What is web Hosting in Hindi | Web Hosting क्या है

दोस्तों आज के इस लेख में हम वेब होस्टिंग के बारे में बात करेंगे की What is web Hosting in Hindi, Web Hosting कैसे काम करती है, सबसे अच्छी web hosting company कौनसी है.

एक ब्लॉगर अपनी web fils और content, emage, audio video fiels आदि को सुरक्षित और इन्टरनेट पर रखने के लिए web hosting की जरूरत पड़ती है. होस्टिंग खरीदने के लिए आपको web hosting service provider के पास जाना होगा.

हम एक उधारण के तौर से समझते है –

यदि आप घर के दूर किसी शहर में पढ़ाई या नौकरी के लिए जा रह हो, तो आपको अपने रहने के लिए और अपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए एक घर किराये पर लेना होगा. इससे आप भी सुरक्षित और साथ में आपका सामान भी सुरक्षित रहगा.

इस तरह ही एक ब्लॉगर को अपनी वेबसाइट की सिक्यूरिटी और मीडिया फाइल को सुरक्षित रखने के लिए webhosting की जरूरत पड़ती है. यदि होस्टिंग सर्वर के नहीं होगा तो इन्टरनेट पर क्या सर्च करोगे. वेबहोस्टिंग के सर्वर अधिक शक्तिशाली होने चाहिए जो 24 घटे चालू रह.

इसलिए सर्वर को बनाए रखने के लिए technical team और maintenace cost की भी जरूरत पड़ती है. एक होस्टिंग सर्वर में बहुत ज्यादा पैसा लगता है इसलिए ये कंपनियां hosting खरीदने पर 2 हजार, 3 हजार, 4 हजार एक साल का शुल्क लेती है.

कंपनी के कई तरह के hosting plans होते है जिनको आप 1 महीने, 6 महीने, 1 वर्ष, 2 वर्ष के लिए अलग-अलग कीमत में खरीद सकते है. अब हम बात करेंगे की hosting कैसे काम करती है? What Is Web Hosting In Hindi

Web hosting कैसे काम करती है?

जब हम अपनी website बनाते है तब हमारा एक ही उद्देश्य होता है की हम अपनी knowledge को लोगों के साथ बाट सके, उसके लिए पहले हमे अपनी files को वेब होस्टिंग पर डालना होगा. जब हम अपनी वेबसाइट पर सारी फाइल्स डाल देते है.

उसके बाद यूजर अपने ब्राउज़र पर आपका डोमेन नेम डालेगा, फिर उसके बाद इंटरनेट आपके डोमेन नेम को उस वेब यानी browser पर जोड़ देगा, जहा आपने अपने फाइल्स पहले से स्टोर किए थे. उसे जोड़ने के बाद वेबसाइट कि  सारी जानकारी उस यूजर के कंप्यूटर में पहुंच जाएगी.

फिर वो यूजर अपने रुचि के अनुसार पेज को देखता है और ज्ञान ग्रहण करता है. डोमेन नेम को hosting से जुड़ने के लिए आपको (Domain Name System) का इस्तिमाल करना होगा. इस से domain को ये पता चलता है की आपकी website को कौनसे web server में रखा गया है.

Hosting खरीदने से पहले ये जान लें

इंडिया में बहुत सी कंपनी है जो होस्टिंग प्रोवाइड करती है. एक बात याद रखे, यदि आप भारत से है और हिंदी ब्लॉग बनाना चाहते है साथ ही भारत के लोगों को निशाना बना रह है तो ऐसे में आपको भारत की hosting का server लें.

इससे यह होता है की सर्वर शहर से जितना दूर रहेगा वेबसाइट को access करने में उतना अधिक समय लगेगा. आप जब भी होस्टिंग खरीदें तो उससे पहले आपके पास बहुत सारे options available होंगे. लेकिन कुछ ऐसे बाते है जिन्हे जानना बहुत जरूरी है.

आपको अपने हिसाब से और रिसर्च करके hosting खरीदनी चाहिए. बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो top hosting देती है आप नीचे दिए गए होस्टिंग से भी hosting खरीद सकते है.

