एलडीसी में क्या काम होता है | सैलरी | फीस | एलडीसी की योग्यता

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको ldc के बारे में समझाया है की Ldc kya hota h, SSC Me Ldc Kya Hota H, एलडीसी कितने प्रकार की होती है,एलडीसी में क्या काम होता है,एलडीसी में क्या योग्यता है,एलडीसी का एग्जाम कैसे होता है,एलडीसी का पेपर कितने नंबर का होता है.

LDC Kya hota H | एलडीसी Full Form in Hindi

Ldc kya hota h और full form क्या है. LDC की full form Lower Division Clerk है. अब बात करते है की ldc क्या होता है. यह एक सरकारी संगठन है जिसके तहत बहुत से छेत्रों में नौकरिया निकलती है. शैक्षणिक संस्थानों, मंत्रालयों, बैंकों, पुलिस विभाग, केवीएस क्षेत्रों आदि में से भर्ती किया जाता है.

सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें

 CCC Course in Hindi 

IPS Officer कैसे बने 

12वीं के बाद नौकरी कैसे करें?

LDC में काम क्या होता है | LDC job profile

LDC क्या है यह तो आपको समझ आ गया है अब बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है की ldc में काम क्या होता है? तो आब इसके बारे में ही जान लेते है.

LDC में नौकरी करने के बाद क्या कार्य करने होते है?

  • ऑफिस की फाइलों की देखभाल करना
  • ऑफिस में आये गय पत्राचार के रिकॉर्ड को रखना
  • मेल भेजना
  • लिखना और लेटर को टाइप करना होता है
  • डाटा एंट्री करना होता है

एलडीसी कितने प्रकार की होती है?

LDC कितने प्रकार की होती है- LDC 2 प्रकार की होती है 1. लिखित परीक्षा और 2 कंप्यूटर टाइपिंग. आपको पता होना चाहिए की लिखित परीक्षा 4 विषयों पर आधारित होती है.

(सामान्य बुद्धि कौशल), (अंग्रेजी भाषा), (संख्यात्मक क्षमता), (सामान्य जागरूकता) प्रतेक सब्जेक्ट में 50% अंक आना निर्धारित की है.पेपर लिखने निर्धारित समय 2 घंटे होता है.

एलडीसी परीक्षा के लिए योग्यता – 

Ldc kya hota h- LDC की परिक्षा देने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होना बहुत जरुरी है जिनके जरिये ही आपको परिक्षा ले लिए आवेदन करने के लिए अनुमति मिलेगी. निचे बताई गई योग्यताओं का होना बहुत जरुरी है.

  • LDC के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से 12 कक्षा पास होना जरुरी है. उम्मीदवार को कंप्यूटर टाइपिंग आना चाहिए.
  • परिक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर की बोर्ड पर 35 शब्द प्रति मिनट की गति होनी जरुरी है.
  • LDC की परिक्षा देने के लिए 18-27 के बीच में होना चाहिए.
  •  
  • फिजिकली हैंडिकैप्ड को 10 साल की छुट दी जाती है, ओबीसी फिजिकली हैंडिकैप्ड को 13 साल की छुट दी जाती है, एससी और एसटी की कैटेगरी में 15 साल की छूट दी गई है.

LDC पद के लिए आवेदन कैसे करें?

जो भी छात्र ldc के पद को हासिल करना चाहता है वह केंद सरकार और राज्य सरकार दोवारा ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ldc की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन प्रतेक राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट अलग-अलग है. LDC की भर्ती के बारे में जानने के लिए न्यूज़ पेपर या ऑनलाइन देख सकते है.

