हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको Forever me join kaise kare, फॉरएवर में ज्वाइन होने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, किस टीम में ज्वाइन होना चाहिए जिससे आपको अच्छा फायदा हो आदि के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. इस लेख में हमने आपको बेहतरीन MLM कंपनी के बारे में समझाया है.

कम पैसों में प्रतेक दिन 1000 Lead Generate कैसे करे

यह Aloe vera और मधुमक्खी पालन से प्राप्त होने बाले जूस से मिलकर सभी प्रोडक्ट बनाकर बेचती है. इस forever कंपनी के सभी प्रोडक्ट हेल्थ, न्यूट्रीशन और कॉस्मेटिक आदि से सम्बंधित है. दुनिया में सबसे ज्यादा forever company में aloe vera की खेती के जाती है.

Forever की स्थापना कब हुई?

Forever Join Kaise Kare- अब समझते है की forever क्या है forever की सुरुआत 13 मई 1978 को एरिज़ोना, USA में की गई थी. इसमें 5000 कार्यकमी और कई करोड़ डिस्ट्रीब्यूटर है Forever को Rex Maughan के द्वारा दुनिया में लाया गया था. जो की यह अमेरिका के बहुत बढ़े बिज़नेस-मेन है.

Forever कंपनी कितने देशों में चलती है?

फॉरएवर के नेटवर्क की बात की जाए तो यह 160 देशों में फैला हुआ है भारत में यह कंपनी सितम्बर, 2000 में आ गई थी.

फॉरएवर कंपनी की बात की बात की जाए तो यह 13 मई 1978 या 1984 को एरिज़ोना, USA में सुरु की गई थी और अब ये 160+ देशों में चल रही है इसका अब तक का सफ़र 40 वर्ष का हो चूका है. प्रतेक देश की सरकार ने forever को अपने देश में चलने के लिए मान्यता दी है. अब जानते है की

भारत में forever की शुरुआत कब हुई थी? 

भारत में forever की सुरुआत सन 2000 में हुई थी. अब इसे भारत में चलते हुए 21 वर्ष पूरे हो गय है पूरी दुनिया में forever का टर्न ओवर 3 billion से ज्यादा है. भारत की बात की जाये तो 500 करोड़ से ज्यादा टर्न ओवर है. FLP में जोइनिंग लेने के लिए कोई पैसा देना नहीं होता है.

इस कंपनी की खासियत है ऐसे कई देशों में 20, 30 और 35 वर्षो से चल रही है लेकिन अभी तक किसी भी देश से इसके खिलाफ कोई गलत शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

How to join FLP in Hindi

अब बात करते है की forever me join kaise kare? FLP में ज्वाइन होने के लिए किसी की परमिशन लेनी नहीं होती है आप कभी भी इस कंपनी में ज्वाइन हो सकते है उसके लिए आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी. भारत में इस कंपनी से जुड़ने के लिए आधार कार्ड और अपनी 18 वर्ष की उम्र को प्रूफ करने के लिए पेन कार्ड की जरूरत होती है.

फॉरएवर कंपनी सैलरी

अगर आप ऑफलाइन 25 रूपए का फॉर्म भरकर ज्वाइनिंग लेते है तो ऐसे में तुरंत 1000 का प्रोडक्ट खरीदना होता है मतलब की आप जिस दिन forever में जोइनिंग लेते है ठीक उसी दिन किसी एक या दो 1000 रूपए का प्रोडक्ट खरीदना होता है जिससे आपकी id green हो जाती है.

WhatsApp Chat

यदि आप ऑनलाइन Forever App के जरिये ज्वाइन होना चाहते है तो आप id बनाने के बाद भी अपनी id को 1000 का प्रोडक्ट को खरीद कर green कर सकते है. लेकिन ज्वाइन होने से पहले आपके पास कोई sponsor id और उसका name होना बहुत जरुरी है.

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट बिज़नेस प्लान इन हिंदी 

हम जान चुके है की forever me join kaise kare? अब इसके FLP Business Plan in Hindi के बारे में जानेंगे. Forever एक multi-level marketing (MLM) company है जो प्रतेक व्यक्ति को एक बार बिज़नेस करना का मौका देती है. आप इस कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में ज्वाइन होकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

इस कंपनी के साथ जुड़कर प्रतेक महीने अपनी id से कुछ ना कुछ प्रोडक्ट खरीदना होता है. आप चाहे तो उन प्रोडक्ट्स को बेच दें या अपने घर में इस्तमाल कर लें. इस कंपनी का प्लान प्रोडक्ट की ज्यादा से ज्यादा सेलिंग करने पर चलता है. तभी आपके और आपकी टीम को लाखों के chacks आते है.

