BA क्या है | BA कितने साल का होता है 2024

हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको Ba Ka Full Form, Ba Kaise Kare, BA ki Pdaai Kaise Kare, Ba Kya Hota Hai, Ba Kya Hai , Ba Kitne Saal Ka Hota Hai 2023 आदि सभी सवालों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे.

जो छात्र 12th में पास कर लेते है तो उनके मन में अपने अच्छे भविष्य को ले कर काफी चिंता रहती है. वह सोचते की ऐसा कौनसा course करे की जिससे उनको अच्छी नौकरी मिल जाए. इसलिए ऐसे छात्रों के लिए हमने Bachelor of Arts के बारे बारे में पूरी जानकारी दी है.

12th के बाद BA अंडरग्रेजुएट डिग्री कर सकते है. BA का पूरा नाम bachelor of Arts और ये graduate डिग्री है. B.A डिग्री 3 साल की होती है जिसमे 6 सेमेस्टर होते है. इस डिग्री को 12th के बाद कोई भी कर सकता है. BA डिग्री को आप अपने पास के किसी कॉलेज से कर सकते है.

इन्हें भी पढ़े - BA करने के बाद क्या करे
12th Math के बाद कैरियर विकल्प 
12वीं Arts के बाद करियर ऑप्शन

आप B.A के बाद किसी भी अच्छी नौकरी को नहीं प्राप्त कर सकते है. इसलिए आपको अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए अधिक पढ़ाई कर सकते है. ऐसा नहीं है की आर्ट्स साइड में कोई भविष्य नहीं है आप इससे सरकरी या प्राइवेट बकिल, शिक्षक और पुलिस आदि बन सकते है.

B.A के बाद कई प्रकार की नौकरी मिल सकती है जैसे कि Graphics And Printing, Advertising, Industry, Public Planning,  Journalism आदि. अब हम Ba Ki Padai Kaise Kare, Ba Kya Hota Hai, Ba Kya Hai, Ba Kitne Saal Ka Hota Hai पूरी जानकारी को समझेंगे.

BA Kya Hai | Bachelor of Arts in Hindi

Bachelor of Arts एक undergraduate Arts डिग्री है. इसमें एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको 12th क्लास में पास होना जरुरी है. ये 3 वर्ष की डिग्री है जो दुनिया की सबसे पुरानी और काफी प्रसिद्ध डिग्री में से एक है. B.A में कई सारे सब्जेक्ट होते है.

BA Subject List

  • Statistics
  • English
  • Sociology
  • Journalism and Mass Communication
  • Philosophy
  • Psychology
  • History Fine Arts
  • Public Administration
  • Political Science
  • Education/Physical Education
  • Journalism
  • Social Work
  • Environmental Sciences
  • Archaeology
  • Anthropology
  • Language Course
  • Media Studies
  • Religious Studies
  • Law Statistics

BA करने से छत्रों को Communication, research और analytical skills को बढ़ने में काफी मदद मिलती है. इसके कुछ मुख्य सब्जेक्ट है जिसे करने से आप कार्यों का Analysis करना, Target communication और , preferences निर्धारित करना आदि और भी कई स्किल्स है.

  • Psychology
  • History
  • Sociology
  • Philosophy
  • French
  • English
  • Media Studies
  • Religious Studies
  • Journalism and Mass Communication
  • Any Other Linguistics Course

ज्यादातर छात्र B.A डिग्री को सरकारी शिक्षक और बकिल बनने के लिए करते है. B.A के syllabus का स्कोप बहुत है. BA क्या होता है और इसके बाद में हम आपको योग्यता के बारे में समझायेंगे.(1)

BA करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

अब हम बात करते है कि B.A की करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. BA में एडमिशन लेने के लिए आपको 50% मार्क 12th पास होना चाहिए. यदि 12th में 50% से अधिक मार्क हो तो आप आसानी से BA में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है की आपने 12th किस सब्जेक्ट के पास किया है.

