इन्वेंटरी क्या है | Inventory Meaning in Hindi

किसी भी व्यवसाय में inventory वह सूची होती है, जिसमें उस व्यवसाय के production से संबंधित product की detail होती है। Inventory का मतलब कंपनी के productsया raw materials के list से है जो अभी storage में रखी हुई है। यदि आप शेयर मार्केट में investor है तो inventory meaning in Hindi से संबंधित यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।

इसीलिए आप हमारे इस लेख से अंत तक जुड़े रहे और inventory से जुड़ी हुई अन्य जानकारी भी प्राप्त करें।

Inventory का हिंदी अर्थ क्या है | Inventory Meaning in Hindi

इन्वेंटरी को हिंदी में भंडारया वस्तु सूची या माल सूची या सूची कहते हैं।

Inventory क्या होता है?

हर व्यापार में इन्वेंटरी वह पड़ा हुआ स्टॉक होता है, जो बिकने के लिए hold पर है अर्थात इन्वेंटरी वस्तु का collection होता है, जिन्हें बेचकर कंपनी profit कमा सकती है।

साधारण शब्दों में कहें तो, इन्वेंटरी store किया हुआ कच्चा माल और तैयार माल होता है। इन्वेंटरी working capital का एक महत्वपूर्ण component होता है।

Inventory की परिभाषा

  • किसी भी कंपनी के द्वारा माल का वह storage है जो अभी बेचने या उत्पादन के लिए रखा हुआ है, inventory कहलाता है।
  • किसी भी व्यवसाय में जितना माल बिकने के लिए मौजूद है, उसे inventory कहा जाता है।
  • इन्वेंटरी वह समान या material होता है, जो कंपनी के पास available होता है।

Inventory का उदाहरण

ऊपर के लेख में आपने inventory की परिभाषा को अच्छे से जान लिया है। आइए, अब इसे उदाहरण की मदद से समझने की कोशिश करते है:-

  • अगर कोई manufacturing कंपनी है तो उसमें raw materials जैसे प्लास्टिक, स्टील इत्यादि तथा बने हुए प्रोडक्ट जैसे कार इत्यादि इन सभी को inventory कहा जाएगा।
  • यदि कोई retail store है तो उसमें जूते, कपड़े इत्यादि सामान को inventory बोला जाएगा।
  • यदि कोई हार्डवेयर की दुकान है, तो उसमें रखे गए कंप्यूटर और उसमें लगने वाले उपकरणों को inventory में गिना जाएगा।

कहने का अर्थ है कि किसी भी छोटे या बड़े व्यवसाय में वह माल जो अभी तक sell नही हुआ है, उसे हम इन्वेंटरी कहते हैं, फिर चाहे वह कच्चा माल हो या फिर तैयार माल। लेकिन जब तक वह स्टॉक में होगा तब तक वह इन्वेंटरी कहलाएगा।

Revenue Meaning in Hindi

Inventory management क्यों जरूरी है?

इन्वेंटरी प्रबंधन का होना अति आवश्यक होता है, क्योंकि इसी से पता लगता है कि कस्टमर की डिमांड के अनुसार कंपनी के पास में पर्याप्त माल है या नहीं।

बहुत बार ऐसा भी होता है कि यदि सही से manage ना किया जाए तो माल बिल्कुल खत्म हो जाता है यानी stock out हो जाता है, जैसा कि ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त अमेजॉन इत्यादि पर आपने out of stock की problemface की होगी।

इसी प्रकार से कई बार इसका उल्टा भी हो जाता है मतलब की जरूरत से ज्यादा माल बन जाता है, जिससे कि overstocking की दिक्कत आ जाती है और यह दोनों ही situation  बिजनेस के लिए नुकसानदायक भी बन जाती है। यदि इन्वेंटरी मैनेजमेंट होगा तो stock out और overstocking की समस्या से बचा जा सकता है। इसीलिए इन्वेंटरी मैनेजमेंट जरूरी होता है।

Management Meaning In Hindi
Inventory Meaning in Hindi
Inventory Meaning in Hindi

Inventory के प्रकार

Inventory कईप्रकारकीहोतीहैजैसे:-

  • कच्चा माल | Rawmaterial)
  • वह माल जो तैयार हो रहा है | Wrk in Progress
  • वह माल जो तैयार हो चुका है | Finished Goods
  • एम.आर.ओ. सप्लाई वाला माल  | MRO supply Inventory
  • सेफ्टीस्टॉक | Safety stock
  • Obsolete inventory

Raw materials inventory क्याहै?

Raw materials का मतलब कच्चा माल होता है। Raw materials किसी भी product को तैयार करने के लिए बेहद जरूरी होती है। मान लीजिए कि किसी कंपनी में कपड़ा बनता है, तो धागा उसका raw materials होगा।

Work in progress inventory क्या होता है?

