घर बैठे नय तरीको से कमाई | Instagram Se Paise Kaise Kamaye

आपको Instagram se paise kaise kamaye 2022 में और किन-किन तरीको से कमाए, की पूरी जानकारी प्राप्त होगी.

दोस्तों आज हम instagram के बारे में जानेगें की किस तरह से Instagram se Paise Kaise Kamaye Hindi, Instagram Se Paise Kaise Kamaye Step By Step, Instagram se Paise Kaise Kamaye 2022, Instagram Reel se Paise kaise kamaye इसके बारे में गहराई से बताएंगे.

आज कल के छोटे-छोटे बच्चे भी instagram और facebook के बारे में जानते है क्योकि यह बहुत ही अच्छा और बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसे आज के समय में करोड़ो लोग उपयोग कर रहे है. और इसका उपयोग भी दो प्रकार से होता है कुछ लोग तो इससे समय बिताने के लिए उपयोग में लाते है और कुछ लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए इसका उपयोग करते है और यह पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है.

आज के समय में ज्यदातर लोग सोशल मीडिया की मदद से लाखों रूपए कमा रहे है. इस तरह से आप भी लाखों रूपए घर बैठे अपने मोबाइल से कमा सकते हो अगर आप कुछ मेहनत करना जानते हो. आप अच्छा पैसा कमाना चाहते हो तो ही पूरे आर्टिकल को पढ़े. आपको Instagram se paise kaise kamaye 2022 में पूरी जानकारी दी जाएगी और किन-किन चीजो की की जरुरत पड़ेगी.

इंस्टाग्राम क्या है हिंदी में- Instagram Se Paise Kaise Kamaye Step By Step

यह एक ऐसा सोशल मीडिया एप्प है जिसकी सन 6 अक्टूबर 2010 में सुरुआत हुई थी. इसेKevin Systrom और Mike Krieger दोनों ने मिलकर डिजाईन किया था और उपयोग के लिए लोगो के सामने लाया गया था. इसके बढ़ते यूजर्स देख कर facebook ने इसे 2012 मेंखरीद लिया अब इसे फेसबुक चलाता है इंस्टाग्राम का एक ही उद्देश्य था फोटोज का लेनदेन के लिए यूजर्स को बढ़ाना था.

अब हम पहले के instagram और अब के instagram की बात करे तो पहले का instagram बिल्कुल साधारण था लेकिन इसमें काफी advance फीचरस जुड़े है आप इसमें कोई भी विडियो या फोटो पोस्ट करते हो तो आपके सभी followers के पास notification पहुच जाता है इसके बाद वो लाइक करें या नहीं. instagram se paise kaise kamaye step by step

इंस्टाग्राम को कैसे यूज़ करते हैं

1. आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम को डाउनलोड करना पड़ेगा. जिसको आप अपने गूगल या प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

2. इंस्टाग्राम डाउनलोड होने के बाद इसको खोलना है.

3. इंस्टाग्राम का उपयोग करन के लिए पहले आपको Instagram Account बनाना पड़ता है.

4. इंस्टाग्राम का उपयोग करने के लिए New Create Account बनाने में आपको सभी जरूरी जानकारियां डालनी होती है जैसे की यूजरनेम, ईमेल अड्रेस, पासवर्ड और फोन नंबर और अपनी प्रोफाइल फोटो में फोटो भी लगाना होगा. अगर आप पहले से ही इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना चूके हैं तो आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर इसे आसानी से खोल सकते है

5. अगर आप चाहते है की इंस्टाग्राम पर कोई फोटो या विडियो डालूं तो ऊपर दिए गई “+” प्लस पर क्लिक करें, क्लिक करने पर यह आपको लाइब्रेरी के फोटो दिखायेगा और साथ में आप नई फोटो को खींच सकते हैं.

6.किसी भी फोटो या विडियो को चुन कर इसे एडिट भी कर सकते हो जैसे ब्राइटनेस,कलर, आदि.

7. फिर इसके बाद Next पर क्लिक करें और आप अपनी किसी भी पोस्ट के बारे में लिख सकते है जैसे कैप्शन, लोकेशन या सोशल शेयर करे या फिर आप दूसरे लोगों को टैग कर सकते हो.

Instagram se Paise Kaise Kamaye Hindi

Instagram से पैसे कमाने के कई तरीके बताएँगे एक एक करके सभी के बारे में समझेंगे.

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है इससे आप कितना भी पैसा कमाओ इसकी कोई सीमा नहीं है. Affiliate Marketing का मतलब है की किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट अपने जरिये सोशल मीडिया या किसी भी तरह से सेल हो तो उसका कुछ फिक्स कमीशन मिलाता है जिसे हम Affiliate Marketing कहते है. जैसे की Flipkart और Amazon किसी का भी प्रोडक्ट का प्रोमोट करना होता है तो उसके लिए Flipkart और Amazon अपने प्रोडक्ट को सेल/प्रमोट के लिए अपने प्रोडक्ट का link देतें है.

इसमें आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट को सेल करोगे उतना अच्छा कमीशन भी प्राप्त होगा. इसमें आपको कुछ अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट को चुनना है जिससे यूजरस को लाभ हो उन्हें पसंद आये. उन्ही प्रोडक्ट का link share करे और ज्यादा कमीशन प्राप्त हो. instagram se paise kaise kamaye 2022

Instagram Account से पैसे कैसे कमाए?

आज के समय और आने बाले समय में लोगो के पास समय नहीं होगा, इसीलिए बहुत से लोग अपने Instagram Account पर काम नहीं कर पाते follower नहीं बढ़ा पाते है इसीलिए ऐसे ही लोग Instagram Account को खरीदते है और बहुत से लोग ऐसे भी है जो नय Instagram Account बनाते है और उन्हें अच्छे दामो में सेल करके अच्छा पैसा कमाते है.

