कोरोना काल में पैसे कैसे कमाए?
हेल्लो दोस्तों, आज के इस लेख में आपको घर बैठे कमाई करने के बेहतरीन तरीके बताये जाएँगे. कोरोना का कहर जून 2020 से से सुरु हुआ और अब तक रुकने का नाम नहीं ले रहा है कोरोना काल में नौकरी करने वालों की नौकरी चली गई और पढाई करने वाले सभी छात्रों के कॉलेज व स्कूल बंद हो गय है.
ऑनलाइन 10 तरीको से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन
10वीं-12वीं के छत्रों के लिए कैरियर विकल्प घर बैठे
जिससे सभी लोगों को अच्छा नुक्सान भरना पड़ रहा है और पैसे की जरुरत भी काफी बढ़ने लगी. पैसो की समस्या को समाप्त करने के लिए हमने आपके लिए कई ऐसे तरीके ढूंढे है जिससे आप अच्छा घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते है. सबसे पहला बिज़नेस है-
Mask (मास्क)
Achar (आचार)
इसे सुरुआती समय में घर पर अच्छे से सीख सकते है. कोरोना काल में हमारे देश के प्रधान मंत्री ने आत्मनिर्भर बनने की ओर प्रेरित करते है. यदि मास्क की बात की जाये तो यह हमारे लिए एक अहम हिस्सा बन चूका है इसीलिए ये बिज़नेस मार्किट में अच्छा चलेगा. एक बात और मास्क एक ऐसा बिज़नेस है.
Intraday Trading से पैसे कैसे कमाए
Binomo Trading App से पैसे कैसे कमाए
जिसे करने के लिए कोई भी नहीं रोक सकता है. अगर लागत की बात करे, तो इसमें आपको बहुत ही कम लगत में अच्छा मुनाफा कमा सकते है. प्रतेक भारतीय के घरों में आचार खाना आम बात हो गई है इसे जितना ज्यादा स्वादिष्ट बनाया जायगा इसकी उतनी ही ज्यादा बिक्री होगी.
ऑनलाइन सुरु करे कमाई
अगर देखा जाये तो प्रतेक घर में मास्क (mask) का उपयोग हो रहा है और बहुत से लोग इसका बिज़नेस भी कर रहे है ये लोग मास्क बनाकर घर बैठे अच्छा पैसा कमा रहे है. इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपके पास 5000 रूपए होना बहुत जरुरी है इन पैसो से आपको कपड़े, सिलाई मशीन, धागे और इलास्टिक को खरीदना है. इन चीजों का उपयोग करके किसी भी डिजाईन का मास्क तैयार कर सकते है
जो मास्क डिजाईनदार होते है वह लोगों को ज्यादा पसंद आते है मार्किट में इसकी अच्छी खासी डिमांड चल रही है. यदि आप मास्क बनाने के लिए पैसे खर्च करना नहीं चहा रहे है तो, किसी दर्जी/टेलर की दूकान पर जाकर कतरे हुए कपड़े ले आओ और इन कपड़ो के उपयोग से अच्छे डिजाईनदार मास्क बनाओं. इस तरह के प्रोडक्ट को मार्किट में डायरेक्ट या फिर ऑनलाइन भी बेचकर अच्छा मुनाफा कामा सकते है.
भारत सरकार से मिली इजाजत
भारत सरकार (handmade mask) हातों से बनाये गय मास्क पर अधिक बल दे रहे है. इन मास्क से जीवन की सुरक्षा करने के लिए उपयोग किया जाता है. इससे आप कोरोना जैसी महामारी और धुल आदि से सुरक्षित रखने के लिए मास्क का उपयोग होता है. यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी कोई उम्र नहीं है. देश में बिकने के साथ-साथ इसका व्यापर अनेक देशों में भी हो रहा है.
मास्क बेचकर कितना कमा सकते है?
सोशल मीडिया के जरिये हमें एक ऐसी ग्रामीण महिला के बारे में पता चला है जिसने मास्क का काम सुरु किया था. मध्य प्रदेश राज्य के एक गाँव में एक महिला ने लॉकडाउन के समय अपने मास्क के बिज़नेस को सुरु किया और लाखों की कमाई की है. पता चला है की उन्होंने एक मिशन बनाया जिसमे 157 महिलाएं थी. जिन्होंने 68365 मास्क को अनेकों गाओ में वितरित किया था. इन्होने 8 रूपए प्रति मास्क की दर के हिसाब से बेचने पर समूह को 546920 रूपए की कमाई हुई.
अचार बेच कर कमाए लाखों | Lockdown Me Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
सोशल मीडिया के जरिये एक ऐसे व्यक्ति के बारे में पता चला जिन्होंने corona काल में अच्छी कमाई की थी. उस व्यक्ति का नाम अमन जैन है जो गाजियाबाद के रहने बाले थे और हैदराबाद की एक कंपनी के HR थे. जो लॉकडाउन की वजह से अपने घर आ गय थे. उन्होंने अपने घर बैठे कुछ बिज़नेस सुरु करने के बारे में सोचा, और उन्होंने आचार का बिज़नेस करना चाहाँ.
फिर अमन जैन ने अपने घर पर ही आचार बनाया और इन्होने अपने दोस्तों और घर वालों को अपना बनाया गया आचार चखाया और इन लोगों को काफी पसंद भी आया. इसके बाद अमन जैन ने सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म का उपयोग करके अपने बिज़नेस का प्रचार किया. सुरुआत में ही इनको आर्डर मिलने लगे और कुछ ही दिनों में इनके ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगी.
अमन जैन ने एक महीने में 3 लाख से ज्यादा पैसा कमाया था. क्या आप इस तरह का काम करके अच्छा पैसा कमाना चाहेंगे. हमारे दोवारा दी गई (lockdown me ghar baithe paise kaise kamaye) यह जानकारी कैसी लगी comment करने जरुर बताए.
Upstox app से पैसे कैसे कमाए
upstox की सहायता से हम share market तथा mutual fund के अंदर पैसे का निवेश कर सकते है upstox एक प्रकार का ट्रेडिंग प्लेटफार्म होने की वजह से ये काफी चर्चा में है . upstox के माध्यम से हम अपने share को buy एंड sell कर सकते है . यह बहुत ही पुरानी कम्पनी है जिसमे बड़े बड़े लोगो जैसे रतन टाटा ने भी इसमें इन्वेस्टमेंट कर रखा है . (what is upstox in hindi)
इसका प्रचार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है अभी हाल ही में IPL में भी हमें इसका बहुत बढ़िया प्रचार देखने को मिला था . अगर आपके मन में भी upstox app se paise kaise kamaye 2022 के बारे कोई ख्याल है तो आपके लिए ये platform सबसे बढ़िया होने वाला है . और आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसमें कोई धोखाधड़ी या फ्रॉड जैसा कुछ भी नहीं है क्युकी ये एक भरोसेमंद कम्पनी है
इसलिए आप इस इन्वेस्टमेंट कर सकते है एवं अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है . इसमें सबसे अच्छी ख़ास बात ये यह की आप अपने मित्रो को रेफर करके इससे बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है .एक रेफर करने के आपको 300 से अधिक रुपये मिल जाते है .यदि आप भी चाहते है की आप बहुत जल्दी पैसे कमाए तो आपके लिए ये प्लेटफार्म एक बेहतर option हो सकता है —
अधिक जानकारी के लिए – upstox से पैसे कैसे कमाए
इन्हें भी पढ़े –