Top 10 तरीके घर बैठे कंप्यूटर से पैसे कमाए | Laptop Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस लेख में हम आपको बतायेंगे की Laptop Se Paise Kaise Kamaye, Computer Se Paise Kaise Kamaye आदि. यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है और घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़े. जब कोई छात्र सालों साल पढ़ाई करके नौकरी करने जाता है तो उसे 10 घंटे कंपनी में काम करना होता है

इसके बीच में अपने बॉस की बाते भी सुन्नी होती है. इस सारे झंझट से बचने के लिए मैंने बहुत से तरीकों के बारे में समझाया है. यदि आप मेरे इन तरीकों को फोलो करते है तो जरुर घर बैठे 30 से 80 हजार भी “Laptop Se Paise Kaise Kamaye” कमा सकते है. किसी भी कंपनी में नौकरी करने के 10 से 20 हजार रुपय ही कमा सकते हो.

अब हम उन् चीजों की बात करेंगे जो चीजें लैपटॉप से पैसे कमाने के लिए जरुरी है. यदि आपके पास यह सभी व्यवस्था है तो बहुत अच्छा है – Ghar Baithe Laptop Se Paise Kaise Kamaye

What is Freelancer in Hindi
Binomo App से पैसे कमाए 
  1. आपके पास एक इन्टरनेट (WiFi) की अच्छी सुविधा होना बहुत जरुरी है. ऑनलाइन काम करने के लिए इन्टरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए, जिससे कोई भी साईट आसानी से खुल जाये.
  2. धैर्य रखना बहुत जरुरी है. जैसा की आपको पता है की बिना किसी स्किल्स के किस तरह से पैसा कमा सकते है उसके लिए किसी बेहतर स्किल को सीखना होगा. इसलिए पैसे कमाने में थोड़ा समय लग सकता है. यह समय 6 महीने से 1 बर्ष के बीच का हो सकता है.
  3. लेकिन जब आप किसी बेहतर स्किल को सिखने में इतना समय दे देते है तो आपको इसके बाद कुछ और अधिक किताबी पढ़ाई करने की जरूरत नहीं होगी. इसके बाद आप इसी स्किल से अच्छा पैसा कमा सकते है. इसलिए हम आपको बाते है की Laptop Se Paise Kaise Kamaye?
  4. इन सबसे जरुरी है पैसा, आपको इनमे से किसी क्षेत्र में पैसा भी लगाना पड़ सकता है. इतना तो आपको भी पता है हम बिना पैसा निवेश किये पैसा कैसे कमा सकते है. अब चाहे वह काम ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन पैसा दोनों में लगता है. लेकिन ऑनलाइन निवेश के मुकाबले ऑफलाइन में बहुत अधिक पैसा लगता है.

ऑनलाइन पैसे कमाए | Laptop Se Paise Kaise Kamaye

आप जब भी Google पर सर्च करेंगे की Computer/Laptop Se Paise Kaise Kamaye तो आपके सामने बहुत सारे तरीके दिखने लगेंगे. लेकिन उनमें कुछ ऐसे तरीके होते है जो बहुत कठिन होते है उनको करने में अधिक समय और अधिक सीखना होता है. कुछ लोग तो demotivate होकर काम को बीच में ही छोड़ देते है.

इनमे से कुछ ऐसे काम होते है जिनमे 1 दिन में कुछ ही घंटों में 100,1000 और 2000 से भी आधिक कमा सकते हो. यह आप पर निर्भर करता है कि आप दिन में कितना कम करते है. इसलिए हमने उन तरीकों के बारे में चर्चा की है जिनको 6 से 12 महीनों के भीतर ही कमाई करना शुरू कर दोगे. अब समझे की Computer Se Paise Kaise Kamaye जाते है.

YouTube चैनल से पैसे कमाए

आज के इस लेख में हम आपको Youtube Channel से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी देंगे. गूगल और यूटूब ऐसे सर्च इंजन है जीने बिना स्मार्टफोन सूना-सूना लगता है. Youtube और Google की बजह से ही इतने सारे स्मार्टफोन मार्केट में लांच हो रह है. और यह सभी phone में youtube का इस्तमाल करते है.

इन लोगों को जब भी कोई विडियो देखनी होगी तो youtube पर ही देखेंगे. और वह विडियो youtuber डालते है. मान लीजिये जैसे किसी यूजर को पैसे कमाने के लिए कुछ देखना है तो वह youtube पर “Laptop Se Paise Kaise Kamaye” को सर्च करेगा तो बहुत से विडियो निकल के उस यूजर के सामने आ जाएँगी.

