Dividend का formula | Dividend Meaning in Hindi

शेयर मार्केट में आपने अक्सर यह सुना होगा कि किसी कंपनी ने 100% किसी ने 150%, तो किसी ने 200% dividend दिया है। बड़े बड़े investor dividend से काफी पैसा कमाते हैं। दुनिया के सबसे अमीर इन्वेस्टर वारेन बुफे केवल एक कंपनी के dividend से हर साल 3000 करोड से भी अधिक कमाते हैं।
अब आपके मन में जरूर यह प्रश्न आ रहा होगा कि आखिर share market मे मिलने वाला यह dividend होता क्या है, जो लोगों को अमीर बनाता है?
दोस्तों आज इस लेख में हम dividend meaning in hindi के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने वाले हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि कंपनियां dividend क्यों देती है या फिर dividend प्राप्त कैसे किया जा सकता है?
तो इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Dividend का हिंदी अर्थ क्या है | Dividend meaning in Hindi


dividend का हिंदी अर्थ लाभांश होता है। लाभांश का अर्थ होता है लाभ का अंश अर्थात प्रॉफिट का कुछ हिस्सा।

Dividend क्या होता है?

Share market मे dividend कंपनी के प्रॉफिट का वह हिस्सा होता है जो कंपनी अपने शेयर होल्डर को अतिरिक्त लाभ के रूप में बांट देती है। शेयर मार्केट में केवल कुछ कंपनियां ही अपने कस्टमर को dividend देती है और यह per share के हिसाब से बाँट दिया जाता है। dividend quarterly या फिर yearly बेसिस पर मिलता है।

सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर 

Dividend per share क्या होता है?

जैसा कि हमने ऊपर के लेख में जाना की कंपनी जब dividend देती है तो वह investor के पास कंपनी के hold किए गए no of shares के हिसाब से देती है। कंपनी के एक share पर जितना dividend दिया जाता है उसे ही dividend per share अर्थात DPS कहते हैं।
Example – मान लीजिए आईटीसी कंपनी के आपके पास 200 शेयर है और आईटीसी कंपनी ₹20 per share के हिसाब से dividend दे रही है, तो इस प्रकार से आपकी dividend income 200× 20 = 4000 रुपए हुई।

Dividend yield क्या है?

शेयर प्राइस पर कंपनी जितने प्रतिशत का dividend देती है वह dividend यील्ड कहलाता है।
यदि सरल शब्दों में समझें, तो dividend yield एक रेशों होती है जो यह बताता है कि कंपनी ने एक शेयर पर investor को जितना dividend दिया है वह कंपनी के वर्तमान शेयर price का कितना प्रतिशत है।
Dividend yield = dividend per share / current market price of a share
उदाहरण के तौर पर, यदि किसी कंपनी के शेयर का price ₹200 है और उसने ₹5 रुपए per share के अनुसार dividend दिया है तो कंपनी का dividend यील्ड होगा:
(5/200 ) × 100 = 10%

Dividend कितने प्रकार के होते हैं?

dividend पांच प्रकार के होते हैं:
Cash dividend
Stock dividend
Scrip dividend
Property dividend
Liquidating dividend

Mostly कंपनी के investor को cash dividend के रूप में ही dividend देती है, तो इसीलिए हम cash dividend के बारे में विस्तार से जान लेते हैं। Cash dividend दो प्रकार के होता है:- Interim dividend और final dividend

Interim dividend क्या होता है?

Interim dividend कंपनी साल के बीच में कभी भी दे सकती है, बल्कि इस dividend को कंपनी तीन से चार बार तक अपने shareholders में बांट सकती है, तो आप कह सकते हैं कि interim dividend को तिमाही आधार पर निवेशकों के बीच बँटा जाता है।

फ्रैक्शनल शेयर क्या है

Final dividend क्या होता है?

Final dividend वह होता है जो कंपनी अपने investor को साल के अंत में देती है अर्थात यह शेयर होल्डर को annual basis पर मिलता है।

Dividend कौन देता है?

Dividend देना है या नहीं यह फैसला पूरी तरह से company k बोर्ड ऑफ मेंबर्स और कंपनी के director का होता है। यदि उन्हें लगता है कि प्रॉफिट का use बिजनेस को बढ़ाने में करना चाहिए, तो वह dividend नहीं देते otherwise वह dividend investor के बीच बाँट देते है। dividend देने की घोषणा कंपनी अपनी annual general Meeting अर्थात AGM में करती है।

Dividend कब मिलता है?

कुछ कंपनियां record date के अनुसार dividend देती है। यह वह date होती है जिस दिन कंपनी के document रिकॉर्ड में आपका नाम एक शेयर होल्डर के रूप में होना अनिवार्य है। फिर कंपनी अपने record date डेट की publically घोषणा करती है।
कंपनी जितनी बार भी साल में dividend देती है, वह उतनी बार ही अपने रिकॉर्ड डेट की घोषणा करेगी, ताकि shareholders को पता चल सके कि उन्हें dividend लेना है या फिर इसके लिए उन्हें कब तक शेयर buy करना होगा इत्यादि।
यदि record date के दिन आपका नाम investor list में नहीं होगा, तो आपको dividend नहीं दिया जाएगा।
इसमें कंपनी के द्वारा एक ex dividend date भी दिया होता है, जो सामान्यता record date के 1 दिन पहले का होता है। यदि आपको कंपनी के द्वारा दिए जाने वाला dividend चाहिए तो उसके लिए आप को उस कंपनी के शेयर को ex dividend date से पहले खरीदना पड़ता है।

कौन सी कंपनियां dividend देती है?

