एक लोकप्रिय मास्टर कोर्स हैं।
अगर आपके दिमाग मे M.Tech कोर्स को लेकर सवाल चल रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा। इस लेख में हम एमटेक क्या हैं, एमटेक की फूल फॉर्म क्या हैं, एमटेक करने के लिए क्या योग्यताए चाहिए, एमटेक कोर्स कितने साल का होता है और एमटेक करने में कितनी फीस लगती हैं
जैसे प्रश्नों का जवाब देने वाले हैं। सरल शब्दो मे कहे तो इस लेख में हम एमटेक की पूरी जानकारी (M.Tech Course Details in Hindi) आसान भाषा मे प्राप्त करेंगे।
एमटेक कोर्स क्या हैं | M Tech Course Full Details in Hindi
एमटेक कोर्स वर्तमान में किये जाने वाले सबसे बेहतरीन मास्टर कोर्सो में से एक हैं। एमटेक एक इंजीनियरिंग मास्टर कोर्स हैं जो कई क्षेत्रों के लिए होता हैं। एमटेक को करने वाले छात्र को जिस क्षेत्र में उसने एमटेक किया है उस क्षेत्र का एक्सपर्ट या फिर कहा जाए तो महारथी माना जाता हैं।
एमटेक एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता हैं। B.Tech की तरह ही एमटेक भी काफी सारे क्षेत्रो जैसे कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आदि की पढ़ाई के लिए किया जाता हैं।
जो भी स्टूडेंट्स जिस क्षेत्र में बीटेक या उससे जुड़ा हुआ कोई कोर्स करता हैं वह उसी क्षेत्र में एमटेक कर सकता हैं। “M Tech Course Details in Hindi”
एमटेक करने के बाद छात्र की नौकरी लगने की सम्भवनाये काफी हद तक बढ़ जाती हैं। एमटेक में इंटर्नशिप भी करवाई जाती है और कॉलेज कैम्पस में काफी सारी कम्पनिया भी छात्रों को रिक्रूट करने आती हैं। एमटेक वर्तमान में देश मे किये जाने वाले सबसे वैल्युबल कोर्सो में से एक हैं। एमटेक करने के बाद एक तरह से छात्र की वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं।
छात्र ने जिस भी फील्ड जैसे कि कंप्यूटर इंजीनियरिंग या फिर सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक किया है छात्र को उस फील्ड का महारथी माना जाता हैं। एमटेक करने के दौरान अगर छात्र मन लगाकर पढ़ाई करे और अपने फील्ड को अच्छे से एक्स्प्लोर करे तो वह ना केवल एक अच्छी कम्पनी में नौकरी कर सकता है
बल्कि खुद का स्टार्टअप भी कर सकता हैं। क्योंकि एमटेक एक प्रॉफेशनल कोर्स हैं तो एमटेक करने के लिए कुछ सामान्य योग्यताए निर्धारित हैं, चलिये उनके बारे में बात करते हैं।
M tech Full Form in Hindi | M Tech Course Details in Hindi
एमटेक वर्तमान में देश मे किये जाने वाले सबसे वैल्युबल कोर्सो में से एक हैं। अगर बात की जाए M.Tech की फुल फॉर्म की तो “फॉर्म मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी” M tech Full Form in English- “Master of Technology” हैं। अगर एमटेक की हिंदी फूल फॉर्म के बारे में जाना जाए तो वह प्रौद्योगिकी के मास्टर या फिर प्रौद्योगिकी निष्णात होता हैं।
एमटेक कितने साल का कोर्स होता हैं?
M.Tech Kitne Year Ka Hota H- अगर आपके दिमाग में एमटेक कोर्स ड्यूरेशन यानी की एमटेक कोर्स की अवधि को लेकर सवाल है तो बता दे कि अधिकतर पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्सो की तरह एमटेक कोर्स भी 2 साल का होता है और इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं।
अगर आप ग्रेजुएशन कोर्स या फिर कोई भी साइंस स्टीम का कोर्स करने के बाद थोड़ा अधिक अपने फील्ड को एक्सप्लोर करना चाहते हो या उसे थोड़ा अधिक गहराई में जाकर समझना चाहते हो तो उसके लिए आपको 2 साल और चाहिए होंगे।
एमटेक करने के लिए निर्धारित की गई योग्यता
एमटेक वर्तमान में देश मे किये जाने वाले सबसे अधिक लोकप्रिय और वैल्युबल कोर्सो में से एक हैं। क्योंकि यह छात्र को उसके फील्ड का एक्सपर्ट बनाता हैं तो ऐसे में छात्र की वैल्यू भी बढ़ जाती हैं। बैचलर कोर्स करने के बाद अगर एमटेक जैसा कोई मास्टर कोर्स कर लिया जाए तो छात्र भविष्य में या फिर कहा जाए
तो एमटेक करने के तुरन्त बाद ही बेहतरीन नौकरी प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा वह अपनी नॉलेज का उपयोग करते हुए अपना व्यवसाय और स्टार्टअप भी शुरू कर सकता हैं। एमटेक करने के लिये कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्तर पर योग्यताए निर्धारित की जा सकती हैं लेकिन जो सामान्य योग्यताए हैं,
वह कुछ इस प्रकार हैं:
- BCA, BSC, BE, B.Tech आदि कोर्स से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद ही M.Tech (Master of Technology) का कोर्स किया जा सकता हैं।
- एमटेक करने के लिए ग्रेजुएशन में छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स आने चाहिए। इसके अलावा यह कॉलेजों पर भी डिपेंड करता हैं
क्योंकि काफी सारे कॉलेज 55 से 60 प्रतिशत न्यूनतम एडमिशन मार्क्स निर्धारित करते हैं।
- 12वी कक्षा के बाद सीधा एमटेक कोर्स नही किया जा सकता। इसके लिए साइंस स्टीम का कोई ग्रेजुएशन कोर्स करना अनिवार्य हैं।
एमटेक कोर्स कैसे करे?
