MBA की फीस कितनी है | 3-4 लाख सैलरी प्रतिवर्ष कमाए

यह MBA कोर्स क्या होता है? MBA एक मास्टर डिग्री कोर्स होता हैं. इसमें आपको बिज़नेस से जुडी जानकारियो के बारे में समझाया जाता हैं. इसमें आपको Business Management, Business Skills, Marketing Skills आदि स्किल्स सिखाये जाते हैं. अगर आप mba करना चाहते है तो आप पहले उसके बारे में अच्छे से जान ले. (Master of business Administration) अगर आप बिज़नेस में रूचि रखते है तो यह आपके लिए सही है.

एमबीए करने के लिए योग्यता

MBA करने के लिए – हमें एमबीए करने के लिए योग्यता 12th पास या फिर एमबीए करने के लिए आपको ग्रेजुएशन पास करना हैं, भले ही किसी भी सब्जेक्ट से हो जैसे साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या विज्ञानं इत्यादि कोई भी छात्र कर सकता है. आप इस इस कोर्स को करके एक अच्छी कंपनी में अच्छी पोस्ट प्राप्त कर सकते है. भारत और अन्य देशो में ऍम.बी.ए  का अच्छा स्कोप & बहुत ही लोकप्रिय है.

आईटीआई फिटर के बाद क्या करे

MBA का फुल फॉर्म क्या है ?

MBA का फुल फॉर्म क्या है-  mba का फुल फॉर्म “MASTER OF BUSINESS ADMINISTRATION” है

12th के बाद MBA | MBA कितने साल का होता हैं

हाँ जी आप 12th (50%) के बाद भी सीधे MBA कर सकते हैं जो कि 5 बर्ष का होता है जिसमे (MBA+BBA) होता है. लेकिन यह सुविधा भी कुछ ही युनिवर्सिटी में होता है आपको यह जानकारी कॉलेज में जाकर ही मिलेगी.

COURSES BRANCHES –

  • ह्यूमन रिसोर्सेज (Human resources)
  • बैंकिंग (Banking)
  • फाइनेंस (Finance)
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology) IT
  • मार्केटिंग (Marketing)
  • इंटरनेशनल मैनेजमेंट (International Management)
  • सप्लाई चैन मैनेजमेंट (सप्लाई Chain Management)
  • ऑपरेशन मैनेजमेंट (Operations Management)
  • हेल्थ केयर मैनेजमेंट (Health Care Management)
  • मैनेजमेंट एनालिस्ट (Management Analyst)

MBBS Course Details in Hindi 

ह्यूमन रिसोर्सेज Human Resource (HR):

(HR) Human Resource मतलब की मानब संसाधन यहाँ आप कंपनियो में कर्मचारियों की की भर्ती, स्टाफ से काम कराना, सैलरी, लीव आदि का प्रबंधन सीखेंगे.

बैंकिंग (Banking):

अगर आप किसी बैंक में अच्छी पोस्ट पर काम करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा (Option) हो सकता है.

फाइनेंस (Finance):

यह भी बैंकिंग की ही तरह फाइनेंस का भी मार्किट बड़ा है अगर आप MBA करते है तो यह बहुत अच्छा साबित हो सकता है. इसमें आप अपना अच्छा करियर बना सकते हैं इसमें आपको बहुत सी अबसर मिलते हैं.

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology) IT:

Information Technology इसका अर्थ है कि जो कार्य कंप्यूटर द्वारा किये जाने बाले कार्य व इससे सम्बंधित जुडी हुई चीजें जैसें Networking, Internet, Data Managment आदि सभी IT का हिस्सा है.(1)

मार्केटिंग (Marketing):

आपके लिए इस छेत्र में जॉब की अपार संभावना हैं, आपमें किसी को भी प्रभावित करने की छमता है तो आप इस छेत्र को चुनना चाहिए यह आपके लिए अच्छा हैं.

इंटरनेशनल मैनेजमेंट (International Management)

इंटरनेशनल बिजनेस क्या है? इस छेत्र में आप अपना करियर बना सकते है, इसे आप 12th के बाद भी कर सकते है. यह इंटरनेशनल ट्रेड से जुड़ी समस्या की पहचान करना और समाधान निकालने का काम भी इनकी जुम्मा होता हैं. यह एक इंटरनेशनल बिजनेस है.

MBA कहाँ से करे?

Student सोचते है की mba कहा से करे? आईआईऍम (India Institute of management) अहमदाबाद, बेंगलूर, कोलकाता और लखनऊ आदि में भारत में स्थित है. यह MBA करने के लिए सबसे बेस्ट हैं. लेकिन आपको इसमें एडमिशन लेने के लिए बहुत परिश्रम करना होगा.

MBA की फीस कितनी होती है?

छात्रो का यह प्रशन है की MBA की फीस कितनी होती है MBA की की फीस तो तक़रीबन 1 लाख से सुरु होती हैं और 7- 10 लाख भी हो सकती हैं यह भी आपके कॉलेज पर निर्भर करता है की आप किस कॉलेज में प्रवेश लेते है. अब बात करते है की..