प्रतेक कंपनी का मुख्य उद्देश्य ही अपने प्रोडक्ट को बेचना होता है. FLP में अपनी id green करने के बाद Nervous Customer से असिस्टेंट सुपरवाइजर बनने के लिए 2 महीने का समय होता है जिसमे आपको 2CC करनी होती है. 1CC=15,000 और 2CC 30,000 की होती है जिसे आप आपने पैसो से या फिर किसी मरीज को प्रोडक्ट बेचकर के 2CC को पूरा कर लेते है.

Forever Join Kaise Kare
Forever Join Kaise Kare

असिस्टेंट सुपरवाइजर लेवल को प्राप्त करने के बाद इसमें आपको 15% से 30% प्राफिट होता है. इसका मतलब है यदि forever के प्रोडक्ट की कीमत MRP 1000rs है तो वे प्रोडक्ट असिस्टेंट सुपरवाइजर को 700 (30%) डिस्काउंट और Nervous Customer के लिए 850 (15%) डिस्काउंट मिलता है. असिस्टेंट सुपरवाइजर का प्रतेक महीने का चैक $34,560.35 का आता है.

FLP के प्रतेक लेवल पर आपका प्रॉफिट बढ़ता है अब असिस्टेंट मैनेजर लेवल के पोजीशन पर आते है जिसमे आपको 120CC पूरी करनी होती है. मतलब की आपको 1 लाख 50 हजार के प्रोडक्ट को अपनी id से खरीदना होता है. जिसे आप किसी भी मरीज को आसानी से घर बैठे बेच सकते है. प्रतेक महीने असिस्टेंट मैनेजर का चैक $573,367.24 आता है.

Forever से कितना पैसा कमा सकते है?

यदि हम forever से कमाई की बात करे तो इससे मन चाहें लाखों (20,00,00 प्रतेक महीने) रूपए कमा सकते है. आप अपनी id से प्रोडक्ट बेचने के साथ-साथ आपनी टीम को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाये. जिस तरह आपकी सेलिंग बढ़ेगी ठीक उसके साथ में आपकी CC भी बढ़ेगी. इस तरह से आपकी अच्छी कमाई होती है.

Forever Company Salary
Forever Company Salary

इसमें आपको बोनस के रूप में अधिक इनकम प्राप्त होती है आप अपने निचे जितनी टीम बढाओगे, उसी तरह बोनस इनकम भी बढ़ेगी. जब भी आपकी टीम कोई भी प्रोडक्ट या फिर 2CC, 4CC, 120CC करती है तो उसका कुछ प्रतिशत आपको मुनाफा होता है. इसके लिए आपको अच्छी नॉलेज होना बहुत जरुरी है.

FLP के प्रोडक्ट से माँ का हुआ इलाज – My Story

मैं आपको बता दूँ की यह एक अमेरिकन कंपनी है जो काफी महसूर है इस कंपनी के बारे में ज्यादातर लोग जानते है इसके सभी प्रोडक्ट एलो वेरा और orgenic शहद से मिलकर बनते है. ओरगेनिक शहद क पाने के लिए इनके पास काफी जमीन है जिसपर कई तरह के फूल उगाये जाते है और उन फूलों से ही मधुमखिओं दोवारा शहद निकाला जाता है.

न्यूट्रीशन, हेल्थ और कॉस्मेटिक आदि इन काटेगोरी से सम्बंधित प्रोडक्ट बनते है. Forever का सबसे ज्यादा बिकने बाला aloe vera jel है यह कंपनी दोवारा 1 लीटर में आता है जिसकी कीमत 1500 है.  इस कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट को ज्यादा मात्रा में उपयोग करने से कोई भी समस्या नहीं होगी.

Forever कंपनी के प्रोडक्ट में वह शक्ति है जो अस्पतालों में लाखो की दावा खाने बाले मरीज को 20 हजार रूपए के प्रोडक्ट में ठीक कर देते है. forever me join kaise kare

अब आप यह सोच रहे होंगे, की मैं इस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में इतना भरोसे से कैसे बोल रहा है आपको बता दूँ की मैं इस कंपनी के बारे में 2013 से जानता हूँ. क्योकि जब मेरी माँ का पैर टुटा था तो मेरी माँ बिलकुल भी नहीं चल पा रही थी.

कई साल बाद 2013 में किसी ने मेरे पिता जी को इस कंपनी और इसके प्रोडक्ट की महाशक्ति के बारे में बताया.फिर मेरे पिता जी ने forever के प्रोडक्टस को मंगाया. करीबन 15 वर्ष की समस्या को 1 महीने के बाद इन प्रोडक्ट से फायदा होने लगा. इसके बाद हमने 8 महीने माँ को इन प्रोडक्ट का सेवन कराया. जिससे वह 20% से 60% तक चलने में ठीक है.

