MCA Course Details in Hindi | MCA Course कैसे करे

MCA Course Details in Hindi इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आज के समय में जिस व्यक्ति को कंप्यूटर की समझ है वह कभी भी पीछे नहीं रह सकता क्योंकि यह जमाना प्रौद्योगिकी का जमाना है जहां दुनिया तेजी से डिजिटलाइजेशन कर रही है।

अगर आप दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट को देखें तो उनमें से अधिकतर टेक कंपनियों और सॉफ्टवेयर्स के मालिक ही हैं। दरअसल इस क्षेत्र में इन्वेस्ट थोड़ा कम होता है और प्रॉफिट इन्वेस्टमेंट के मुकाबले काफी ज्यादा मिलता है

जिसकी वजह से क्षेत्र में विकास के अवसर भी काफी सारे हैं। जिन लोगों को कंप्यूटर की भाषा यानी की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज समझ में आती है उनके लिए जॉब्स के अवसरों की कोई कमी नहीं रहती। अगर आप भी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हो और कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना चाहते हो तो इसके लिए भारत में काफी सारे कंप्यूटर कोर्स उपलब्ध है

और उन्हीं में से एक MCA हैं। इस लेख में हम MCA के बारे में ही बात करेंगे और MCA kya Hai, MCA Course Kitne Saal Ka Hota Hai, MCA Kaise Karte Hai, MCA Course Details in Hindi, जैसे सवालो का जवाब जानेंगे। अगर आपके दिमाग मे MCA को लेकर कोई भी सवाल हैं, तो इस लेख में आपको उन सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा क्योंकि इस लेख में हम एमसीए की पूरी जानकारी (MCA Course Detail in Hindi) सरल भाषा मे देने वाले हैं।

MCA Course Details in Hindi – इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आज के समय में जिस व्यक्ति को कंप्यूटर की समझ है वह कभी भी पीछे नहीं रह सकता क्योंकि यह जमाना प्रौद्योगिकी का जमाना है जहां दुनिया तेजी से डिजिटलाइजेशन कर रही है।

अगर आप दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट को देखें तो उनमें से अधिकतर टेक कंपनियों और सॉफ्टवेयर्स के मालिक ही हैं। दरअसल इस क्षेत्र में इन्वेस्ट थोड़ा कम होता है और प्रॉफिट इन्वेस्टमेंट के मुकाबले काफी ज्यादा मिलता है

जिसकी वजह से क्षेत्र में विकास के अवसर भी काफी सारे हैं। जिन लोगों को कंप्यूटर की भाषा यानी की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज समझ में आती है उनके लिए जॉब्स के अवसरों की कोई कमी नहीं रहती। अगर आप भी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हो और कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना चाहते हो तो इसके लिए भारत में काफी सारे कंप्यूटर कोर्स उपलब्ध है

और उन्हीं में से एक MCA हैं। इस लेख में हम MCA के बारे में ही बात करेंगे और MCA kya Hai, MCA Course Kitne Saal Ka Hota Hai, MCA Kaise Karte Hai, MCA Course Details in Hindi, जैसे सवालो का जवाब जानेंगे। अगर आपके दिमाग मे MCA को लेकर कोई भी सवाल हैं, तो इस लेख में आपको उन सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा क्योंकि इस लेख में हम एमसीए की पूरी जानकारी (MCA Course Detail in Hindi) सरल भाषा मे देने वाले हैं।

MCA क्या हैं- MCA Course Details in Hindi)

एमसीए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में एक मास्टर कोर्स है जिसे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में महारथ प्राप्त करने के लिए किया जाता है। सरल भाषा में एमसीए को समझा जाए तो एमसीए की डिग्री प्राप्त करने का मतलब है आप वेब डेवलपमेंट के बारे में अच्छे से जानते हो और इससे जुड़ा हुआ कोई भी काम आसानी से कर सकते हो। एमसीए का बैचलर कोर्स BCA है

जिसकी फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन है और अगर वही MCA Full Form in English की बात की जाए तो इसकी फुल फॉर्म Master of Computer Application हैं। अगर MCA के हिंदी मतलब की बात की जाए तो कंप्यूटर अनुप्रयोगों के मास्टर होगा। मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स वर्तमान में भारत के सबसे वैल्युएबल कोर्सेज में से एक हैं। MCA एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है

जो छात्र को आसानी से प्राइवेट सेक्टर में एक बेहतरीन हाई पेइंग जॉब दिला सकता है। मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स में आपको विभिन्न तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाई जाती है जिनके माध्यम से आप वेबसाइट, विभिन्न प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले मोबाइल एप्लीकेशन, वेब एप्लीकेशन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तैयार कर सकते हैं।

अगर आप प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में अपना कोई स्टार्टअप भी करना चाहते हैं तो उसमें भी मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स आपकी काफी मदद करता हैं। मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन आपको एक वेब डेवलपर या फिर कहा जाए तो प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में मदद करता है। मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स के बारे में एक खास बात यह भी है

कि यह बीटेक कंप्यूटर साइंस के मुकाबले कम खर्चीला है और इसकी डिग्री की वर्तमान में काफी अधिक वैल्यू भी है। मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री साबित करती है कि आप इस सेक्टर के एक एक्सपर्ट हैं। “MCA Course Details in Hindi”

काफी सारे लोग BCA करके ही बेहतरीन जॉब प्राप्त कर लेते हैं तो मास्टर कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स करने के बाद आप की वैल्यू और आप की कीमत और भी अधिक बढ़ जाती है इस कोर्स को आप बीसीए या फिर बीएससी जैसे किसी कोर्स को करने के बाद एक मास्टर कोर्स के रूप में कर सकते हैं। MCA Course Details in Hindi

मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) करने के लिए योग्यता 

मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन एक प्रॉफेशनल कोर्स हैं और इसे करने के बाद आपको एक बेहतरीन नौकरी आसानी से मिल जाएगी, बशर्ते आपने कोर्स में अच्छे नम्बर प्राप्त किये हो। लेकिन क्योंकि यह एक प्रोफेशनल कोर्स है तो हर व्यक्ति इस कोर्स को नहीं कर सकता। मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स करने के लिए निम्न योग्यताए जरूरी हैं:

  1. इस कोर्स को बेचलर कोर्स जैसे कि BCA, BSC, B.Com या B.Tech करने के बाद ही किया जा सकता हैं।
  2. यह कोर्स करने के लिए आपने जिस कोर्स से ग्रेजुएशन किया है उस कोर्स में आपके कम से कम 50% नंबर आने चाहिए।
  3. किसी भी स्टीम से 12वी पास करने के बाद BCA किया जाए तो बाद में MCA का कोर्स आसानी से किया जा सकता हैं।

MCA कितने साल का होता है ?

अगर आपके दिमाग में एमसीए कोर्स की ड्यूरेशन के बारे में सवाल आ रहे हैं तो आपको निश्चित करते हुए बता दे कि एमसीए कोर्स अन्य कई मास्टर कोर्स की तरह 2 सालका ही होता है। लेकिन अगर आप चाहे तो एमसीए कोर्स के बाद इंटर्नशिप करके अपने एक्सपीरियंस को बढ़ा सकते हैं और उसके बाद बेहतरीन नौकरी प्राप्त कर सकते हैं या फिर अपना खुद का स्टार्टअप कर सकते हैं। “MCA Course Details in Hindi”

MCA Course कैसे करे ?

MCA कोर्स करने के लिए आपको 12वीं कक्षा से ही सटीक मार्ग पर चलना होगा वरना बाद में आपको यह कोर्स करने में दिक्कत आ सकती हैं। जरूरी नहीं है कि MCA कोर्स करने के लिए आप 12वीं में साइंस को ही अपना सब्जेक्ट चुने क्योंकि काफी सारे कॉलेजों में आप आर्ट्स और कॉमर्स के बाद भी BCA कर सकते हैं और BCA करने के बाद कोई भी व्यक्ति आराम से MCA के लिए एलिजिबल हो जाता है।

12वी कक्षा को पास करने के बाद आपको BCA या B.Tech जैसे किसी प्रोफेशनल कोर्स से अपनी ग्रेजुएशन करनी होगी.

और उसके बाद आप किसी निजी या सरकारी कॉलेज में एमसीए के लिए आवेदन कर सकते हो। कुछ कॉलेज में MCA के लिए एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देनी पड़ सकती हैं लेकिन अधिकतर कॉलेज BCA या फिर आपके बैचलर कोर्स में आये मार्क्स के अनुसार MCA Course में आपको एडमिशन देते हैं।

एमसीए कोर्स करने में कितनी फीस लगती हैं ?

अगर आप MCA कोर्स की फीस के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि यह पूरी तरह से आपके कॉलेज पर डिपेंड करता है। अगर आप किसी सरकारी कॉलेज में अपना कोर्स पूरा करते हो तो इसके लिए मात्र आपको कुछ हजार रुपए देने होंगे लेकिन अगर आप किसी निजी कॉलेज से एमसीए करते हो तो आपको हजारों से लेकर लाखों तक भी देने पड़ सकते हैं। 

एमसीए की फीस अधिकतर कॉलेज में अन्य कई कोर्स जैसे कि B.Tech आदि के मुकाबले कम ही होती है। एक एवरेज कॉलेज में एमसीए की सालाना फीस 50 हजार के आस-पास ही होती हैं। MCA Course Details in Hindi

लोगों के पूछे गय सवाल

MCA की फुल फॉर्म क्या होती है?

MCA Full Form in English की बात की जाए तो इसकी फुल फॉर्म Master of Computer Application हैं। अगर MCA के हिंदी मतलब की बात की जाए तो कंप्यूटर अनुप्रयोगों के मास्टर होगा। मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स वर्तमान में भारत के सबसे वैल्युएबल कोर्सेज में से एक हैं। MCA एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है

MCA की फीस कितनी है?

B.Tech आदि के मुकाबले कम ही होती है। एक एवरेज कॉलेज में एमसीए की सालाना फीस 50 हजार के आस-पास ही होती हैं।

MCA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

एमसीएकरने के बादउम्मीदवार को एक अच्छा वेतन मिलता है। शुरुआती में उम्मीदवार को इस क्षेत्र में ₹20,000 से लेकर ₹30,000 तक मिल सकता है। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है, और आप किसी MNC कंपनी में नौकरी पा सकते हैं तो आपका वेतन ₹50,000 से लेकर ₹1,00,000 तक हो सकता है।

इन्हें भी पढ़े –

  1. MBA Full Information in Hindi
  2. Education Teaching Courses in India
  3. B.Ed Course Details in Hindi 
  4. CA Course After 12th Details in Hindi

MCA के बाद क्या करे?

एमएससी कोर्स करने के बाद कुछ बेसिक कोर्स है –
Personality development course
Computer Basic course
English Speaking Course
Typing course
Data entry course

दिय गय सभी कोर्स 1 से 3 महीने तक की duration वाले है. यदि आप इन कोर्स को msc करने के बाद करते है तो यकींन मानिये आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाएगी. इन कोर्स को करने से amazon और flipkart जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी मिल जायेगी. कंपनी में आपको costumer care executive और data operator , आदि पदों पर भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 15,000 से 17,000 तक सैलरी मिल जाती है.

Sharing Is Caring:

Leave a comment