आप इंडिया के होस्टिंग लेना चाहते है तो कही ऐसी होस्टिंग companies है जो आपको होस्टिंग दे सकते है. अगर आप किसी इंडियन कंपनी से hosting खरीदते है तो आप Atm card, internet banking, UPI से  भी hosting खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

जब आप होस्टिंग खरीद लेंगे तभी आप अपने डोमेन के साथ जोड़कर उसे access कर सकते है. आप नीचे दिए गए कुछ companies से होस्टिंग खरीद सकते है. यह सभी बेहतरीन कंपनियां है.

Hostgator India

Hostgator काफी बड़ी और बेहतरीन कंपनियों में से एक है. hostgator का नाम पूरी दुनिया में फैला हुआ है. Hostgator को काफी पसंद किया जाता है इसे आप खरीद सकते है. Hostgator की तरफ से काफी बढ़िया customer support मिलता है. अगर आप एक beginner है तो hostgator आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है. आपके लिए होस्टगेटर के shared hosting plans मौजूद है. Hostgator सभी तरह के web hosting plans offer करता है. Hostgator के पास अपने customer के लिए अनेक प्रकार के विकल्प है.

Bluehost (What Is Web Hosting In Hindi)

Bluehost और hostgator दोनों ही बेहतरीन कंपनी है. इन दोनों कंपनियों की कीमत लगभग एक समान है. इन दोनों hosting की सर्विस और customer support  एक समान है. Bluehost की सबसे अच्छी बात यह की वो आपको बहुत अच्छे discounts और service देती है.

Go Daddy

कुछ समय पहले यह केवल domain name का कारोबार करती थी, लेकिन अब कुछ सालो से उन्होंने अपने होस्टिंग को भी प्रोमोट करना शुरू कर दिया है और बहुत कम समय में वो best hosting companies की list में शामिल हो गई.

अब अन्य कंपनियों की तरह GoDaddy भी आपको बेहतरीन होस्टिंग ऑफर देती है. भारत में GoDaddy ने वेब होस्टिंग का नया अध्याय शुरू किया है जिसमे वे आपको free trial भी offer करते है.

Hostinger

अगर आपको लिमिटेड budget में अच्छी होस्टिंग चाहिए तो hostinger आपके लिए एक बहुत अच्छा Option हो सकता है. इसे hosting को मैं भी उपयोग कर रहा हूँ.  होस्टिंग के server America, Asia और Europe में मौजूद है.

सारे servers 1000 mbps connection lines से जुड़े हुए इस ही के कारण इनका परफॉरमेंस बहुत ही अच्छा है. यह होस्टिंग आपको 99.9% uptime की guarantee देते हैं. यह hosting आपको बहुत सारी सुविधा देती है और इस hosting का plan 24 month का Rs119 rs महीने का है.

इसके बहुत से plans है अपने budget के हिसाब से चुन लें. इसे खरीदने के कई विकल्प है जैसे की phone pay, google pay, net banking, paypal, paytm और upi से भी कर सकते है.

A2 Hosting

 A2 एक भी एक सक्तिशाली Hosting है. अपने high performance और loading time के लिए ये hosting बहुत लोकप्रिय है. A2 website hosting का startup plan आपको अनेक प्रकार के ऑफर देता है.

आपको अगर अच्छी service की जरूरत है तो आप इस hosting के अधिक महंगे plans भी खरीद सकतें है. जब आप इस website के महंगे plans खरीदेंगे तो आपकी website की लोडिंग स्पीड 20 टाइम बढ़ जाएगी. आपको कुछ ऑफर्स पर boosting speed भी मिलती है. यह वेब hosting बहुत ही बढ़िया है.

इस पोस्ट में हमने आपको होस्टिंग संबंधित कुछ जानकारी दी ऊपर दी गई सारी hostings आप आसानी से खरीद सकते है और आपको सभी hostings पर अच्छे plans मिलेंगे.

Website Loading speed कैसे बढ़ाये

Sharing Is Caring:

1 thought on “What is web Hosting in Hindi | Web Hosting क्या है”

  1. Aapne is article me bahut achchi jankari di hai…

    Harek bat ko achche se samjhaya hai…

    Mera bhi ek blog

    jisme share market aur mutual funds ki jankari diya jata hai…

    Please aap ek backlink de dijiye…

    Thanks…

    Reply

Leave a comment