हेल्लो दोस्तों, आज Google Adsense Account Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. यह एक ऐसी वेबसाइट है जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकते है. यदि आप लोगों में से कोई भी घर बैठे ऑनलाइन कमाई करना चाहते है तो google adsense का उपयोग करें.
Online Free Keyword Research Tool
लेकिन इसका उपयोग करने के लिए आपके पास कोई वेबसाइट या फिर youtube channel होना बहुत जरुरी है अगर आपके पास इस तरह के source है तो आप भी अपने वेबसाइट या channel पर ads दिखा कर कमाई करना सुरु कर सकते है. आपके वेबसाइट या youtube channel पर अच्छे views और subscriber आ रहे है.
तो आप adsense का approval लेकर अच्छी कमाई कर सकते है और adsense अप्लाई करने से पहले कुछ बाते को अच्छे से ध्यान रखना है अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए adsense अप्लाई कर रहे है तो उसके लिए google adsense की पॉलिसी के बार में जानना बहुत जरुरी है क्योकि अगर आपने google adsense की policy और term and conditions के मुताबिक काम करते है तो आपको जल्दी approval मिल जायेगा.
यदि कोई अपने youtube channel के लिए adsense अप्लाई कर रहा है तो उसको ज्यादा कुछ ध्यान रखने की जरुरत नहीं है अगर आपका channel पर कोई भी कॉपी content नहीं हुआ तो youtube आपकी विडियो को मोनेटाइज करेगा और साथ में adsense को अटैच भी करेगा.
गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए | Google Adsense Account Kaise Banaye
अगर आप अपनी वेबसाइट पर google adsense अप्लाई करना चाहते है तो उसके लिए मैंने आपको step by step बताया है आपको इन steps को फॉलो करके अच्छी तरह से account बना सकते है.
- सबसे पहले google adsense की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है उसके लिए SIGN UP NOW और अपनी gmail से login करे.
आपके सामने एक फॉर्म देखने लगेगा उसे भरना है
- अपनी वेबसाइट का नाम भरे.
- अगर आप google adsense से mail पाना चाहते है तो “Yes” पर क्लिक करें, अगर “No” करेंगे तो adsense से कोई भी mail नहीं आयगा.
- यंहा कंट्री में India सेलेक्ट करे.
- इनके terms and conditions select करके निचे continue पर क्लिक करे.
.
इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा, जिसमे अपनी जानकारी को भरना है एक बात का ध्यान रखना है details भरते समय कोई भी गलती ना करे. कोई भी गलत जानकारी भरने पर आपको परेशानी हो सकती है. जैसा की हमने आपको बताया है ठीक उसी तरह आपको भी step by step करना होगा. Costumer Information
Google Adsense Account Costumer Information कैसे भरे?
- अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो account type में है Individual Select करें.
- Name and address में जो अपने बैंक अकाउंट में नाम लिखा है वही डाले.
- Address line- 1 या line 2 में अपने बैंक अकाउंट में लिखा अपना एड्रेस डालना है
- चाहे तो address line 2 को खाली छोड़ दे…
- City में अपने शहर का नाम भरे.
- आपको अपने City का post code डाले.
- State में अपने राज्य का नाम डाले.
- फ़ोन नंबर बाले आप्शन में अपना चालू नंबर भरे.
- इसके बाद Submit पर क्लिक करे.
इसके बाद आपका google adsense account तैयार हो जायगा. लेकिन इसके बाद आपको adsense के दोवारा एक code मिलेगा, जो आपको अपनी वेबसाइट में update करना है. कुछ समय में adsense code को verify कर देगा फिर वेबसाइट पर ads दिखना सुरु हो जायगा. google adsense account kaise banaye
ऐसा करने के बाद आपकी वेबसाइट पर जो भी ट्रैफिक आयगा उससे आपकी कमाई होगी और प्रतेक दिन की कमाई adsense में दिखने लगेगी. तभी आपको adsense में pyment के आप्शन में अपने बैंक details भर दें. फिर adsense में 100$ होने के बाद आप इसे निकाल भी सकते है.
Google Adsense Account में Payment Detials कैसे डाले?
Google adsense account kaise banaye- आप प्रतेक महीने में 100$ होने पर ही withdrow कर सकते है 100$ से कम होने पर इनको नहीं निकाल सकते है. महीने की 1 या 2 तरीक पर payment update हो जाता है जिसेको आप अपने account में ट्रांसफर्मर कर सकते है. अपनी कमाई को देखने के लिए adsense के Dashboard में जाकर payment सेटिंग पर क्लिक करें.
इसमें आप अपना प्रतेक महीने का ट्रांजैक्शन देख सकते है अगर आप नय है तो सबसे पहले आपको bank details देनी होती है, उसके लिए आपको Payment>>Payments Methods>>Add Payment Method पर क्लिक करना है
आपको payment method को चुनना है इंडिया में EFT payment मौजूद है जिसकी मदद से ही आप payment निकाल सकोगे. आपको अपने बैंक की details डालनी होगी, जिससे आप अपने account में पैसे ट्रान्सफर कर सके. नय ब्लॉगर को सही से पता नहीं होता है की इनमे से इन आप्शन में क्या डालना है और किन आप्शन को खाली रखना है.
Bank deteils डालते समय यह ध्यान रखे-
- Beneficiary ID में कुछ नहीं डालना है (Optional)
- Name में वह नाम डालना है जो बैंक अकाउंट में लिखा है.
- अपनी Bank का नाम डालना है.
- IFC Code डालना है जो आपकी पासबुक पर मिलेगा यह ब्रांच का Code होता है
- SWIFT BIC Code इसे बैंक से ही प्राप्त करे, google से गलत code का उपयोग ना करे.
- Account Number इसमें आपना बैंक खाता नंबर डाले.
- नीचे के कई आप्शन जैसे Intermediary bank, FFC or FBO यह सभी (optional) है इनको खाली रहने दें.
आप इस SWIFT BIC Code को बैंक से ही प्राप्त करे तो ही अच्छा है बरना इसे google पर तलास करके कोई गलत code का उपयोग ना हो जाये. इससे आपको बहुत बड़ी दिक्कत हो सकती है.
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको काफी बेहतरीन तरह से बताया है की Google Adsense Account Kaise Banaye और google adsense se paise kaise kamaye jaate hai और इसमें किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए. अगर फिर भी आपको कोई समस्या आ रही है तो आप comment करके जरुर पूछे हम आपकी समस्या हल करने की पूरी कोशिश करेंगे.
लोगों के दोवारा पूछे गय सवाल –
फ्री मैं पैसे कैसे कमाए?
गूगल एडिशन क्या है?
गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाते हैं?
गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं
इंटरनेट से कमाई कैसे करें?
हिंदी में लिखें और कमाएं
आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए