High quality Backlink कैसे बनाए | Do-Follow और No-Follow

High quality Backlink कैसे बनाए ? 

– बहुत से नय ब्लॉगर होते है जिनके मन में यह संदेह होगा की backlink क्या होते है, High quality backlink कैसे बनाए, तो आज इसी टॉपिक के बारे में समझेंगे. बहुत से नय ब्लॉगर अपनी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए प्रतेक दिन कुछ ना कुछ सोचते और करते रहते है जिससे उनकी वेबसाइट धीरे-धीरे महसूर होने लगती है.

अपनी वेबसाइट को महसूर करने के लिए बहुत सारे तरीके है उनमे से आपके लिए SEO है आप इसका उपयोग करके अपने ज्ञान को दुनिया भर के लोगों तक पंहुचा सकते है. जब भी SEO की बात आती है तो उसमे सबसे जरुरी होता है की backlink क्या होता है.

Read- Blog Commenting क्या है list

जो लोग इस फील्ड में पुराने है तो उन लोगों को बैकलिंक के बारे में पूरी जानकारी होती है और जो नय ब्लॉगर होते है उनको बैकलिंक के बारे में नहीं पता होता है ऐसे में आपको बैकलिंक की पूरी नॉलेज होनी चाहिए. इसीलिए आज मैं इस पोस्ट में आपको इसी टॉपिक के बारे में बताने बाला हूँ.

की backlink kya hote hai, high quality backlink kaise banaye jaate hai और यह कितने प्रकार की होती है. जिससे वेबसाइट google पर हाई रैंकिंग प्राप्त होती है बैकलिंक का काम कुछ इस तरह होता है की जो अन्य वेबसाइट से आपकी वेबसाइट पर जाने का रास्ता बनाती है दो वेबसाइट के आपस में जोड़ने को बैकलिंक कहते है.

बहुत ही सरल भाषा में कहं तो, मान लें की एक वेबसाइट है उस पर प्रतेक दिन बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है अगर उस वेबसाइट पर आपकी वेबसाइट का लिंक लगा हुआ है तो ऐसे में उस वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स आपकी वेबसाइट लिंक पर जरुर क्लिक करेंगे. जिसकी मदद से आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढने लगेगा.

इस तरह से आपकी वेबसाइट google में अच्छी रैंक करने लगेगी इसे ही high quality backlink कहते है.  हमने आपको काफी सरल भाषा में समझा दिया है की backlink kya hote hai or high quality backlink kaise banaye jaate hai है. उसके लिए आपको कुछ चीजों के बारे में जानना काफी जरुरी होता है तभी आप अपनी वेबसाइट के लिए इनका उपयोग कर सकते है.

High-quality Backlink Kaise Banaye 2022

  1. Link Juice: लिंक जूस का सही मतलब है जैसा की किसी webpage का लिंक आपके webpage या फिर वेबसाइट के किसी नई पोस्ट से जुड़ा हुआ है इस प्रकार link flow होकर आपकी पोस्ट या homepage पर पहुच जाता है उसी को हम link juice कहते है. इन link juice की मदद से आपकी वेबसाइट या आर्टिकल को google में रैंक कराने में काफी मदद करता है.
  2. Low quality backlinks- यह वह link होते है जो हमारी वेबसाइट से सम्बंधित वेबसाइट नहीं होती है जैसे की porn site और spam वेबसाइट जो इनके द्वारा आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है. इन असंबंधित वेबसाइट से आपकी वेबसाइट के लिए नुक्सान ही पहुचता है.
  3. इसीलिए आप ध्यान रखे की जब भी आप बैकलिंक बनाये की तो उससे पहले उस वेबसाइट के बारे में जान लें की वह कितनी पोपुलर वेबसाइट है जिससे आपकी वेबसाइट के लिए एक high quality backlink मिले.
  4. High quality backlink- यह high quality backlink सिर्फ आपको पोपुलर वेबसाइट से मिलती है उन websites को लोग नाम को सर्च करके जाते है ऐसी वेबसाइट को google काफी वैल्यू देता है. अगर आपके वेबसाइट के लिए एक high quality वेबसाइट से बैकलिंक मिलता है तो सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को हाई रैंकिंग देगा.

आपको काफी ध्यान रखना होगा की आपकी वेबसाइट को authorities और relevant sites से ही backlink प्राप्त हो. मतलब की जिस niche पर आपकी वेबसाइट है उसी niche पर वह वेबसाइट होनी चाहिए जिस पर आप high बैकलिंक लेना चाहते है.

मान लीजिये की आपकी वेबसाइट technology niche से सम्बंधित है तो आपको अपने technology niche से सम्बंधित दूसरी वेबसाइट से बैकलिंक प्राप्त करना होगा. आपको ऐसा नहीं करना है की आपकी वेबसाइट technology niche से सम्बंधित है और आप किसी fashion niche सम्बंधित वेबसाइट से बैकलिंक ले रहे है. इससे आपकी वेबसाइट के लिए कोई खास फायदा नहीं है.

Internal backlink– इन internal link का काम होता है की एक ही वेबसाइट में एक पेज से दूसरे पेज तक जाने का रास्ता बनता है जिसे हम internal link कहते है. मान लीजिये आपकी वेबसाइट का कोई एक आर्टिकल google के पहले पेज पर रैंक कर रहा है और आप चाहते है की आपकी कोई नहीं पोस्ट भी उसी तहर रैंक करे.

तो ऐसा करने के लिए दोनों आर्टिकल को एक जोड़ना होगा. नई आर्टिकल का लिंक रैंक करने वाले आर्टिकल में इंटरनल लिंक लगा देंना है. आपको पता चल चूका है की high quality backlink क्या है अब हम जानते है की बैकलिंक क्या है और backlink कितने प्रकार के होते है-

यह backlink दो प्रकार के होते है – 1. No-follow Link 2. Do-follow Link

Nofollow और Dofollow Links क्या है?

दोस्तों आज मै आपको एक seo के बहुत महत्वपूरण हिस्से के बारे में बताऊंगा जो जो कुछ नय ब्लॉगर नहीं जानते है और उन्हें backlink बनाने में समस्या होती है. हां दोस्तों में आपको बैकलिंक के बारे में बताऊंगा की dofollow backlink kya Hai?

आप लोगों को पता ही होगा की वेबसाइट links कई तरह के होते है जिनमे सबसे ज्यादा जरुरी होता है की वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक प्राप्त करना और उसके लिए dofollow और nofollow backlink का बहुत बढ़ा रोल होता है. अगर आप अपने वेबसाइट में इनका पूरी तरह से उपयोग करते हो तो वह वेबसाइट काफी रैंक होगी. 

Nofollow और Dofollow Links क्या है?

अगर आपको adsense का approval मिल गया है और बेहतरीन तरीके से ads भी run हो रहे है और उधर आपकी वेबसाइट पर बेकार के काफी backlink है तो इस स्थिति में आपके adsense की CPC काफी हो जाती है जिससे आपको कमाई भी कम होने लगती है.

इसीलिए सभी नय पुराने bloggers को यह जानकारी पता होनी चाहिए और इस इस पोस्ट में nofollow aur dofollow backlinks kya hai इस बिषय में आपको पूरी जानकारी प्राप्त होगी की SEO में इन backlink कि क्या जरुरत होती है.

Nofollow और Dofollow Links क्या है और किन चोजो से बचे?

आप google के crawl के बारे में तो जानते ही होंगे की यह जब भी हमारी वेबसाइट पर crawl करते है तो वह वेबसाइट की सभी links को इंडेक्स के साथ follow भी करते है. लेकिन यह किसी भी वेबसाइट के लिए ठीक नहीं है. ब्लॉग्गिंग में न्यू वेबसाइट के लिए बहुत से बैकलिंक बनानी पड़ती है

जिनको बहुत ही ध्यान से add करना होता है क्योकि गलती से भी किसी गलत वेबसाइट का link add कर दिया जैसे की porn विडियो, हैकिंग वेबसाइट इन पर कोमेंट के जरिये ही backlink बनाते है तो ऐसे में google आपकी वेबसाइट को कभी भी रैंक नहीं करेगा और spam list में जोड़ देगा लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है.

वेबसाइट पर इस तरह के खतरों से बचने के लिए सभी bloggers को Nofollow और Dofollow बैकलिंक के बारे में जानना बहुत जरुरी होता है. अगर आपने सुरुआत से यह पोस्ट पढ़ी होगी तो आप समझ ही गय होंगे की Nofollow और Dofollow Links क्या है और वेबसाइट में इसकी क्या जरुरत है. अब और सरल भाषा में बताते है की nofollow link kya hai है…

Nofollow Links क्या है (Nofollow Link Kya Hai)

इन nofollow links को कोई भी सर्च इंजन bots index नहीं करता है इस प्रकार के लिंक्स को केवल आपके readers follow ही करते है. मतलब की जब भी हम किसी गलत साईट का link अपनी पोस्ट मे लगते है और वह हमारे content या वेबसाइट से सम्बंधित नहीं है तो उसे nofollow link कहा जाता है.

NoFollow links example

<a href=” https://technicalarun.com/”> rel=”nofollow”> do-follow-link-kya-hota-h-in-hindi-meaning-2021/</a>

जब भी कोई nofolow link बनाएगा उसके लिए सिर्फ rel=”nofollow” code का का उपयोग करना होगा.

Dofollow Links क्या है (Dofollow Link Kya Hai)

आपकी वेबसाइट के लिए सबसे अच्छे dofollow link होते है इन लिंक्स को search engine और readers दोनों follow करते है सभी webpage by default dofollow होती है. example

  1. सबसे पहले आपको उन text को हाइलाइट करना होगा जिसपर आपक link बनाना चहाते है.
  2. इसके बाद आपको Gutenberg block editor पर जाएँ उसके बाद उस link i cone पर क्लिक करें.
3. फिर आपको उस URl को कॉपी करे जिस पर link करना चाहते है फिर इस box में past करके enter कर दें.
इसके बाद open new tab पर भी क्लिक करना होगा जिससे कोई भी visitor आपकी वेबसाइट को छोड़ कर ना जाए.

Dofollow links example

<a href=” https://technicalarun.com/”> do-follow-link-kya-hota-h-in-hindi-meaning-2021</a>

अब तो आप समझ ही गय होंगे की nofollow और dofollow links क्या है? अब समझते है की इन लिंक्स का इस्तमाल कैसे करते है. जैस की मैंने आपको उपर बताया की जब भी दूसरी साईट हमारे content से सम्बंधित ना हो तो उन्हें nofollow लिंक्स बनाना चाहिए. 

साथ में आपको external link भी बनानी चाहिए जिनको आप nofollow में रखे. जिसके जरिये आपकी search engine में रैंकिग बढ़ जाती है. लेकिन आपको यह भी नहीं करना है की प्रतेक लिंक्स को nofollow बना दें. .

इसका मतलब की आप प्रतेक लिंक्स को nofollow में उपयोग करेंगे तो ऐसे में ना ही google आपके लिंक्स को पढ़ेगा और ना ही इंडेक्स करेगा. इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी बिगड़ सकती है आपको अपनी वेबसाइट पर nofollow और dofollow  दोनों लिंक्स का उपयोग करना होता है.

Dofollow और Nofollow Links का उपयोग कहाँ करें?

जब भी हम अपनी वेबसाइट की पोस्ट पर कोई link add करते है तो वह dofollow link होता है अब समझते है की आपको कहाँ पर dofollow links और कहा पर nofollow links का उपयोग करना है.

  • सम्बंधित वेबसाइटआपकी वेबसाइट से सम्बंधित लिंक्स को dofollow बना सकते है मतलब की जिस टॉपिक पर आप अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल पोस्ट करते है बिलकुल उसी तरह दूसरी वेबसाइट का link अपनी वेबसाइट पर dofollow link के रूप में add कर सकते है.
  • सम्बंधित पोस्ट- जब भी आप अपनी वेबसाइट में नय पोस्ट डालते है तो उसमे अपनी पुरानी पोस्ट का लिंक dofollow के रूप में add कर सकते है.
  • हाई रैंकिंग वेबसाइट– आपको उन वेबसाइट की लिंक लगानी है जिनकी रैंकिंग सभी search engine पर अच्छी रैंकिंग होती है उन्हें आप dofollow कर सकते है.
  • ओरगेनिक कंटेंट– अगर आप किसी ऐसी वेबसाइट का link add करना चाहते है जिस वेबसाइट पर orgenic content डालते है तो ऐसे में आप वेबसाइट की लिंक्स को default ही रहने दें.

हमने बता दिया है की आपको किन जगह पर dofollow लिंक्स का उपयोग कर सकते है और Unrelated sites, Bad sites, Affiliate links and comments section इनको nofollow में उपयोगकर सकते है.

Apne Blog Ke  Liye High Quality Backlink Kaise Banaye?

जब भी कोई नय ब्लॉगर होता है तो उसका एक ही सवाल होता हैHigh Quality Backlink Kaise Banaye? इस बात से परेशान हो जाते है उनको अच्छी high quality बैकलिंक नहीं मिलती है नय ब्लॉगर के लिए वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना बहुत जरुरी होता है इसीलिए बैकलिंक की जानकारी लेना बहुत जरुरी होता है.

आप हजारो बैकलिंक क्यों ना बना लो उससे कोई फायदा नहीं जब तक आप किसी high quality वेबसाइट से backlink नहीं बाना लेते है high backlink से ही आपकी वेबसाइट google में जल्दी रैंक होगी. आपको निचे पोस्ट में बताया गया है की Apne Blog Ke  Liye High Quality Backlink Kaise Banaye?

  1. Quality content – आपकी वेबसाइट में backlink लेने का सबसे अच्छा तरीका है की आपको अपने वेबसाइट में quality content लिखेजिससे कोई भी रीडर आपके content पर पहुचे तो उसे पसंद आना चाहिए और साथ में उसे आपके content से कुछ सिखने को भी मिले. अच्छा content से google अपनी वेबसाइट को जल्दी रैंक कराता है.
  2. Guest Blogging – यह guest post करना बहुत जरुरी होता है इसका मतलब होता है की किसी पोपुलर वेबसाइट में अपना पोस्ट सबमिट करना पड़ता है अपनी वेबसाइट को दूसरे पोपुलर वेबसाइट के जरिये प्रोमोट करने का सबसे अच्छा तरीका है ऐसा करने से उस वेबसाइट के visiter आपकी वेबसाइट में आने लगते है जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक के साथ-साथ बैकलिंक भी मिलते है.
  3. Blog commenting- अगर आप blog commenting नहीं करते है तो अब सुरु कर दें. इसमें भी अपने website niche से सम्बंधित दूसरे वेबसाइट पर कमेन्ट करना होता है आपको ब्लॉग commenting में nofollow backlink मिलते है, ऐसा करने से कुछ ही फायदा होता है.

Blog commenting करते समय ध्यान रहे की उस वेबसाइट पर website URL के आप्शन में वेबसाइट का URL देना ना भूलें. इस प्रकार commenting करने से अच्छे बैकलिंक मिलते है और आपकी वेबसाइट पर visitor भी आने लगते है ऐसा करने पर भी आपकी वेबसाइट के गूगल मे रैंक होगी.

Conclusion

आज मैंने इस आर्टिकल में आपको बताया है कीApne Blog Ke  Liye High Quality Backlink Kaise Banaye? आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढना होगा.

मै आशा करता हूँ की मेरे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट की जानकारी काफी पसंद आई होगी, अगर आपको समझने में या इससे संबंधित कोई भी समस्या आ रही है तो हमें comment box में जरुर बताएं जिससे हम आपकी उस समस्या का समाधान कर सके..

इन्हें भी पढ़े –

Internal Link क्या है? 2022

आर्टिकल सबमिशन क्या है कैसे करे 2022

Sharing Is Caring:

5 thoughts on “High quality Backlink कैसे बनाए | Do-Follow और No-Follow”

  1. सर आपकी पोस्ट बहुत ही अछि है आपके पोस्ट से हमें काफी चीजें सीखने को मिली

    Reply
  2. I wanted to thank you for this great read!! I absolutely enjoyed every bit of it. I’ve got you book-marked to look at new things you post…

    Reply

Leave a comment