विडियो एडिटिंग | Best Budget Laptop for Video Editing India

video editing के लिए सबसे अच्छा laptop 

यह video editing की जॉब भी होती है  best budget laptop for video editing india अगर आप अच्छी क्वालिटी की विडियो बनाना चाहते हो तो आपको उसके लिए एक best computer/laptop की जरुरत पड़ेगी.

इसके बाद video editing के लिए एक अच्छा video editor software की जरुरत होती है इसीलिए software को चलाने के लिए ही एक अच्छा फ़ास्ट लैपटॉप जरुरत होती है.

एक अच्छा लैपटॉप आपके काम को बेहतरीन तरीके से आसान बना देगा. जब भी विडियो एडिटिंग software को run करते है तब कंप्यूटर को configuration की जरूरत होती है.

अगर ऐसा नहीं है तो आपके विडियो एडिटिंग में समस्या आ सकती है इस आर्टिकल में video editing software के बारे पूरी जानकारी दी जाएगी.

1   Video Editing के लिए कैसा लैपटॉप होना चाहिए?

सबसे जरुरी लैपटॉप की RAM और Storage कितनी होनी चाहिए. यह आपके बजट पर निर्भर करता है इसमें जितना ज्यादा RAM Storage होगी उतना ही तेज आपका काम भी होगा. (best budget laptop for video editing india)

कुछ ज्यादा पोपुलर video editor software जो fixed ऑपरेटिंग सिस्टम में चलते है.

जैसे की Final Cute Pro यह सिर्फ MacOS में चलता है और Premiere Pro और DaVinci सॉफ्टवेयर यह दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम Windows और MacOS में Run करता है.

मान लीजिए, अगर आप Final Cute Pro software के बारे में अच्छे से जानकारी है तो इसी video editor software को इस्तेमाल करना चाहते है तो MacOS को चुन सकते है.

अगर आपने windows लैपटॉप लिया है तो आप उसमे Final Cut Pro software का उपयोग नहीं कर पाओगे. अगर आप Premiere Pro और DaVinci इन दोनों का उपयोग करना चाहते हो तो अपने बजट के हिसाब से Windows और MacOS इन दोनों लैपटॉप में से एक को खरीद सकते हो.

2   Razer Blade15 (Best Laptop)

CPU: Up to octa-core Intel Core i7 | Graphics: up to GeForce RTX 2080 Super | RAM: 16GB
Screen: 15.6-inch, 3840 x 2160 OLED/LCD | Storage: Up to 1TB SSD | SD card reader: Yes
Thunderbolt 3: Yes | 4K OLED display

इस लैपटॉप में आपको octa-core Intel Core i7 CPU मिलता है
Graphics: up to GeForce RTX 2080 Super के साथ 16GB RAM है.
और इसकी स्क्रीन साइज 15.6-inch, 3840 x 2160 OLED/LCD स्क्रीन
मिलता है.  और Storage: 1TB तक SSD मिल जाता है.
यह Razer Blade15  लैपटॉप video editing के लिए काफी बेहतरीन है आप इसमें आसानी से 4K Resolution तक वीडियो एडिट को  कर सकते हैं. (best budget laptop for video editing india)

3  Macbook Pro 16 (Best Laptops)

16 इंच का मैकबुक

16 इंच की रेटिना डिस्प्ले

ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 8 जीबी तक वर्चुअल रैम

लैपटॉप में 64 जीबी तक रैम और 8 टीबी तक की मेमोरी

इंटेल के 9वें जेनरेशन का प्रोसेसर

AMD रेडियन प्रो 5000M ग्राफिक्स

एपल टी-2 सिक्योरिटी चिप

यूएसबी 3.1 जेनरेशन-2 का सपोर्ट

स्पीड 10Gbps

720 पिक्सल का फेसटाइम कैमरा

यह 16-inch MacBook Pro लैपटॉप बहुत ज्यादा पॉपुलर है यह अपने peformance से लोगों को आकर्षित करता है इसमें 16-inch LED-backlit डिस्प्ले मिलती है तभी विडियो एडिटिंग में इसे काफी मदद मिलती है.

इस 16-inch MacBook Pro की एक अच्छी खाश बात यह होती है की इसमें IPS टेक्नोलॉजी डिस्प्ले है जिसकी बजह से  इसमें ओरिजनल रंग दिखता है.