Forever Living के फायदे और नुकसान

जब भी कोई व्यक्ति आपसे इस कंपनी में जुड़ने के लिय कहता होगा, तो सबसे पहले आपके मन में यह सवाल जरुर आता है की हमें इस कंपनी में पैसा कितना मिलगा, क्या करना होगा, कितना पैसा इन्वेस्ट करना होता है, किसी भी मरीज को प्रोडक्ट कैसे देने होते है?

  • यदि आपको कोई भी FLP में id लगाने को कहता है तो आप इसके बारे में अच्छे से सोचे और अपने मन से इस फिल्ड में जुड़े.
  • यदि आप आप forever के असिस्टेंट सुपरवाइजर का लेवल पार करते है और प्रोडक्ट को बेचने में रूचि रखते है तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद है क्योकि इसमें असिस्टेंट सुपरवाइजर के बाद प्रतेक प्रोडक्ट पर 30% डिस्काउंट मिलता है जिसको आप किसी भी व्यक्ति को पूरे प्राइस में बेच सकते है.
  • FLP में ज्वाइन होने से पहले अपने आप से पूछ ले की क्या आप मार्केटिंग का काम करना पसंद करते है.
  • इस कंपनी में आपको कोई पैसा इन्वेस्ट करना नहीं होता है यदि आप मेहनत और दिमाग का उपयोग करते है.
  • FLP में आपको प्रोडक्ट खरीदने होते है जिनको आप बेच या उपयोग कर सकते है.
  • इनके सभी प्रोडक्ट बहुत की लाभदायक है.
  • यदि आप किसी मरीज को प्रोडक्ट देने में असमर्थ है तो आपको अपने senior से पूछना होता है, जिसने आपको ज्वाइन किया है.
  • इस कंपनी के कोई भी नुक्सान नहीं है यदि इसके प्रोडक्ट में कोई भी समस्या होती तो क्या यह 160 देशों में चल रही होती. forever me join kaise kare

क्या FLP की तरफ से Tours Plan होता है? 

FLP की तरफ से आपको FLP Tours Plan भी दिया जाता है. इस tour plan को पाने के लिए आपको manager के level पर होना जरुरी है. FLP के दोवारा manager को एक वर्ष में 2 बार international tour और एक domestic tour पर जाने को मिलता है. FLP के दोवारा Tour को पाने के लिए आपको कुछ शर्तें माननी होती है जिसके बाद ही आप manager tour plan ले सकते है.

Lead Generate कैसे करे?

FLP के दोवारा निम्नलिखित शर्तें  | FLP Car Plan in Hindi

इसमें 2 तरह के tour plan होते है. पहला tour plan को retreat program manager के नाम से जानते है जिसके लिए आपको कंपनी को एक साल के अन्दर 200 CC या 300 CC या फिर 400 CC का टर्नओवर देना होता है. जिसके बाद आपको कंपनी की तरफ से manager को retreat program manager के नाम पर international tour दिया जाता है. दूसरा tour plan को program global rally के नाम से भी जानते है जिसे पाने के लिए कंपनी आपको 1 वर्ष में कुछ लक्ष्य को पूरा करने को देती है.

Car Plan | FLP Car Plan in Hindi

अब हम car plan के बारे में बात करेंगे, इस car plan को पाने के लिए आपको FLP manager का level होना जरुरी है जो सिर्फ 3 level पर ही मिलता है. फॉरएवर के द्वारा car plan के लिए manager को कुछ शर्ते माननी होती है जो कुछ इस प्रकार है –

Car Plan Level 1st

Car Plan पाने के लिए उस manager को किसी 3 महीने लगातार 50 CC, 100 CC या फिर 150 CC का टर्नओवर फॉरएवर कंपनी को देना होता है. जिसके बाद में manager को Car Plan Level 1st दे दिया जाता है. कंपनी उसे प्रतेक 3 बर्ष Car Plan Level 1st की कमाई manager को प्रतेक महीने में 26000 रुपय का car plan income दी जाती है.

Car Plan Level 2nd

इस car plan 2 को पाने के लिए उस manager को किसी 3 महीने में निरंतर 75 CC, 150 CC या फिर 225 CC का टर्नओवर फॉरएवर कंपनी को देना होता है. इस कार्य को पूरा करने के बाद ही फॉरएवर के दोवारा car plan 2nd दिया जाता है.

कंपनी उसे प्रतेक 3 वर्ष Car Plan Level 2nd की कमाई manager को प्रतेक महीने में 39000 रुपय का car plan income दी जाती है.

Car Plan Level 3rd

Car Plan पाने के लिए उस manager को किसी 3 महीने लगातार 100 CC, 200 CC या फिर 300 CC का टर्नओवर फॉरएवर कंपनी को देना होता है जिसके बाद में manager को Car Plan Level 3rd दे दिया जाता है कंपनी उसे प्रतेक 3 वर्ष Car Plan Level 2nd की कमाई manager को प्रतेक महीने में 52000 रुपय का car plan income दी जाती है.