एलडीसी Syllabus | LDC Syllabus in Hindi

अब हम जानेंगे की Ldc kya hota h, ldc syllabus क्या है. ldc के एग्जाम का प्रश्न पत्र तीन खंडों में बटा है, गणित, सामान्य अध्ययन और  सामान्य ज्ञान आदि इन्ही सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते है.(1)

सामान्य अध्ययन

  • भारतीय संस्कृति और सभ्यता
  • भारत का इतिहास
  • भूगोल
  • भारतीय राजनीति
  • पर्यावरण मुद्दें
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • आविष्कार और खोजें
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • देश और राजधानियां
  • झीलों, नदियाँ और समुद्र
  • भारत के प्रसिद्ध स्थान
  • पर्यटन स्थल
  • खेल
  • पुस्तकें और लेखक
  • जीवविज्ञान
  • नागरिकशास्त्र

जनरल नॉलेज

  • भारतीय स्वतंत्रता आंदोलनभारत का इतिहास
  • भौतिक विज्ञान
  • विश्व का भूगोल और भारत का भूगोल
  • रसायन विज्ञान
  • देश- विदेश में घटित होने वाली घटनाएं
  • Current Affairs

गणित

  • संख्या प्रणाली
  • LCM और HCF
  • द्विघात समीकरण
  • सरलीकरण
  • अनुपात और समानुपात
  • दशमलव भाग
  • आयतन
  • युगों पर समस्या
  • वर्गमूल, घनमूल
  • औसत
  • लाभ और हानि
  • प्रतिशत
  • समय और अनुपात
  • साधारण ब्याज
  • समय और कार्य
  • समय और दुरी
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • मिश्रण और आरोप
  • त्रिभुज की अनुकूलता
  • समरूप त्रिभुज
  • आकृत

तर्क (Reasoning)

  • वर्गीकरण
  • दिशा बोध परीक्षण
  • संख्या श्रेणी
  • पहेली परीक्षण
  • रक्त सम्बन्ध से सम्बंधित प्रश्न 
  • तर्क
  • तार्किक अनुक्रम
  • निर्णय लेना
  • असमानता
  • अंकगणितीय संचालन
  • वर्णमाला परीक्षण
  • तार्किक वेन आरेख
  • डाटा पर्याप्तता
  • कोडिंग और डिकोडिंग

LDC की सैलरी कितनी होती है?

अब हम सैलरी की बात करते है की ldc की सैलरी कितनी मिलती है. इसमें आपको सुरुआती में 20,000 से 34,000 प्रतेक महीने सैलरी मिलती है. यह आपके शहर और किस डिपार्टमेंट में पोस्टेड है, इसके आधार पर सैलरी निर्भर करती है.
अन्य सरकारी नौकरी की तरह ही इसमें भी वह सभी सरकारी सुविधा मिलेगी. जैसे की मेडिकल अलाउंस, इलेक्ट्रिसिटी अलाउंस, हाउस अलाउंस आदि.

LDC कैसे बनें | LDC Kya Hota H

LDC फुल फॉर्म – Lower Division Clerk
LDC सरकारी नौकरी है जो की ग्रुप C में आती है
Lower Division Clerk बनने के लिए 12th पास होना जरुरी है.
आपके पास कंप्यूटर डिप्लोमा होना चहिये.
आपकी उम्र 18 वर्ष से 27 के बिच होनी चाहिए.
इसमें आपको 20,000 से 34,000 प्रतेक महीने सैलरी मिलती है
Lower Division Clerk के लिए competitive exam देना जरुरी है.
एग्जाम 2 राउंड में होते है written exam और computer test

LDC करने के लिए age limit क्या होती है?

LDC के लिए उम्मीदवारों की संख्या 18 वर्ष से 27 वर्ष होती है. और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए age limit में 3 वर्ष की छुट होती है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए 5 वर्ष की छुट होती है. LDC Kya Hota H

LDC के लिए Typing आना चाहिए | Typing Test

LDC के लिए आपको अधिक गति से टाइपिंग आना चाहिए. इसमें आपको typing test के लिए बुलाते है जिसमे हिंदी टाइपिंग की गति 1 मिनट में 30 शब्द और इंग्लिश टाइपिंग की गति 1 मिनट में 30 वर्ड्स होना चाहिए. अगर आप टाइपिंग में चुन लिए जाते हो तो आपको नौकरी मिल जाएगी.

Sharing Is Caring:

1 thought on “एलडीसी में क्या काम होता है | सैलरी | फीस | एलडीसी की योग्यता”

  1. Way cool! Some extremely valid points! I appreciate you penning this post and also the rest of the website is also really good.

    Reply

Leave a comment