BA Ke Baad Kya Kare | BA करने के बाद क्या करे

आज के इस लेख में हमने आपको Ba Ke Baad Kya Kare, Ba Karne Ke Baad Kya Kare आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है. बहुत से ऐसे छात्र होते है जिनको ये मालूम नहीं होता है की Bachelor of Arts यानी BA ke Baad Kya Kar. इसलिए हमने ऐसे छात्रों के लिए कुछ डिग्री डिप्लोमा के बारे में बताया है.

  • Master of Arts/MA
  • Ed/Bachelor of Education
  • Diploma Courses
  • LLB/Bachelor of Laws
  • MBA/Master of Business Administration

BA करने से छत्रों को Communication, research और analytical skills को बढ़ने में काफी मदद मिलती है. इसके कुछ मुख्य सब्जेक्ट है जिसे करने से आप कार्यों का Analysis करना, Target communication और , preferences निर्धारित करना आदि और भी कई स्किल्स है.

Master of Arts/MA:

BA के बाद क्या करे – BA के बाद आप MA डिग्री भी कर सकते है यह काफी पसंदीदा डिग्री है. MA की फुल फॉर्म Master of Arts है जो एक postgraduate level degree programes है. MA degree को higher studies करने वाले छात्र भी करते है. भारत की सभी छोटी-बड़ी यूनिवर्सिटी में उपलब्ध है.

MA की डिग्री उन लोगो के लिए काफी बेहतर है जो टीचिंग को अपना प्रोफेशन मानते है. MA के छात्र TET/NET एग्जाम भी दे सकते है. Teacher Eligibility Test/National Eligibility Test से पास होने के बाद school/college में पढ़ा सकते है.

B.Ed/Bachelor of Education:

BA डिग्री 2 बर्ष की होती है. इस डिग्री से आप एक अध्यापक बन जायेंगे. जिससे आप प्राइमरी/हाई स्कूल में पढ़ा सकते है और आप एक सरकारी अध्यापक बन जायेंगे. यदि कोई भी इस समय सरकारी टीचर बनना चाहता है तो उसे सबसे पहले TET (Teachers Eligibility Test) देना होगा. आपको “BA के बाद क्या करे” इसके बारे में पूरी जानकारी समझे.

BEd Course Details in Hindi 
Bachelor of Arts in Hindi

Diploma Courses:

BA करने के बाद आप चाहे तो किसी भी बेहतर डिप्लोमा course भी कर सकते है. इससे आपको प्रोफेशनल स्किल्स की जानकारी मिलेगी. डिप्लोमा करने के कई फायदे है इससे आप कम समय में अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है. Animation, Graphic Designing, Film-Making, Acting, Painting, Management, Dancing, Digital Marketing आदि ऐसे बहुत से डिप्लोमा कोर्स है जिनमे आप अपना भविष्य बना सकते है.

LLB/Bachelor of Laws:

यदि आप क़ानूनी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप BA के बाद LLB कर सकते है. BA LLB करने के बाद आप एक बकिल बन जायेंगे और इस डिग्री को करने के बाद गवर्मेंट या प्राइवेट एजेंसीज में legal advisor भी बन सकते है.

BA LLB Course Details in Hindi
MBA Full Information in Hindi

इतना ही नहीं बल्कि जज भी बन सकोगे. लेकिन जज बनने ले किये Judicial Services Exam देना होता है. हम आपको “BA के बाद क्या करे” पूरी तरह जानकारी देंगे.

MBA/Master of Business Administration:

इस डिग्री के बारे में ज्यादातर सभी लोग जानते है ये काफी प्रसिद्ध डिग्री है. यह डिग्री 12th के बाद 5 बर्ष की होती है. लेकिन यदि इसे BA के बाद करे तो 2 बर्ष का हो जाता है. लेकिन इस डिग्री में क्या बताया जाता है? इस डिग्री में छात्रों को बिज़नेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, बिज़नेस स्किल से सम्बंधित चीजों के बारे में सिखाया जाता है.

छत्रों को बिज़नस मनेजेर के सभी ज्ञान के बारे में सिखाया जाता है जिससे वह किसी भी पब्लिक या private sector organizations को अच्छे से संभाल सके. MBA को entrepreneur बनने बाले भी कर सकते है. इस डिग्री को पूरा करने के बाद top level management companies में नौकरी मिलती है और अच्छा package भी मिलता है.

DIgital Marketing | BA Ke Baad Kya Kare

अब हम digital marketing course की बात करते है. यदि आप इस course को करना चाहते है तो उसके लिए BA पास करना काफी जरुरी है इसके बाद में आपको किसी अच्छी कंपनी में नौकरी मिल जाएगी. इस course के लिए ज्यादा अधिक पढाई नहीं करनी होती है और ना ही अधिक फीस होती है.

इस course की फीस इंस्टिट्यूट पर निर्भर करती है इसकी फीस 40, 50 या 60 हजार से अधिक नहीं होगी. इस course के भीतर भी अनेक प्रकार के Modules होते है जिसमे आप किसी एक modules को चुनकर उसमे अपना भविष्य बना सकते है.

Digital Marketing in Hindi

Data Science

डाटा साइंस में क्षेत्र के में करियर बनाने के लिए आपको कंप्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स, बिजनेस स्टडीज, आईटी, फिजिक्स सब्जेक्ट से BA करना जरुरी है. Mathmatics के बाद अप data science में डिग्री कर सकते है.

Software Developer

सॉफ्टवेर डेवलपर बनने के लिए ग्रेजुएशन कंप्यूटर साइंस से करनी होगी. सॉफ्टवेर डेवलपर इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने के लिए किसी बेहतर मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से करना होगा. इसके साथ ही आपको Programming Language (Java Script, Java,  HTML, PHP, Python, C++, Ruby) और कोडिंग सीखना जरुरी है.

BA Graduation के बाद क्या करे | BA Ke Baad Kya Kare

BA करने के बाद कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती है “Government Jobs After B.A”. Bachelor of Arts के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है. ज्यादातर छात्र सरकारी नौकरी की तलास में रहते है. मैंने आपको कुछ सरकारी परीक्षाओं की लिस्ट दी है जिससे आपको एक बेहतर सरकारी नौकरी मिलने में मदद मिलेगी.

  • SSC (Staff Selection Commission)
  • State Public Services
  • UPSC (Union Public Service Commission)
  • Defense Services (Indian Army)
  • Indian Foreign Services
  • Indian Railways (via RRB exams)
  • Bank PO

BA के बाद Bank PO बनने के लिए एक एग्जाम देना होता है. BA के बाद IAS, IPS आदि की तैयारी कर सकते है.

यदि आपकी रुचि मीडिया के क्षेत्र में है तो journalism और mass communication आदि की पढ़ाई कर सकते है.

आप अपनी इच्छा से किसी भी professional course जैसे जैसे animation, acting, painting और ग्राफ़िक डिजाइनिंग आदि कर सकते है.

निष्कर्ष:

आज के इस लेख में हमने आपको Ba Ke Baad Kya Kare, Ba Karne Ke Baad Kya Kare आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है. यदि आपको इस लेख से सम्बंधित कुछ पूछना है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.

Sharing Is Caring:

Leave a comment