फॉरएवर कंपनी का मालिक Rex Maughan है जो अमेरिका के बहुत बढे बिज़नेस मैन है.

फॉरएवर कंपनी सैलरी | फॉरएवर में ज्वाइन कैसे करें

आपको फॉरएवर कंपनी सैलरी नहीं मिलती है इसमें आपको आपकी टीम और प्रोडक्ट बेचने की कमीशन को जोड़कर चैक दिया जाता है.

इन्हें भी पढ़े - मुफ्त में Forever 2CC कैसे करे 

Forever में ज्वाइन होने के लिए सही टीम कैसे खोजे?

यदि आप लोग इस कम्पनी के बारे में पूरी जानकारी पढ़ चुके है और forever में join होना चाहते है. इसके लिए आपको एक सही टीम की जरूरत होगी जो आपकी हर समय मदद करे. आपको काम करने की प्रेरणा दे.
हम आपको एसी टीम से मुलाकात कराएँगे, जिनसे मिलकर आपको बहुत खुसी होगी. इस टीम में जो join होता है उसे फ्री में सिखाया जाता है और कम समय में लाखों का चैक देखने को मिलेंगे. Team GameChange23

इस विडियो को जरुर देखे | Best Team GameChange 23

इस विडियो में आपको सचाई बताई गई है जो आज से समय में हमारे साथ हो रहा है और होने बाला है. जैसा की मैंने आपको Team GameChange 23 के बारे में बताया है उस टीम के CEO है. जिनका नाम MANIK AGGARWAL है. जिसकी उम्र 20 साल है और यह 12th fail है इनकी महीने की कमी लगभग 7 लाख (7,00,000) रूपए है. 
इन्होने अपनी lifestyle को बिलकुल ही बदल कर रख दिया.

फॉरएवर में CC क्यों करे?

Forever Living Products से जितने भी पैसे मिलते है वह सिर्फ Business CC की वजह से मिलते है । जैसे कि Assistant Supervisor Level के लिए 2cc, 
Supervisor Level के लिए 25cc, Assistant Manager Level के लिए 75cc और Manager Level के लिए 120cc करनी पड़ती है.
 
जब भी हम अपनी id से products Buy करते हैं तो वे Point आपकी Id में add होते हैं. जब भी आपके 2000 Point पूरे हो जातें हैं तब आपकी 2cc Complete हो जाती है. जब आप Assistant Supervisor Level प्राप्त करते है तो आप Forever Living Products Business के partner बन जाते हैं.
Forever Living Products Price List 2022 PDF
जब भी कोई व्यक्ति flp के प्रोडक्ट खरीदना चाहता है तो उसे सबस पहले प्रोडक्ट की कीमत का पता होना चाहिए उसके लिए हमने आपको Forever Living Products Price List 2022 PDF दी है जिसे आपको काफी मदद मिलेगी.

Forever Living Products Office in Mumbai

Forever Living Products Office in Mumbai
Contact Information and Head Office 
Address:- Forever Plaza, 74 Hill Road, Opp. St. Stanislaus High School Bandra (West), Mumbai – 400 050 India
Phone: 91 22 6641 4000
Website:- www.foreverliving.com

फॉरएवर कंपनी का मालिक कौन है

फॉरएवर कंपनी का मालिक Rex Maughan है जो अमेरिका के बहुत बढे बिज़नेस मैन है.

Sharing Is Caring:

95 thoughts on “फॉरएवर में ज्वाइन कैसे करें 2024 | फॉरएवर कंपनी सैलरी 1 लाख”

          • हेलो भाई मेरे ये समझ में आ गई है forebar FLP क्युकी कल में मीटिंग में गया था तो बहा सभी असिस्टेंट सुपरवाइजर मैनेजर सुपर बाइजर तो इस प्रॉडक्ट को सबसे नंबर बन पर है हमारे कृष्णा अरोड़ा इंडिया में है क्योंकि कल में भी त्याग राज स्टेडियम में मीटिंग में गया था और मेरे इकरामुल भाई भाई बहुत अच्छे से समझाते है ये लेबल के ऊपर है और प्रोडेक्ट को बेचने के ऊपर है और इश्म जितनी cc बढ़ेगी उतना ही हमारा लेबल बढ़ेगा

    • यदि आप ज्वाइन होने के बाद कोई भी प्रोडक्ट नहीं लेते है तो आप कम्पनी के मेम्बर नहीं बनेगे आप कोई पैसा एअर्ण नहीं कर सकते है

      Reply
    • में बहुत खुश हु की आपने फॉरएवर के बारे ने इतनी अची जानकारी दी है….

      Reply
  1. I agree with your point of view, your article has given me a lot of help and benefited me a lot. Thanks. Hope you continue to write such excellent articles.

    Reply

Leave a comment