MBA कितने साल का होता हैं?

अगर आप MBA को फुल टाइम करते हैं तो यह 2 बर्ष का होता है. इसमें मात्र 4 सेमिस्टर होते है जो 6 महीने में एक सेमिस्टर होता है.   

MBA Ki Salary? 

MBA करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है? यह तो आपके काम पर निर्भर करता है की आप काम कितना और कितने अच्छे से करते हैं. वैसे तो सुरुआत में 3-4 लाख सैलरी प्रतिवर्ष हो सकती हैं. अगर आप किसी बेस्ट कंपनी में जाते है.

MBA एडमिशन कैसे ले? 

अगर आप mba ऍमबीए करते है तो आपको काफी फायदे मिल सकते है जैसे की – आप सैलरी के मुकाबले दुसरो से अच्छे है, और आपको बड़ी – बड़ी कंपनियों में जॉब मिलेगी, जिन लोगों के पास MBA की डिग्री होती है उनके पास बहुत अबसर होते है. MBA करने के क्या फायदे है?

क्या MBA हिंदी में होता हैं (MBA full Information in Hindi)

बहुत से छात्रों का यह सबाल है की क्या MBA हिंदी में होता हैं, दोस्तों MBA एक बहुत बड़ी डिग्री है जिसे हिंदी में करना संभव नहीं है.अगर किसी कॉलेज में हिंदी में MBA हो भी जाता है तो उसका ज्यादा वैल्यू नहीं होता हैं. इसीलिए आपको पहले इंग्लिश को सुधारे और फिर आप MBA में एडमिशन ले.

एडमिशन टेस्ट:

CAT

CMAT

GMAT

XAT

IIFT

IRMA

MICAT

MAT

ATMA

TISSNET

NMAT

SNAP

सबसे पोपुलर टेस्ट की बात करे तो यह सबसे पोपुलर टेस्ट माने जाते हैं. Mba Karne Me Kitna Paisa Lagega

MBA Entrance Exams Application Form Fees 

MBA एंट्रेंस एग्जाम

MBA एंट्रेंस एग्जाम फीस  (General Category)

MBA एंट्रेंस एग्जाम फीस  जनरल केटेगरी (Reserved Category)

CAT

Rs- 2200/

Rs- 1100/

IIFT

Rs- 2500/

Rs- 1000/

MICAT

Rs- 1985/

Rs- 1985/

ATMA

Rs- 1985/

Rs -1985/

CMAT

Rs- 200/

Rs- 1000/

XAT

Rs- 1800/

Rs- 1800/

MAT

Rs- 1650/

Rs- 1650/

TISSNET

Rs- 1030/

Rs- 500/

SNAP

Rs- 1750/

Rs- 1750/

Top MBA Colleges in India 2023

  • IIM BENGALURU
  • IIM AHMADABAD
  • IIM KOLKATA
  • IIM INDORE
  • IIM LUCKNOW
  • XLRI
  • IIT KHARAGPUR
  • IIT MADRAS
  • IIT KANPUR
  • IIT RURAKEE
  • FMS Faculty of Management Delhi
  • Management Development School Guru gram
  • SP Jain Institute of Management Indore

अगर आपको MBA ही करना है तो आप आईआईएम (IIM) से ही करे. IIM full form in Hindi “भारतीय प्रबंधन संस्थान” “Indian Institutes of Management” अगर आप करना चाहते है तो आईआईएम (IIM) से ही करे इससे आपको अच्छा फायेदा हैं.(1)

इन्हें भी पढ़े-

  1. Best Python Language For Beginners
  2. M Tech Course Details in Hindi
  3. B.Tech Course Details in Hindi

लोगों के दोवारा पूछे गय सवाल –

MBA में क्या सिखाया जाता है?

MBA डिग्री 2 साल का होता है mba में छात्रों को बहुत से करियर विकल्प देते है. मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन डिग्री में बिज़नस से सम्बंधित नॉलेज दी जाती है जैसे- बिज़नेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, बिज़नेस स्किल आदि.

MBA में कितने सेमेस्टर होते हैं?

MBA एक professinal degree course है इसमें बिज़नस के बारे में समझाया जात है 2 साल के course में 6-6 महीने के 4 सेमेस्टर होते है.

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “MBA की फीस कितनी है | 3-4 लाख सैलरी प्रतिवर्ष कमाए”

  1. Thanks for the marvelous posting! I definitely enjoyed reading
    it, you may be a great author. I will always bookmark your blog and
    definitely will come back later in life. I want to encourage you to continue your great job, have a nice afternoon!

    Reply
  2. Hey! I’m at work browsing your blog from my new apple iphone!
    Just wanted to say I love reading your blog and look forward to
    all your posts! Carry on the fantastic work!

    Reply

Leave a comment