4  Dell XPS 1 (Best Laptops)

RAM: 8GB-32GB DDR4-2666MHz
GPU: (base) Intel® UHD Graphics 630 NVIDIA® GeForce® GTX 1650 4GB

2 USB 3.1 Gen 1 port – 1 Universal audio jack

Display: 15.6-inch (diagonal) (1920 x 1080) IPS
CPU: 9th Generation Intel  4.50 GHz
Storage: 256GB

हम इस लैपटॉप के configuration की बात करते है तो इसमें

RAM: 8GB-32GB DDR4-2666MHz
ग्राफ़िक्स GPU (base) Intel® UHD 630 NVIDIA® GeForce® GTX
1650 4GB GDD

डिस्प्ले 15.6-inch (diagonal) (1920 x 1080) Non-touch IPS

साथ ही 256GB – 1TB M.2 PCIe NVMe का SSD स्टोरेज मिलता है.यह video editing के लिए सबसे अच्छा लैपटॉप है.

6  Asus ROG Zephyrus G15 (Best Laptops)

CPU: Up to octa-core AMD Ryzen 9 4900HS |

RAM: Up to 32GB |
weighs just 2.1kg | Screen: 15.6-inch IPS, 1920 x 1080 | Storage: 1TB NVMe PCIe M.2 SSD |
100% sRGB | SD card reader: No |

इस लैपटॉप का बजन काफ्फी हल्का 2.1kg है इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकता है और इसकी screen का size 15.6-inch IPS, 1920 x 1080 है साथ में 1TB NVMe PCIe M.2 SSD स्टोरेज मिलती है.

और यह वीडियो एडिटिंग के लिए काफी अच्छा लैपटॉप माना है आप इसमें 4K वीडियो एडिट कर सकते हैं. (best budget laptop for video editing india)

 

7  Surface Book 3

 (Best Laptops)

CPU: Quad-core 10th Gen Intel® Core™ i7-1065G7 प्रोसेसर
RAM: 16GB or 32GB

Storage: 256GB, 512GB, 1TB, or 2TB PCIe SSD
Display: 15” PixelSense™ Resolution 3240 x 2160

GPU: NVIDIA GeForce GTX 1660 Ti साथ में Max-Q Design w/6GB GDDR6 ग्राफ़िक्स मेमोरी

Charging/Expansion: 2 x USB-A (version 3.1 Gen 2) 1 x USB-C® (version 3.1 Gen 2 with
USB Power Delivery revision 3
headphone jack 2 x Surface Connect ports
Full-size SDXC कार्ड रीडर

Surface Book 3 Quad-core 10th Gen Intel® Core™ i7-1065G7 इस प्रोसेसर के साथ आता है इसमें RAM: 16GB or 32GB 3733Mhz LPDDR4x मिलता है.

और इसके साथ में 256GB, 512GB, 1TB, or 2TB PCIe SSD का STORAGE भी प्राप्त है.

इसमें डिस्प्ले 15” PixelSense™ (Resolution 3240 x 2160,) 260 PPI10 point multi-touch Display मिलता है
साथ में GPU: NVIDIA गेफोर्स GTX 1660 Ti with Max-Q Design w/6GB GDDR6 ग्राफ़िक्स मेमोरी भी मिलती है.

वैसे तो ऐसे बहुत से laptop है जिनका उपयोग video editing में किया जा सकता है यह काफी बड़ी लिस्ट है लेकिन यहाँ पर कुछ Best Laptops हैं जिसका उपयोग करके अपनी विडियो को quality दे सकते है जो video editor होते है (best budget laptop for video editing india)

उन्हें RUN करने के लिए लैपटॉप प्रोसेसर होना चाहिए और साथ कम से कम 16GB RAM होना चाहिए, इसी के वजह से आप अपनी विडियो को fast edit कर सकते है.

Conclusion

इस लेख में आपको best budget laptop for video editing india के बारे में बताया है। हमने आपके लिए अनेक प्रकार के लैपटॉप के बारे में चर्चा की है , इनमे से जो लैपटॉप आपको पसंद हो उसे आप खरीद सकते है।

इन्हें भी पढ़े – 

मोबाइल से विडियो एडिटिंग

Best Video Editing App for Android in Hindi

Sharing Is Caring:

Leave a comment