वह कंपनियां जो प्रॉफिट में होती है, वह अपने इन्वेस्टर को हमेशा dividend देती है। जो कंपनियां नुकसान में हो वह अपने निवेश को dividend नहीं देती। बड़ी और mature कंपनी हमेशा dividend देती है।
जब कोई कंपनी dividend नहीं देती है तो वह अपने बिजनेस को बड़ा करने की तरफ ज्यादा फोकस रहती है, इसीलिए वह अपने बिजनेस से जो भी मुनाफा कमाती है वह अपने बिजनेस को expend करने में invest करती है, क्योंकि कंपनियां यह जानती है कि यदि आज के प्रॉफिट को वह business में लगा देगी, तभी वह future में कई गुना अधिक प्रॉफिट कमा पाएगी।

और ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि यदि कंपनी अपने investor को dividend नहीं देती, तो वह उन्हें प्रॉफिट नहीं दे पाती, बल्कि dividend ना देने वाली कंपनियां भी अपने share holder को फायदा देती है, क्योंकि वह dividend देने की बजाय अपने प्रॉफिट को अपने बिजनेस में लगाती है, जिससे उसका net प्रॉफिट बढ़ता है और उसके शेयर के प्राइस में भी उछाल आता है, जिससे उसके इन्वेस्टर भी profit कमाते हैं।

EPS कैसे निकाला जाता हैं

Dividend कैसे मिलता है?

Dividend Meaning In Hindi – Dividend देने वाली कंपनी के जितने shares आपके पास होंगे, उन शेयरों की संख्या के आधार पर आपको dividend मिलता है। मान लीजिए किसी कंपनी के आपके पास 500 शेयर है और वह कंपनी ₹5 प्रति शेयर के हिसाब से dividend देने वाली है, तो इस हिसाब से आप को ₹2500 dividend प्राप्त होगा।

Dividend का formula

dividend पता करने के लिए आपको कंपनी के current शेयर प्राइस , dividend yield और जो no of shares आपके पास है, इसकी आवश्यकता पड़ेगी।
इसके लिए आप कंपनी का current market prize गूगल पर सर्च कर सकते हैं। Dividend yield आप शेयर chart पर नीचे छोटे अक्षरों में लिखी रहती है और नंबर ऑफ शेयर्स आप अपने पोर्टफोलियो से check कर सकते हैं।

Dividend = current share prize × dividend yield × number of shares

Dividend कैसे check करे?

आइए आपको ticker tape के द्वारा dividend कैसे चेक किया जाता है, इसके बारे में जानकारी देते हैं:-
Ticker tape की website को open करे।
Search stock पर click करे।
Company का नाम लिखकर search करे।
अब आपके सामने उस शेयर से संबंधित सारी जानकारी दिख जाएगी।
थोड़ा नीचे scroll करने पर आप recent event मे dividend से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Dividend से जुड़ी जरूरी बातें –

Dividend हमेशा face value पर मिलता है ना की share price पर।
कभी भी dividend के लालच में debt वाली कंपनियों में निवेश ना करें। यदि कंपनी debt में डूबी है और इसके बाद भी वह dividend बाँट रही है तो ऐसी कंपनियों से दूर रहना चाहिए।
हमेशा share की शेयर price history जरूर देखें।
Dividend tax के बारे में जरूर पता कर ले।
dividend income से ज्यादा शेयर प्राइस की growth पर ध्यान दें।
dividend देने के पीछे कंपनी के promoter का मकसद check कीजिए।

निष्कर्ष

दोस्तों, आज इस लेख में हमने आपको dividend meaning in Hindi से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि dividend से जुड़ी हुई जानकारी पाकर आप संतुष्ट होंगे।
यदि इसलिए से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर शेयर मार्केट से संबंधित किसी भी विषय में आप जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Dividend income क्या होती है?

Dividend Meaning In Hindi – शेयर मार्केट में dividend इनकम वह होती है जो share रखने पर मिलती हैं अर्थात आपके पास जितने shares होंगे, उसी हिसाब से आपको dividend इनकम मिलेगी।

Dividend कैसे मिलता है?

जो कंपनी dividend दे रही है, आपके पास उस कंपनी के शेयर होना जरूरी होता है।

प्रति share लाभांश की गणना कैसे करे?

Current market prize × dividend yield × dividend per share

Dividend का क्या काम होता है?

Dividend का मुख्य काम share holder को फायदा पहुंचाना होता है अर्थात कंपनी अपने प्रॉफिट का कुछ हिस्सा investor तक पहुंचाने के लिए dividend उपयोग करते हैं।

सबसे ज्यादा dividend देने वाली कंपनी कौन सी है?

सबसे ज्यादा dividend सरकारी कंपनियां ही देती है जिसमें coal India, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और ONGC जैसी कंपनियां शामिल है।

Sharing Is Caring:

Leave a comment