दोस्तों, आज के इस लेख में हम जानेंगे की Enterprise Value Kya Hai, What Is Enterprise Value In Hindi, शेयर मार्किट में enterprise value क्या है, क्या इसके बारे में जानना जरुरी है? यह Fundamental Analysis Series है. हम Fundamental Analysis के बारे में step-by-step जानेगे.

Enterprise Value क्या होता है | What Is Enterprise Value In Hindi

सबसे पहले Enterprise value का मतलब समझते है की वास्तव में ये क्या है? इसके जरिये आपको पता चलता है की जो company आप खरीदने बाले हो वह असलीअत में आपको कितने में पड़ेगी.

Enterprise Value Formula = Market Cap – Cash + Debt

  1. Exampale – यदि आप किसी दुकान को 10 लाख में खरीदना चाहते है यानि उस दुकान की मार्किट वैल्यू 10 लाख है दूसरी तरफ उस दुकान में 2 लाख का cash रखा है तो वो cash भी आपका हुआ. इस हिसाब से वह दुकान आपको 8 लाख में मिली. ये मामला है.
  2. Example – दूसरा, मुझे दुकान के उन 2 लाख में से 1 दुकान बाले के दोस्त को देने है. खरीदी 10 लाख में – 2 लाख +1 लाख = 9 लाख में आपको दूकान पड़ी. यह 9 लाख आपका Enterprise Value है.
  3. Example तीसरा है यदि आप किसी दुकान को 100 रूपए में खरीद रह है और उस दुकान की तिजोरी में 20 रुपय रखे हुए है वो पैसे भी आपके हुए. ऐसे में यह दुकान आपको 80 रुपय में पड़ी है. अब उन 20 रूपय में से (कर्जा 10 रूपए) 10 रुपय एक दोस्त को देने है.

अब 100 रुपय में दुकान खरीदी + 20 रुपय दुकान में मिले और -10 रुपए देने भी है. ऐसे मे यह दुकान आपको 90 रुपए में पड़ी है. जिसे हम enterprise value कहते है. इसमें आपको 10 रुपए फायदा हुआ.

  1. example – यदि आप किसी दुकान को 1000 में खरीद रह है और उस दुकान में 1000 cash पड़ा है और कर्जा 3000 रुपय है. तो ऐसे में आपको 3000 का नुक्सान हुआ, जिसे आपको ही भरना होगा. 1000 देने के बाद 3000 का कर्जा ले रह हो.

मैंने आपको इन 4 example की मदद से Enterprise Value को समझाने की पूरी कोशिश की है इसके मदद से आप company की real value को निकल सकते है. ऐसा ना हो 1000 का cash दिखा के 3000 का कर्जा चुकाना पड़े.

Share/Company खरीदने से पहले जाने Enterprise Value क्या होता है

यदि आप किसी कंपनी या शेयर को खरीद रह है तो interprise value की मदद से company की real value निकले. कहीं ऐसा ना हो की आपका दिवालिया ना निकल जाए. जैसे मैंने 4 example में समझाया है की किसी कंपनी की कर्जा (debt) कम हो सकता है जैसे 1000 का debt है. और cash 1000 है. 1000 – 1000 + 3000 = 3000 ये enterprise value है.

  1. एक company है जिसका market Cap 23 करोड़ है मतलब कि आप इसे 23 Cr. में खरीद सकते है. लेकिन इस पर 1000 करोड़ का (debt) कर्जा भी है. और उसमे cash 2 करोड़ है. अब 23 – 2 + 1000 = 1021 करोड़ का 1020 करोड़ का कर्जा भी देना होगा. (2019 का Data)
  2. अब हम दूसरी कंपनी की बात करते है. जो NBCC India Ltd है इसकी market cap 2862 करोड़ है और cash 5000 करोड़ है इस कंपनी के पर कोई debt नहीं है. मतलब की आप 2862 करोड़ देकर 5000 करोड़ के मालिक बन सकते है. (2019 का डाटा)

आप ना ही कंपनी खरीद सकते है और ना ही कंपनी के 100% शेयर्स को खरीद सकते है. क्योकि कोई भी कितनी भी बड़ी कंपनी हो वह अपने 100% शेयर पब्लिक नहीं करती है. कंपनी 50% शेयर से ज्यादा अपने पास रखती है. क्योकि जब किसी कंपनी के 50% से ज्यादा शेयर को खरीद लेता है तो कंपनी के सभी फैसले अब वो लेगा.

इसलिए हमने आपको Enterprise Value Kya Hai, What Is Enterprise Value In Hindi के बारे मे बताया है की जब भी आप किसी कंपनी में निवेश करे तो debt नहीं होना चाहिए. Enterprise Value Kya Hai

Standalone & consolidate क्या है?

Standalone- मान लिया अपने कोई व्यापार सुरु किया. 2,3 वर्ष में आपने काफी अच्छा पैसा कमाया. जो आप खुद से मेहनत करके मुनाफा कमाते है उसे हम Standalone कहते है.

Consolidate- अब मान लीजिये की आपने 2,3 बर्ष में जो अच्छा मुनाफा कमाया और उस मुनाफे से आपने दोस्तों के बिज़नस में थोड़ा निवेश क्या और बदले में उससे हिस्सेदारी ले ली. मतलब की मैंने अपने दोस्त को बिज़नस में डालने के लिए 10 लाख रुपए दिए और बोला की मुझे 20% प्रतिशत हिस्सा मेरा और जो भी महीने में कमाई होगी उसमे से 20% प्रतिशत मुझे देना है.

तो अब जो आप अपने बिज़नस से कमाई कर रह है उसे हम Standalone कहंगे. और जो आपका दोस्त के बिज़नस में निवेश किया हुआ 20% कमाई प्रतेक महीने देगा. यदि उसे आप जोड़ दो तो उसे हम Consolidate कहते है.

कहने का तात्पर्य है ऐसी बहुत सी कंपनी होती है जो खुद तो काम करके पैसे कमाती है लेकिन वह साथ में किसी और दूसरी कंपनियों को या तो खरीद लेती है या उसमे निवेश करती है और वहां से भी वह पैसे कमाने लगती है. जिसे हम Consolidate कहते है. Enterprise Value Kya Hai
इन्हें भी पढ़े – 

Sharing Is Caring:

Leave a comment