जावा क्या है | Learn Java Programming Language in Hindi

जावा क्या है? Learn Java Programming Language in Hindi

दोस्तों अब हम जानते है जावा के इतिहास (जावा हिस्ट्री) के बारे में जावा एक कंप्यूटर बेस्ट प्रोग्राम है जिसे “JAMES GOSLING” और उनके साथी sun 1991 में बिकसित किया था.

जावा प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर – जावा development किट (JDK) जावा developers के उद्देश्य एक sun Product है. जावा की एक सुरुआत के बाद से, यह अब तक सबसे आधिक इस्तेमाल किया जाने वाला जावा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) है.

(जावा प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर) इसमें एक जावा कम्पाइलर, “java Runtime invironment” (JRE), और कई importent डेवलपमेंट टूल शामिल है.

  जावा क्या है जावा एक “Object Programming Language” है, जिसे high level language भी कहा जाता है. क्योकि इसे मानव दुआर पढ़ा और लिखा जाता है. जावा एक मल्टीप्ल प्लेटफार्म और distributer programming language है.

जावा प्रोग्रामिंग का उपयोग Consol Application, GUI Application, Web Application, Mobile Application, Development, Game Development या PC सिस्टम को बनाने में किया जाता है.

इसके अलाबा इस भाषा का इस्तेमाल लगभग सभी devices के लिए सॉफ्टवेयर या एप्प डेवेलोप करने के लिए भी होता है.जावा दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में सरल और वेहतर और तेज और सुरक्षित प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है.

जिसका प्रयोग बर्तमान समय में केवल कंप्यूटरों में ही नहीं बल्कि मोबाइल फ़ोन, तेव्लेट्स इलेक्ट्रोनिक जैसे- T.V, Woshing Machin आदि में भी किया जाता है.

आजकल ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन शोपिंग, ऑनलाइन फौरम यह सभी जावा की मदद से ही सम्भब हुआ है. वर्तमान में लगभग सभी मोबाइल कंपनी जावा का सपोर्ट करती है.

Google ने जावा को linux के साथ जोड़ते हुए मोबाइल devices के लिए Android का नाम एक open sorce opreting सिस्टम develop किया गया है.

जो की आज के समय में काफी मसूर हो चूका है, और सभी बढ़ी कम्पनी एंड्राइड एंड्राइड प्लेटफार्म के लिए मोबाइल Devices Teblets, Smart Watch आदि डेवेलोप करते है. “Learn Java Programming Language in Hindi

What is Javascript in Hindi? Learn Java Programming Language in Hindi

जावा स्क्रिप्ट क्या है, “what is Javascript in Hindi”. जावा स्क्रिप्ट एक high level प्रोग्रामिंग भाषा है. यह मूल रूप से वेबसाइट किया गया था. लेकिन सामान्य प्रयोजन प्रोग्रामिंग भाषा के रूप में ब्यापक रूप से अपनाया गया.

बर्तमान में यह सबसे लोकप्रिय भाषा है. जावास्क्रिप्ट आमतोर पर एक वेब ब्राउज़र में Interactive Automatic Content के रूप में चलता है. ऐसा बोल सकते है की इसे सभी मेजर वेब ब्राउज़र में उपयोग करते है.

java language वेब एप्लीकेशन जैसे वेबसाइट और ब्लॉग बनाने में मदद कारती है, और साथ ही मोबाइल के लिए Apps बनाने में भी मदद करती है. आज क्व समय में जितनी भी वेब पेजेज है वो javascript पर चलती है.

जावास्क्रिप्ट कोडिंग क्या है? Javascript Coding in Hindi

Javascript Coding in Hindi जावास्क्रिप्ट स्टेटमेंट ब्राउज़र के लिए कमांड है, जावास्क्रिप्ट स्टेटमेंट का एक आर्डर है, जावास्क्रिप्ट stetment अर्धविराम से अलग किये जाते है.

एक लाइन पर कई स्टेटमेंट की अनुमति दी जाती है. जावास्क्रिप्ट स्टेटमेंट को कोड ब्लाक में एक साथ रखा जा सकता है., आप आपरेटर या अल्पविराम के बाद कोड लाइन को तोड़ सकते है. 

Java Introduction in Hindi & Learn Java Programming Language in Hindi

जेम्स गोसलिंग को जावा का प्रमुख डेवलपर माना जाता है. इस लैंग्वेज बनाने के पीछे एक ही सिद्धांत था, “Right One Run Anywhere” जिसका मतलव था लैंग्वेज को एक ही बार लिखा जायगा और इसका उपयोग हर जगह किया जायगा.

जेम्स गोसलिंग और उनकी टीम दोआरा विकशित किये गय इस प्रोग्रामिंग का नाम उन्होंने Oak रखा था. जिसके बाद 1995 में इसका नाम बदल कर जावा रख दिया गया. “Java Introduction in Hindi

जावा की टीम के सदस्यों को “Green Team” भी खा जाता है. इन्होने एक लैंग्वेज को डेवेलोप करने के लिए प्रोजेक्ट सुरु किया था, जो की digital device Application develop करने में मदद करता है.

जेम्स गोसलिंग ने सबसे पहले इसका नाम “Greentalk” रखा था, जिसके बाद इसे बदल कर Oak रखा गया. यह नाम पहले से ही “Oak Technologyies” के नाम से रजिस्टर था, इसीलिए इसका नाम फिर से बदल कर “JAVA” रख दिया.

Learn Java Programming Language in Hindi

जावा का सबसे जरूरतमंद और लोकप्रिय फीचर है की जावा लैंग्वेज प्लेटफोर्म Inependent होता है. इसका क्या मतलव है की जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज किसी बिशेष हार्डवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नहीं बनाया गया है.

इसिलए जावा पर बनाये गए प्रोग्राम किसी भी सिस्टम पर चलाया जा सकते है. जावा का यह यूनिक फीचर आज भी जावा को सबसे प्रसिद्ध भाषा बनाता है. JAVA का पहला Version JDK 1.0 – 23 जनवरी 1996 में प्रकाशित किया गया था.

फिर उसके बाद कई सारे Version develop रिलीज़ किये गए. बर्तमान में जावा का letest version JAVA SE 8 (FUNDAMENTALS) जिसे 18 मार्च 2014 में रिलीज़ किया गाया था.

यह एक Objective language है, जो की C++ लैंग्वेज पर आधारित है, लेकिन जावा को और भी simpaly high और सुधार किया गया है. जिससे प्रोग्रामिंग features के error को दूर किया जा सके.

जावा वास्तब में एक बहुत ही बड़ी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है,  इसलिए sun माइक्रो सिस्टम में इसे कई हिस्सों में बिभाजित कर दिया है.

ताकि जो प्रोग्रामरस जिस categorys से जुड़े सॉफ्टवेयर डेवेलोप करना चाहते है, उन्हें केवल उशी category से संबंधित जावा के बारे में जानने की जरुरत पड़े. (जावा प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर)

JAVA को मूल रूप से तीन हिस्सों में Divide किया है:Learn Java Programming Language in Hindi

  1. Java Micro Edition (J2ME)
  2. Java Standard Edition (J2SE)
  3. Java Enterprise Edition (J2EE)

Best Python Language in Hindi 2021

Best Graphic Designer Salary in Hindi 2021

Sharing Is Caring:

Leave a comment