M Tech Course Details in Hindi – एमटेक कोर्स करने के लिए सामान्य स्तर पर जो योग्यताए निर्धारित हैं हम उसके बारे में आपको बता चुके हैं। इसके लिए आपको शुरुआत से ही तैयारी के साथ काम करना होगा। सबसे पहले आपको 12वी में अच्छे नम्बर लाने होंगे और उसके बाद आपको BCA, BSC, BE या B.Tech जैसा कोई कोर्स करना होगा।
ध्यान रखे कि आपको साइंस सेक्टर से जुड़ा हुआ कोर्स ही करना होगा और कोर्स करने से पहले इस बात का ध्यान रखे और पता करे की आप जो कोर्स कर रहे हो वह एमटेक के लिए एलिजिबल होना चाहिए। बेहतरीन कॉलेज प्राप्त करने के लिए और अच्छी स्कॉलरशिप के लिए आपको अच्छे नम्बर भी लाने होंगे।
क्योंकि एमटेक थोड़ा महंगा कोर्स हैं तो आपको अपना ग्रेजुएशन कोर्स करते वक्त अच्छी परफॉर्मेंस का ध्यान रखना होगा ताकि आपको आसानी से सरकारी कॉलेज मिल सके।
एमटेक कोर्स करने में कितनी फीस लगती हैं?
M tech ki Fees Kitni Hai- एमटेक कोर्स की फीस मुख्य रूप से आपके कॉलेज पर डिपेंड करती हैं। अगर आपने ग्रेजुएशन कोर्स में अच्छे नंबर लाकर सरकारी कॉलेज प्राप्त कर लेते हो वह सरकारी कॉलेज में एमटेक करते हो तो इसके लिए आपको केवल कुछ हजार ही देने पड़ेंगे लेकिन अगर आप किसी एवरेज प्राइवेट कॉलेज में एमटेक करते हो
तो भी आपको काफी ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। आपके कॉलेज के स्तर पर कॉलेज में आने वाली कंपनियों के अनुसार आपके कॉलेज की फीस निर्धारित होती है। एवरेज कॉलेज से एमटेक करने के लिए आपको प्रत्येक साल के 50 हजार से लेकर 2 लाख तक देने पड़ सकते हैं। अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से एमटेक करते हो तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देनी पड़ती है। M Tech Course Details in Hindi
M tech Salary in Dubai & M tech Salary in USA
अगर आप दुबई में जॉब करने जाते हो तो आपको वहां की कंपनियो और उस शहर के बारे में जानना बहुत जरुरी है M tech Salary in Dubai- 45k (45 हजार) सैलरी मिलती हैं. M tech करके इंडिया से बहार जॉब करना चाहते हो तो आप US में भी अच्छी सैलरी पा सकते हैं M tech Salary in USA– $ 55,155yr, $ 80,807yr…
M tech Karne ke Bad Salary कितनी मिलती है?
जॉब के आप्शन |
सैलरी |
प्रोजेक्ट मेनेजर |
3 to 18 LPA |
मशीनरी इंजिनियर |
3.6 to 15 LPA |
सीनियर इंजिनियर |
3 to 12 LPA |
मैन्तेनाक मेनेजर |
3 to 10.8 LPA |
Top 10 M.tech Colleges in India “M Tech Course Details in Hindi”
- Indian Institute of Technology Kanpur
- Indian Institute of Technology Madras
- Indian Institute of Technology (IIT), Kanpur
- Indian Institute of Technology (IIT Hyderabad)
- Indian Institute of Technology Delhi
- Institute of Chemical Technology (ICT)
इन्हें भी पढ़े –
B.Arch Course Details in Hindi
सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें
MBA Full Information in Hindi?
Best Education Teaching Courses in India
CA Course After 12th Details in Hindi
लोगों के दोवारा पूछे गय सवाल –
M tech course के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
जॉब के आप्शन
सैलरी
प्रोजेक्ट मेनेजर
3 to 18 LPA
मशीनरी इंजिनियर
3.6 to 15 LPA
सीनियर इंजिनियर
3 to 12 LPA
मैन्तेनाक मेनेजर
3 to 10.8 LPA
एमटेक का फुल फॉर्म क्या होता है?
एमटेक का फुल फॉर्म – मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (master of technology).
एमटेक करने से क्या होता है?
एमटेक एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता हैं। B.Tech की तरह ही एमटेक भी काफी सारे क्षेत्रो जैसे कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आदि की पढ़ाई के लिए किया जाता हैं।
एमटेक कैसे करें?
सबसे पहले आपको 12वी में अच्छे नम्बर लाने होंगे और उसके बाद आपको BCA, BSC, BE या B.Tech जैसा कोई कोर्स कर सकते है.
M Tech करने में कितना खर्चा आता है?
एवरेज कॉलेज से एमटेक करने के लिए आपको प्रत्येक साल के 50 हजार से लेकर 2 लाख तक देने पड़ सकते हैं। अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से एमटेक करते हो तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देनी पड़ती है।
very Helpfull Article Thanks For Sharing This..!!