Youtube से पैसे कैसे कमाए जाते है?

जब कोई यूजर आपकी विडियो को देखेगा तो उसको उस विडियो में ads दिखेंगे. उन एड्स को देखने के youtuber को पैसे मिलते है. Youtube से कई तरह से पैसे कमाए जा सकते है लेकिन उसके लिए आपके कम से कम 20 हजार से अधिक सब्सक्राइबर होना जरुरी है.

जिस तरह से आपके सब्सक्राइबर और व्यूज होंगे उसी तरह से कमाई होगी. चैनल के जरिये आप किसी कंपनी से sponsorship ले सकते है और काफी सारे प्रोडक्ट को बेचकर भी कमाई कर सकते है.

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है कि किसी digital या Physical Product को बेचने के तरीके को एफिलिएट मार्केटिंग कहते है. आप Amazon, Flipkart, Click bank आदि प्रोग्राम के प्रोडक्ट को सेल करके अधिक कमाई कर सकते है.

कंटेंट लिखकर पैसे कमाए

अब हम आपको बतायेंगे की कंटेंट लिखकर पैसे कैसे कमाए. शायद अपने पहली बार सुना होगा की कंटेट लिखकर भी पैसा कमाया जा सकता है. Computer/Laptop Se Paise Kaise Kamaye. यह पहला और आसान तरीका है जिससे आप पहले ही दिन में फ़ोन/कंप्यूटर से कंटेंट लिखकर  पैसा कमाना सुरु कर सकते है.

अब आप सोच रह होंगे कि उन लोगों को कैसे खोजे जो हमसे कंटेंट लिखने के पैसे देगा. आप आपका बता दूँ, यह बहुत ही आसन है. ऐसे बहुत से तरीके है जिसके जरिये आपको बहुत से ग्राहक मिल जायंगे.

Facebook से घर बैठे लाखों रूपए कैसे कमाए

कंटेंट ग्राहक कैसे खोजे | 10 Best Freelance Websites to Find Work

अब मैं आपको बहुत आसान तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने कंटेंट ग्राहक को खोज सकते है.

  • Blog Owner
  • Facebook
  • Fiverr
  • Toptal
  • Jooble
  • Freelancer
  • Upwork
  • Flexjobs
  • SimplyHired
  • Guru

सबसे पहले हम ब्लॉग ओनर की बात करते है. आपको कुछ पूरानी और अच्छी साईट पर जाना है और उनके Contact Us पेज पर Number या कोई mail जरुर मिलगी जिसपर आपको मेसेज भेजना होगा. मेसेज में उनको समझना होगा कि मैं एक कंटेंट राइटर हूँ और मैं एक बेहतर आर्टिकल लिख सकता है.

दूसरा facebook के जरिये आपको कुछ ख़ास नहीं करना होता है. इसमें आपको content writer, Blogger, Blogging आदि ग्रुप मे जुड़कर उनमे पोस्ट डालनी होगी. पोस्ट में आपको अपने काम के बारे में अच्छे से लिखना होगा. इसके माध्यम से जिसे भी लेख लिखाना होगा वह आप से सीधे संपर्क करेंगे.

Fiverr, Toptal, Jooble, Freelancer, Upwork, Flexjobs, SimplyHired और Guru आदि सभी पर अच्छे से अपनी प्रोफाइल बनाये और उसमें अपना अनुभव मेंशन करें. जब कोई आपकी प्रोफाइल को देखेंगे तो आपसे जरुर संपर्क करेंगे. पूरी तरह समझे कि Computer/Laptop Se Paise Kaise Kamaye.

अब यदि आप पैसें के बारे में सोच रह है तो जाने, 0.25Pw, 0.30Pw, 0.40Pw पैसे मिलते है. इसका मतलब हुआ की 1000 हिंदी शब्द के 300 रूपए से लेकर 400 तक मिलते है. और अगर english लेख है तो उसके अलग पैसे होते है जैसे 1000 वर्ड्स के 500 रूपए तक भी मिलते है यह सभी पैसे आपको ही तय करने होते है.

Digital Marketing Course

अब हम आपको digital marketing course के बारे में बतायेंगे. आने बाले समय में digital marketing का काफी स्कोप है. इसमें बहुत से modules है. इस फील्ड में स्कोप को लेकर कोई सक नहीं है इसमें अच्छा कैरियर बनाने के आप्शन होते है पहले से अब और आने वाले समय में और भी सोशल मीडिया का उपयोग होगा.