अगर आप Instagram Account को बेचते है तो इसकी कीमत Followers की संख्या पर ही निर्भर होता है. इसक मतलब यह है की आपके जितने ज्यादा follower होंगे उतने ही ज्यादा कीमत भी  होगी. आप भी अकाउंट के बेच कर पैसा कमाना चहा रहे हो तो अच्छे followers होना बहुत ही जरुरी है. लेकिन पोस्ट पर अच्छी Engagement होनी चाहिए. instagram se paise kaise kamaye hindi

Account को प्रोमोट करके पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में सभी लोग अपने instagram account पर ज्यादा followers बढ़ाना चाहते है क्योकि instagram की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते है, इसीलिए अपने अकाउंट को पैसे देकर प्रमोट कराते है. Instagram से बहुत से लोग अच्छा पैसा कमा रहे है इसके जरिये है एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है. instagram se paise kaise kamaye hindi

Sponsorship से पैसे कैसे कमाए?

ज्यादातर आज के दौर में सभी लोग सोशल मीडिया से पैसे कमाना चाहते है और कमा भी रहे है. Sponsorship यह एक ऐसा Platform हैं जिसकी मदद से आप लाखो रुपये से भी अधिक कमाई कर सकते है. इस प्लेटफार्म के लिए आपके पास एक Youtube Channal , Facebook Account या (Facebook Page), Instagram या website होनि जरुरी है. लेकिन इन दिए गय सभी Platform पर आपके कम से कम 1 लाख Followers होना जरुरी है तो ही आप Sponsorship से पैसे कमा सकते है.

अपने Products Sell कैसे करें?

अगर आप भी अपने प्रोडक्ट को सेल/बेच करके अच्छा पैसा कमाना चहाते है इसके लिए आपके पास कोई अपना बिज़नेस होना चाहिए. आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके ऑनलाइन भी सेल कर सकते है ऐसा करने के लिए आपको एक ecommerce website बनानी होगी. साथ में ही अपने instagram पर भी अच्छे फॉलोअर्स बढाने के बाद instagram पर भी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करें फिर आप आसानी से अपना ऑनलाइन स्टोर चला सकते है इससे आपको अच्छी कमाई भी होगी.

फोटो को सेल करके पैसे कैसे कमाए?

यदि आपको लगता है की में एक अच्छा फोटोग्राफ़र बन सकता हूँ तो आप तो आप Google और Instgram पर बेचकर भी अच्छी कमाई कर सकते है. ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें फोटो की जरुरत होती है पहले वो फोटो को देखते है फिर खरीददारी  करते है जितना अच्छा आप फोटो होगा उतने अच्छे पैसे भी मिलेंगे. फोटो को अच्छे से डिजाईन और अच्छे से साफ़ करे. यहाँ पर इन्टरनेट से downlaod किये हुए फोटो सेल नहीं होंगे.

Instagram अकाउंट को Grow कैसे करें?

आप भी instagram से पैसा कमाना चाहते हो तो काफी मेहनत करनी पड़ती है क्योकि यह इतना आसान होता तो सभी लोग इसी तरह से पैसे कमा सकते थे. आपको इसके लिए instagram के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए. जैसे की- अकाउंट को कैसे बनाएं, अकाउंट को आगे कैसे बढ़ाए, पोस्ट को पब्लिश कैसे करें, और फॉलोअर्स कैसे बढ़ाने चाहिए,  इन सभी के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.

  • जब Instagram अकाउंट बनाये तब ध्यान रखे की एक कैटेगरी को या फिर फील्ड को अच्छे से ध्यान में रखकर Instagram अकाउंट बनाना चाहिए.
  • Instagram अकाउंट की प्रोफाइल को सुंदर बनाएं रखें जैसे- अपने अकाउंट का नाम यूनिक ही रखे, प्रोफाइल पिक्चर अट्रैक्टिव होनी चाहिए और बायो के आप्शन में भी इंफॉर्मेशन भरे, इसे खाली ना छोड़ें.
  • Instagram अकाउंट पर वैल्युएबल पोस्ट को ही पब्लिश करना चाहिए.
  • अपनी पोस्ट के रिलेटेड हैशटैग को भी अच्छे से ध्यान में रखकर और पोस्ट को continuse पब्लिश करें इससे इंगेजमेंट बढ़ेगी.
  • Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने में ज्यादा focus करें, उससे अकाउंट अच्छा चलता है.
  • एक दिन में 5 स्टोरीज या पोस्ट Instagram पर डालने से फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं.

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है की Instagram Se Paise Kaise Kamaye Step By Step या फिर कुछ अच्छा सीखने को मिला तो कृपया इस जानकारी को Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

लोगों के पूछे जाने वाले सवाल

इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?

Instagram Se Paise Kaise Kamaye Step By Step

फेसबुक की कमाई कैसे होती है?

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

इंस्टाग्राम क्या है कैसे काम करता है?

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसा मिलता है?

Instagram se Paise Kaise Kamaye Hindi

Instagram se Paise Kaise Kamaye 2022

इन्हें भी पढ़े-

फेसबुक की नई खबर | Facebook Se Paise Kaise Kamaye Jata Hain

Upstox से पैसे कैसे कमाए 2021 | Step By Step – Account

इन 10 तरीको से | Online Paise Kaise Kamaye 2021

ब्लॉग्गिंग क्या होती है? Blogging Meaning in Hindi 2021

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “घर बैठे नय तरीको से कमाई | Instagram Se Paise Kaise Kamaye”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Reply

Leave a comment