Explain Features of Java in Hindi & जावा की विशेषता
यह सभी जान लीजिये की Explain features of java in hindi ये बहुत ही जरुरी है.
1. Object – Oriented – Java एक शुद्ध Object Oriented Programming Language ( OOPs ) है अर्थात इसमें Procedures का प्रयोग नहीं किया जाता है बल्कि यह सिर्फ Objects पर आधारित लैंग्वेज है. Java OOPS के कांसेप्ट फॉलो करता है जो Software Development और मेंटेनेंस के काम को सरल बनाती है.
Platform Independent in Hindi (Explain Features of Java in Hindi)
2. Platform Independent – Java Platform Independent Language है अर्थात यह हर किसी प्लेटफार्म में Run हो सकती है, जैसे- Android, Windows, Linux Mac. Features of Java in Hindi Java में लिखे गए प्रोग्राम्स किसी भी Operating System में चलाये जा सकते हैं जैसे अगर आपने जावा का प्रोग्राम Windows OS में लिखा है, तो उसे हम Linux OS में भी आसानी से चला पाएंगे. Explain Features of Java in Hindi
3. Secure – जावा का एक और बड़ा फीचर यह है, और यह एक सुरक्षित भाषा है. जावा (Java ) सबसे अधिक सुरक्षित है क्योंकि जावा प्रोग्राम Java Run Time Environment मे Run होता है. यह Machine Code Generate करने से पहले ही प्रोग्राम को JVM पर कुछ Tests चाला करके Error को भी डिटेक्ट करती है. जावा भाषा वायरस फ्री होती है, जिससे प्रोग्राम्स भी सुरक्षित रहते है.
4. Simple Java language- जावा एक आसान भाषा है, इसमें C ++ की तरह ही Syntax भी होते हैं, जो हम आसानी से सीख सकते हैं. लेकिन C ++ की तरह इसमें Operator Overloading और हैडर फाइल्स का उपयोग नहीं किया जाता, और इसे सीखना और भी आसान हो जाता है.
5. Portable – जावा एक Portable Language ही है क्योंकि जावा का Source Code को कम्पाइलर की सहायता से Byte code में बदल दिया जाता है. ये Byte Code किसी भी सिस्टम में चलाया जा सकता है, इसलिए इसे काफी आसानी से प्राप्त कर सकते है.
6. Robust – Robust का मतलब यह होता है मजबूत जावा में बनाया हुआ कोई भी Program अलग-2 Environment मे बिना Crash हुए काम कर सकता है. और इसके प्रोग्राम कभी भी क्रेश नहीं होते है. जावा मे जो भी Errors आती है, उन्हें आसानी से ढूंढ कर समाधान किया जा सकता है. यही सभी कारणों से जावा एक Robust Language है. “Explain Features of Java in Hindi”
7. Distributed – Java एक Distributed language होती है, इसका मतलब है की जावा प्रोग्राम इन्टरनेट में चलाने के लिए बनाये जाते हैं. जावा से हम Distributed Applications भी बना सकते हैं.
यह वो एप्लीकेशन होते हैं जो अलग-2 नेटवर्क पर Distribute होकर रहते हैं, लेकिन एक ही साथ मिलकर Task परफॉर्म करते हैं. जावा में Http और ftp Protocol का प्रयोग किया जाता है, जिससे की आसानी से इन्टरनेट में डाटा को एक्सेस किया जाता है.
8. Multi Threaded – जावा एक Multi Threaded Language इसका यह मतलब है की Java मे बड़े-बड़े Program को छोटे Sub Program मे बांटा जाता है और इन्ही Sub Programs को क्रमानुसार पालन किया जाता है. (Features of Java in Hindi) इसी तरह जावा एक साथ कई Tasks पूरा कर सकता है. यह Feature Java को Fast और attractive बनाता है. इसी Feature का उपयोग Multi Media और वेब एप्लीकेशन मे किया जाता है.
जावा फुल फॉर्म क्या है?
जावा फुल फॉर्म क्या है, Java Full Form in Hindi जावा की फुल फॉर्म “JUST ANOTHER VIRTUAL ACCELERATOR” यह है. और जावा के पिता जेम्स गोसलिंग है.
विंडो 10 जावा- Windows 10 Java in Hindi
जावा एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिसका उपयोग प्रोग्राम को इंस्टाल और run करने के लिए होता है. हालाँकि, यदि Windows जावा का latest version नहीं चल रहा है, तो आपको नय प्रोग्राम डाउनलोड करने, या कुछ वेबसाइट खोलने में परेशानी हो सकती है. जावा के किस वर्शन को आप चला रहे है, इसकी जाँच करनी के लिए, आपको विंडो Prompt App का उपयोग करना होगा.
इन्हें भी पढ़े –