यह ऐसी inventory होती है जिस पर अभी काम चल रहा है। मतलब अभी तक वह प्रोडक्ट पूरी तरह से बना नहीं है, जैसे किसी टायर बनाने वाली कंपनियां मे अभी तक कुछ टायर ऐसे हैं जो अभी बन रहें हैं और पूरी तरह से तैयार नही हुए है। ऐसे टायरों को work in progress कहा जाएगा।

Finished goods inventory क्या है?

इसप्रकार की इन्वेंटरी मे तैयार माल आता है यानी कि जो customer को सप्लाई करने के लिए बिल्कुल ready है उन्हें finished goods कहा जाता है,जैसेशर्ट,पैंट,कारसाड़ी इत्यादिfinished goods के उदाहरण है।

MRO supplies inventory क्याहै?

MRO की full फॉर्म maintenance, repair औरoperating होता है। इस प्रकार की इन्वेंटरी में वह माल आता है जिसका maintenance या रिपेयर करना बाकी है। उदाहरण के लिए किसी कंपनी में मशीन बिजली के बल्ब खराब हो चुके हैं तो उन्हें रिपेयर करने की आवश्यकता है तो वह MRO supplies inventory के अंतर्गत आते हैं।

Safety stock inventory क्या होता है?

इस प्रकार की इन्वेंटरी में इमरजेंसी के लिए रखी हुई stock आता है। यदि कभी सप्लाई चैन में disruption आ जाए, तो safety inventory का प्रयोग किया जाता है।

Obsolete inventory क्या होता है?

इस प्रकार की इन्वेंटरी में वह स्टॉक आता है जो दुकान में पड़ा-पड़ा खराब हो रहा होता है अर्थात ज्यादा डिमांड मे नहीं होता। ऐसे स्टॉक को कम दामों पर या फिर discount में बेचना पड़ता है। इन्हें obsolete inventory कहा जाता है।

Inventory management क्या होता है?

Inventory management के अंतर्गत कंपनी के सर्विस या प्रोडक्ट को manage करना होता है, जिसके अंदर किसी भी कंपनी के कच्चे माल, बन रहे माल, तैयार माल इत्यादि का रिकॉर्ड रखा जाता है। इन्वेंटरी मैनेजमेंट के द्वारा ही पता लगता है कि कंपनी अपनी कस्टमर की डिमांड के अनुसार supply कर रही है या फिर स्टॉक overstock याout of stock तो नहीं है।

Purchase inventory क्या होता है?

किसी भी व्यापार में सामान को मंगवाने अर्थात खरीदने की प्रक्रिया को purchase inventory कहा जाता है मतलब कि किसी भी सामान के लिए आर्डर दिया जा चुका है लेकिन अभी तक वह प्राप्त नहीं हुआ है ऐसा सामान purchaseinventory कहलाता है।

मान लीजिए कि एक लाइब्रेरी के मालिक ने अपनी एक खाली बुक्शेल्फ के लिए किताब की लिस्ट बनाकर उसका आर्डर दिया है,परंतु वह किताबें अभी तक उसे प्राप्त नहीं हुई है तो उस pending order को purchase inventory कहा जाएगा।

Closing inventory क्या है?

एक निश्चित समय के दौरान व्यापार करने के बाद जो सामान तथा माल बचता है इसे closing inventory कहते हैं। इसी साल के अंत में ,3 महीने में या 6 महीने में एक बार देखा जाता है।

मान लीजिए किसी रिटेल स्टोर महीने के अंत मे closing inventory check करताहै, तो महीने के अंत में यह देखा जाता है कि कितने शॉर्ट,ड्रेस पैंट,शर्ट इत्यादि बचे हुए हैं। वह उनको count करके रिकॉर्ड करता है और उनकी value को भी गणना करता है और इसी value को हम उस महीने के लिए closing inventory कहते हैं।

लोगों के द्वारा पूछे गय सवाल –

Taking inventory क्या होती है?

Takinginventory का मतलब होता है कि एक निश्चित समय के बाद stock को गिनना या रिकॉर्ड करना।

Stock inventory क्या है?

इस प्रकार की inventory मे माल हर समय कंपनी में उपलब्ध होता है।

Insufficient inventory क्या होती है?

इस प्रकार के inventory व्यापार में माल की कमी को दर्शाती है।

Inventory क्या है?

इन्वेंटरी किसी भी व्यापार मे मौजूद माल को कहा जाता है।

Inventory manager का क्या काम होता है?

बिजनेस में stock को मैनेज करना।

निष्कर्ष

दोस्तों,आज इसलेख केद्वारा हमनेinventory meaning in Hindi से जुड़ी हुई जानकारी देने की कोशिश की है।हमें उम्मीद है कि inventory सेजुड़ायहअर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगा।यदि शेयर मार्केट से संबंधित किसी अन्य विषय पर भी आप जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Sharing Is Caring:

Leave a comment