Forex Trading कैसे सीखे | Forex Trading Course in Hindi

भारत में कई लोग Forex Trading सीखना चाहते हैं और ट्रेडिंग के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं। हम आपको बता दें कि Forex Trading सीखने का एक सबसे आसान तरीका Forex Trading Course है। लेकिन अगर आपको Forex Trading Course in hindi के बारे में जानकारी नहीं है और आप अपने लिए एक बेहतरीन कोर्स ढूंढना चाहते हैं तो आज के इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

आज के इस लेख में हमने Forex Trading Course in hindi को कवर किया है। जिसके माध्यम से आप Forex Trading को अच्छे से सीख सकेंगे और ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकेंगे। तो आइए लेख को शुरू करते हैं।

Forex TradingCourses कौन-कौन से हैं?

यहां पर हम आपको 6Forex Trading Courses in India के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिस कोर्स को करके आप Forex Trading की बेसिक और एडवांस नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए कुछ बेहतरीन ऑनलाइन Forex Trading full CourseIn hindi के बारे में जानते हैं।

  • ForexSingle.com
  • NSEIndia.com
  • Trader Academy Club
  • UdemyForex Trading Course
  • Abhinaytrader.graphy.com
  • FX Academy
  • Course Curriculum
  • Teaching Methodology

ForexSingle.com

ForexSingal.com2012 में निक मैकडॉनल्ड द्वारा स्थापित किया गया था। यह एक ट्रेडर और फाइनेंशियल एजुकेटर है, जो ForexSingal.comपर लोगों को Forex Trading की Class देते हैं। ForexSingal.com फॉरेक्स इंडस्ट्री में Leaning के लिए एक काफी अच्छा प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप Forex Trading से संबंधित सभी तरह के चीजें सीख सकते हैं।

इस प्लेटफार्म पर आपको ट्रेडिंग सिखाने के साथ-साथ Real time experience भी दिया जाता है। और इसके अंतर्गत छात्रों को Trading Room तक की पहुंच प्राप्त होती है जहां पर एक Interactive Chat room होता है और सभी छात्र अपनी-अपनी Trading Strategy साझा करते हैं और ट्रेडिंग करना सीखते हैं।

यह कोर्स आप एक पैकेज के रूप में ले सकते हैं। $116 के पैकेज में आपको ट्रेडिंग रूम, प्रो ट्रेडिंग वीडियो, Daily live trading session,Live Interactive Workshop और Pro trading tools का भी access मिलता है।इसके साथ ही आप यहां पर 7 दिन का Trial Class भी ले सकते हैं।

इस तरह से आप ForexSingal.comपर जाकर अपनी ट्रेडिंग कोर्स की शुरुआत कर सकते हैं।

फॉरेक्स ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए

Sign Up Now

NSEIndia.com

NSEIndia.com पर भी आपको कई तरह के सर्टिफिकेशन कोर्स कराए जाते हैं जिसमें फॉरेक्स एंड कमोडिटीज ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शामिल है। यह एक 10 वर्ष का कोर्स है जो कि आप NSEIndia.comपर जाकर सीख सकते हैं। या फिर नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक करके आप जा सकते हैं और साइन अप करके सीख सकते हैं।

इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य ट्रेडिंग करने वाले लोगों को फॉरेन मार्केट और फौरन ट्रेडिंग के बारे में बताना है साथ ही एक सही Trading Decision लेने में मदद करना है। इसके अलावा इस ट्रेनिंग में कई सारे Risk Management tools भी प्रदान किए जाते हैं ताकि छात्रों को कोर्स सीखने में और ट्रेडिंग करने में आसानी हो।

यह Forex and Commodities Training Program एक ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम है जिसे आप कहीं से भी शुरू कर सकते हैं। साथी National Stock Exchange Academy द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह एक Free Recorded course है जो बिजनेस के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।

Sign UP Now At NSEIndia.com

Trader Academy Club

Trader Academy Clubएक बेहतरीन Forex Trading Course प्रदान करता है। या Trader Academy ClubBeginner और Advance Trader दोनों के लिए ही Forex TradingSkill बढ़ाने के कोर्स प्रदान करता है। हालांकि इसकी कोर्स फीस $297 है लेकिन आप यहां पर Forex Trading से संबंधित सभी जानकारियां सीख सकते हैं।

इस एकेडमी में आपको Webinar, Trading Simulation, Analysis Videos, Live Trading room session प्राप्त होता है। साथ ही छात्र टीचर से 24/7 कभी भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। Academy में सीखने के लिए और लोगों को रियल टाइम ट्रेडिंग सिखाने के लिए Weekly Live Webinar भी कराया जाता है।

Sign Up Now at Trader Academy Club

UdemyForex Trading Course

Forex Trading Course in hindi – Udemy का नाम आपने कई बार सुना होगा, जो कि सर्टिफिकेशन कोर्स प्रदान करने वाला एक वेबसाइट है। तो Udemy पर आपको कई सारे Forex Trading Course मिल जाते हैं। लेकिन अगर आप हिंदी में यह कोर्स करना चाहते हैं और Basics of Forex Market सीखना चाहते हैं तो इसके लिए भी एक अलग से कोर्स इसमें प्रदान किया गया है जिसका नाम Basics Understanding of Forex Market है।