आर्ट्स और कॉमर्स वाले छात्र BA में एडमिशन ले सकते है कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऐसे होते जो एडमिशन से पहले entrance exam भी लेते है. Entrance Exam पास होने के बाद एडमिशन लेने के लिए कॉलेज को चुन सकते है. इसके आलावा कई कॉलेज ऐसे होते है जिनमे बिना entrance exam के एडमिशन होते है.

BA कितने साल का होता है?

BA Kya Hai- जैसा की सभी लोग जानते है की अब तक BA 3 वर्ष का है लेकिन भविष्य में कितने वर्ष का हो सकता है इसका नहीं पता है.

Graduation Kya Hota Hai | ग्रेजुएशन क्या होता है

ग्रेजुएशन क्या होता है- ग्रेजुएशन 12th पास करने के बाद ही किया जाता है इस डिग्री की अवधि 3 बर्ष से लेकर 5 बर्ष तक की होती है. ग्रेजुएशन में बीए, बीटेक, बीएससी, बीकॉम इत्यादि डिग्री कोर्स आते है.

Graduation को हिंदी में स्नातक भी कहते है. जो छात्र इन डिग्री को कर लेता है उसे तो उसे स्नातक पास या ग्रेजुएट बोलते है. ग्रेजुएशन को सभी लोग बैचलर डिग्री, अंडर ग्रेजुएट डिग्री, स्नातक, पूर्व स्नातक डिग्री के नाम से भी जानते है. इनमे से कुछ डिग्री करने के लिए स्पेशल कॉलेज में होती है.

BA कोर्स की तैयारी कैसे करे?

  • Revise methodically
  • Read and Practice
  • Prepare a timetable
  • Improve vocabulary

Revise methodically : 

परीक्षा में पास होने के लिए सभी syllabus को दोहराना बहुत महत्वपूर्ण होता है. दोहराने से ये फायदा होता है कि परीक्षा के समय याद रहता है.

 Read and Practice : 

किसी भी एग्जाम में पास होने के लिए syllabus को पढना और उसके साथ-साथ अभ्यास करे. अभ्यास करने से syllabus की अच्छी जानकारी हो जाती है. जिससे आपको परीक्षा अधिक अंकों से पास होने के अधिक चांस बढ़ जायेंगे. इसलिए अभ्यास करना बहुत जरुरी है.

 Improve vocabulary : 

आपको vocabulary को ध्यान से पढना होगा. इससे आपको BA का syllabus में writing और reading में अच्छी पकड़ हो जाती है.

Prepare a time table : 

छात्रों को अध्ययन करने के लिए time table बनाना बहुत जरुरी है. यदि इस तरह से सब्जेक्ट का अध्ययन करे तो, आप बेहतर अंकों से पास हो सकेंगे.

इन्हें भी पढ़े - 12th Commerce के बाद 
BA LLB Course Details in Hindi
पूरे लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े – BA Kya Hai

B.A में 1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

अब हम उन छात्रों के बात करते है जो सिर्फ BA में पास होना चाहते है. बहुत से ऐसे छात्र होते है जो BA के साथ-साथ में नौकरी या फिर कॉलेज नहीं जाते है और पढ़ाई भी करना नहीं चाहते है. ऐसे छत्रों के BA में पास होने की कुछ स्ट्रेटेजी बताई है.

  1. आपको अपनी Guess Pepar के सभी पाठ के 1 – 2 प्रशन के उत्तर को अपने कॉपी में नोट करे.
  2. उन सभी उत्तरों को अपने शब्दों में लिखे. अपने शब्दों में लिखने के बाद उत्तर काफी आसान हो जाता है.
  3. यही तरीका सभी सब्जेक्ट में अपनाया जाता जा सकता है.
  4. सभी हैडिंग को जरुर लिखे. हैडिंग की वजह से आपका उत्तर सुन्दर दिखेगा.
निष्कर्ष 

हमने इस लेख में Ba Ka Full Form, Ba Kaise Kare, BA ki Pdaai Kaise Kare, Ba Kya Hota Hai, BA Kya Hai, Ba Kitne Saal Ka Hota Hai आदि सभी सवालों के बारे में पूरी जानकारी दी है. यदि इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो कमेंट के जरिये जरुर पूछे. हम आपके सवाल का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे.

Sharing Is Caring:

Leave a comment