आज के इस लेख में हमने आपको काफी दिलचस्प चार्ट के long legged doji in hindi के बारे में बताया है. जैसा की आप निचे चार्ट में देख सकते है इस तरह से कैंडलस्टिक चार्ट काफी profit कराते है. यदि चार्ट में इस तरह का pattern बने तो आपको ट्रेड जरुर लेनी है.
चार्ट में क्या देखे ?
- चार्ट में ऊपर की तरफ trend होना चाहिए.
- जब trend ऊपर होता है तभी टॉप पर Presence Doji candle in hindi pattern बनता है.
- Presence Doji candle चार्ट में संकेत देता है की मार्किट पर बुल्स का दबाव है.
- जब ऊपर के trend में बुल्स का दबाव होता है फिर इसके बाद में बारिश का दबाव धीरे-धीरे पड़ने लगता है जिसके बाद पिछले दिन की open कैंडल से निचे बंद हो जाती है.
- मार्किट में ऊपर-निचे होने से बुल्स को बुल्स को घबराहट होती है लेकिन फिर भी उनको भरोसा है. तीसरे दिन मार्किट थोड़ी कमजोर रहती है. लेकिन बुल्स को सुकून नहीं है.
- बुल्स तीसरे दिन भी मार्किट को ऊपर ले जाने की कोशिश करते है. लेकिन वह ज्यादा देर तक टिकते नही है.
Dragonfly Doji
लॉन्ग legged doji के बारे में समझते है. जैसा की हमने आपको emage के माध्यम से समझाने की कोशिश की है. इस कैंडल की upper shadow और lower shadow दोनों काफी हद तक लम्बी होती है.
जब भी इस तरह चार्ट में कैंडल बनता है तो doji बुलिश और बेरिश ट्रेडर के बिच में लड़ाई होती है. क्योकि इस कैंडल के upper shadow बुलिश ट्रेडर को मुनाफा दिलाती है और lower shadow बेरिश ट्रेडर को मुनाफा दिलाती है. चार्ट में long legged doji बनने पर घटना घटित होती है ट्रेडर ये समझने से असमर्थ होते की अब मार्किट ऊपर जाने बाली है या फिर निचे !
लंबी टांगों वाला दोजी क्या दर्शाता है?
लम्बी टांगों वाला (long legged doji) doji यदि सबसे निचे बनता है जहां से buyers कीमत को ऊपर ले जाते है. इससे पहले का trend निचे होना चहिये, जिसके बाद ही long legged doji बनता है.