इसकी कारण डिजिटल मार्केटिंग का स्कोप भी बढ़ेगा. जिससे लोगों के पास अच्छी नौकरी की सुविधा होगी. कुछ बर्षों पहले लोग न्यूज़पेपर, रेडिओ, और टीवी आदि पढ़ा और देखा करते थे लेकिन आज के डिजिटल युग में खबर पढने और मनोरंजन के लिए twitter, whatsapp, facebook, apps, youtube pinterest, instagram, linkdin आदि डिजिटल मीडिया का उपयोग करने लगे है.

10 तरीके घर बैठे कंप्यूटर से पैसे कमाए | Laptop Se Paise Kaise Kamaye
Laptop Se Paise Kaise Kamaye

इसका मतलब है की सभी उपयोगकर्ता ऑफलाइन से उठ कर ऑनलाइन डिजिटल मीडिया पर आ गय है. यही बजह है कि प्रतेक कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए digital marketing का उपयोग करती है. इसीलिए आने वाले कुछ सालों में digital marketing experts की ज्यादा मांग होगी. Modules list –

  • Content Marketing
  • Search Engine Optimization
  • Search Engine Marketing
  • Social Media Marketing
  • Social Media Advertising
  • Email Marketing
  • Marketing Automation
  • Analytics
  • Google Ad-word

आदि course है. इनमे से किसी एक में एक्सपर्ट बनकर अपना कैरियर बना सकते है. Digital marketing में आपको अनुभव के आधार पर सैलरी मिलती है. इस course की फीस भी इतनी अधिक नहीं होती है. इस course की फीस 30,40,50,60 हजार के लगभग होती है.

Video Editing

Video Editing से पैसे कैसे कमाए. विडियो एडिटर की भी अच्छी मांग है. क्योकि ज्यादातर सभी लोग इन्टरनेट पर कंटेट से अधिक विडियो देखना पसंद करते है. इसलिए प्रतेक youtuber चाहता है की उसकी विडियो अच्छी quality और अपने Competitor से बेहतर हो.

अच्छी विडियो एडिटिंग आने पर काफी ग्राहक मिल जायेंगे. इससे अधिक पैसा कमा सकते है. क्योकि youtuber ही नही बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियां भी एक बेहतर विडियो एडिटर को खोजती है. वह अपने कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट करने के लिए एक video ads को बेहतर बनाने के लिए बेहतर एडिटर को खोजती है.

यदि ऐसा हुआ तो आपको उस कंपनी में नौकरी और अधिक सैलरी भी मिलगी. जितना अधिक quality का काम होगा उतनी ही अच्छी सैलरी भी मिलगी. इसलिए यह कंपनियां अपने ब्रांड को विडियो के जरिये प्रोमोट करने के लिए एक बेहतर एडिटर को खोजती है.

Laptop Se Paise Kaise Kamaye विडियो एडिटिंग के लिए ग्राहक को facebook, instagram, freelancing साइट्स पर खोज सकते है. इन साइट्स पर आपना अकाउंट बनाकर ग्राहकों से बात कर सकते है.

Social Media

अब हम आपको बताएँगे की सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए और वह कौनसे प्लेटफार्म है जिनके जरिये अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. मैं आपको कैसे प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा जिनका उपयोग अधिक लोग करते है.

  • Facebook
  • Instagraam
  • Quora
  • Medium

यह ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका इस्तमाल ज्यादातर सभी लोग करते है. अब समझते है की पैसे कहां से मिलेंगे. इनमें से किसी एक या 2 पर अपना अकाउंट बनाये. इसके बाद में आपको जिस किसी एफिलिएट प्रोग्राम के अपने एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट सेल करना है.

Instagram से पैसे कैसे कमाए 

इससे पहले आपको उस प्रोडक्ट के बारे में एक रिव्यु लिखना होगा और आर्टिकल के अखिर में इस एफिलिएट लिंक को लगा दें. जब कोई विसिटर इस लेख को पढ़कर लिंक पर click करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसके तुरतं बाद आपकी कमीशन आपके अकाउंट में save हो जाएगी.

निष्कर्ष

आज के इस लेख में Laptop Se Paise Kaise Kamaye, Computer Se Paise Kaise Kamaye, Ghar Baithe Laptop Se Paise Kaise Kamaye आदि के बारे में बताया है. यदि इस लेख से सम्बंधित कोई भी समस्या आ रही है तो कमेंट करके जरुर बताये. हम आपके सभी सवालों के उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे.

Sharing Is Caring:

Leave a comment