यह कोर्स केवल ₹999 का है जिसे आप खरीद सकते हैं और लाइफ टाइम के लिए access भी कर सकते हैं। आपको इस कोर्स को करने के लिए केवल डेढ़ घंटे का समय रोजाना देना होगा। CourseComplete करने के बाद Udemy के तरफ से आपको Forex Trading Course का सर्टिफिकेट भी प्राप्त होता है ताकि आप इसे जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकें।

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप Udemy में Forex Trading Course के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Sign Up Now UdemyForex Trading Course

Abhinaytrader.graphy.com

abhinaytrader.graphy.comएक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप फोरेक्स ट्रेडिंग से संबंधित कोर्स को हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं। यह कोर्स बिगनर से एडवांस लेवल का कोर्स है। जिसे आप आसानी से हिंदी में सीख सकते हैं। अगर कोई ऐसा ट्रेडर है जो बिगनर से थोड़ा आगे बढ़ चुका है तो वह भी इस कोर्स को कर सकता है और एडवांस लेवल की Forex TradingLearning सीख सकता है।

यह कोर्स ₹14999 का है जिसमें आपको अभिनय सर द्वारा यह ट्रेडिंग कोर्स कराया जाता है। यह PreRecorded Trading Classes है जिसमें कुल 5Module शामिल है। इसके साथ ही इसमें आपको प्रेक्टिकल डेमोंसट्रेशन भी करके दिखाया जाता है ताकि आप रियल टाइम ट्रेडिंग सीख सके।

इसके साथ ही आपको trading CoursePDF Document in hindi भी प्राप्त हो जाते हैं ताकि इस कोर्स तक पहुंच प्राप्त कर सके।

Sign Up Now at abhinaytrader.graphy.com

FX Academy | Forex Trading Course in Hindi

FX Academyएक Best freeForex Trading Course है जिसे मुख्य रूप से उन लोगों के लिए बनाया गया है और डिजाइन किया गया है जो अभी Forex Trading में नए हैं। यह 2006 से दिल्ली forex.com द्वारा शुरू की गई एक एकेडमी है जहां पर छात्रों को Forex Trading के बारे में आवश्यक कौशल और ज्ञान सिखाया जाता है।

यह पूरी तरह से Trading free course है जिसे आप तुरंत शुरुआत कर सकते हैं फॉरेस्ट ऑफिस में आपको कुल 15 क्लासेस मिलेंगे जो कि Pre-Recorded होंगे। लेकिन साथ ही में आप इसमें एनीमेटेड वीडियो, रीडिंग मैटेरियल और क्विज्स के माध्यम से ज्यादा बेहतर तरीके से ट्रेडिंग को सीख सकेंगे।

साथ ही आप कोर्स के सभी एजुकेशनल मैटेरियल्स को डाउनलोड भी कर सकेंगे। टॉप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और सीधे इस कोर्स में ज्वाइन कर सकते हैं।

Sign Up Now At FX Academy

Trading Course का चयन करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

अगर आप कोई भी Forex Trading Course का चयन कर रहे हैं चाहे वह Trading course free in hindi हो या Forex TradingFull Course in hindi हो आपको कई कारकों पर विचार करना होता है जो कि इस प्रकार है।

Course Curriculam

आपको कवर किए गए विषयों को समझने के लिए कोर्स करिकुलम का रिव्यु करना चाहिए और देखना चाहिए कि क्या आप उन करिकुलम के माध्यम से ट्रेडिंग सीख सकते हैं या नहीं।

जैसे कि आप कोर्स में टेक्निकल एनालिसिस, फंडामेंटल एनालिसिस, रिस्क मैनेजमेंट और ट्रेडिंग साइकोलॉजि जैसे आवश्यक क्षेत्रों के बारे में देख सकते हैं।

Forex Trading in Hindi PDF

Teaching Methodology

कोर्स में यह देखें कि आपको किस तरह से ट्रेडिंग सिखाई जाने वाली है। कुछ ऐसे कोर्स होते हैं जो केवल Theoretical Concepts पर केंद्रित होते हैं लेकिन कुछ ऐसे कोर्सेज भी है जो आपको Theory के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी देते हैं। तो आप ऐसे ही कोर्स का चयन करें जिसमें आपको प्रैक्टिकल ट्रेनिंग सीखने को मिले।

कोर्स की Cost

आप जिस भी इंस्टिट्यूट से कोर्स करने वाले हैं तो आप उस इंस्टीट्यूट के ट्रेडिंग कोर्स फीस कोर्स ड्यूरेशन को भी जरूर समझे। आपको एक बजट निर्धारित करने की आवश्यकता है जिस के अनुरूप आप ऐसा कोर्स चुन सके जो आपके द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतर हो सके।

Resources

कोर्स द्वारा प्रदान किए जाने वाले Support और Resources पर भी आप जरूर विचार करें। क्योंकि कुछ कोर्सेज ऐसे होते हैं जहां पर आपको रिसोर्सेज डाउनलोड करने या मैटेरियल्स को डाउनलोड करने का विकल्प नहीं मिलता है।

लेकिन आपको ऐसे कोर्स का चयन करने की जरूरत है जहां पर आपको मेंटरशिप प्रोग्राम, कम्युनिटी ऑफ ट्रेडर्स, ट्रेडिंग टूल और एजुकेशनल मैटेरियल्स का access मिल सके।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने Forex Trading Course in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको कुछ बेहतरीन Forex TradingTutorial के बारे में जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप इस विषय पर कुछ अन्य जानकारियां पाना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Sharing Is Caring:

Leave a comment