आर्टिकल सबमिशन क्या है | 200 Blog Submission Site List

इस लेख में आपको बताया जायगा की Article Submission Kya Hai In Hindi इसे करने से आपकी वेबसाइट पर क्या सुधार होगा, वेबसाइट को सबमिट कैसे करते है, डायरेक्टरी सबमिशन काम कैसे करता है, वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाये, इससे वेबसाइट की रैंकिंग कैसे  बढती है, यह seo के लिए क्यों जरुरी है और Article Directory Submission करने के क्या फायदे है.

Article Submission Site क्या है ?

जब भी कोई नया ब्लॉगर अपनी वेबसाइट बनाता है तो कुछ दिन बाद उसके मन में एक ही सवाल उठता है की वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाये. वो हर तरीका अपनाते है जिससे वेबसाइट अच्छी रैंक करें. वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए SEO (Search Engine Optimization) सबसे अच्छा तरीका इससे सीधा google से ट्रैफिक आता है. वेबसाइट को पहले पेज पर रैंक कराने में बहुत मदद मिलती है.

इस आर्टिकल सबमिशन में आप अपनी वेबसाइट या बिज़नेस के से सम्बंधित साइट्स पर आपको अपने आर्टिकल को सबमिट करना है. यह बैकलिंक बनाने का सबसे अच्छा तरीका है. article submission kya hai in hindi

Artical Submission site एक वेहतरीन off-page seo factorहै, जिससे आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आता है. यह तब होता है जब आप अपना आर्टिकल को अच्छी साईट पर जमा या सबमिट करते है. आप जितना ज्यदा आर्टिकल सबमिट करेंगे आपकी साईट धीरे-धीरे “SERPs” टॉप पर आ जायगी. इसमें आपको अच्छी क्वालिटी के backlink मिलते है.

What is Article Submission Site in Hindi ?

पहले आपको इन बातों पर अच्छे से ध्यान देना होगा-

  1. आपका प्रतेक आर्टिकल unique और atrective होना चाहिए.
  1. आपका आर्टिकल कम से कम 1000 या 1500 अक्छर का होना चाहिए.
  2. आपका title भी unique होना चाहिए .
  3. आपके प्रतेक आर्टिकल में main keyword & Focuse Keyword होना चाहिए क्योकि वेब क्रॉलर आसानी से पहचान सके.
  4. आपका आर्टिकल में हन्डिंग का होना बहुत जरुरी होता है.
  5. आपना आर्टिकल अधिक प्रस्तुत करने योग्य बनाए.

Article Submission Sites करने के फायदे- Article Submission Kya Hai In Hindi

Article Submission Karne ke Fayde in Hindi

  • फ्री में विज्ञापन होता है
  • अपने बिज़नेस अच्छा बढता है
  • आपकी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिकआता है
  • इससे वेबसाइट अच्छी रैंक होती है
  • नय नय रीडर आते है
  • आपकी साईट की इंडेक्सिंग बहुत तेजी से होती है
  • इससे आपकी साईट पर हमेशा ट्रैफिक रहता है

Free Article Directory Submission Sites List

  1. hubpages.com
  1. ehow.com
  2. articales.com
  3. gost.org
  4. sites.google.com
  5. linkedin.com
  6. buzzle.com
  7. isnare.com
  8. livejournal.com
  9. write.as
  10. medium.com
  11. storify.com
  12. sooperaticles.com
  13. wattpad.com
  14. articlesfactory.com

Forum Posting क्या होती है? 

फोरम पोस्टिंग का मतलब होता है की वो वेबसाइट जिनके द्वारा किसी टॉपिक पर चर्चा करना या सवाल का जवाव देना होता है Google पर इस प्रकार की बहुत सी वेबसाइट उपलब्ध है. जहाँ पर आप उस वेबसाइट को signup अपने gmail account से कर सकते है.

इस websites में कोई भी सवाल लिख सकते है और किसी भी सवाल का जवाव लिख सकते है. इस प्रकार की Forum Posting वेबसाइट किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ बात-चित करने का मौका देती है.

Forum Posting कैसे की जाती है?

आपको सबसे पहले अच्छी forum sites को ढूंढें. जिन websites का DA और PA दोनों अच्छी होनी चाहिए.

इसके बाद आपना उस साईट पर gmail या google द्वारा अकाउंट बनाये.

अब अपनी वेबसाइट से सम्बंधित केटेगरी को चुनना होता है.

अकाउंट बनाने के बाद इसमें अपने वेबसाइट से सम्बंधित सवाल जवाव करें.

वेबसाइट से सबंधित सवाल का जवाव लिखके उसके निचे उसी आर्टिकल का link लगा दें.

इस प्रकार ही Forum Posting की जाती हैं.

Forum Posting करने के फायदे- 

  1. इससे आपकी वेबसाइट के लिए high-quality बैकलिंक मिलते है.
  2. इस फोरम पोस्टिंग में कुछ ज्यादा समय नहीं लगता है.
  3. फोरम पोस्टिंग के माध्यम से organic traffic बढता है.
  4. इससे वेबसाइट के लिए बेहतरीन extrenal link मिले है.
  5. फोरम पोस्टिंग करने से वेबसाइट की ब्रांडइंग बढती है.
  6. फोरम पोस्टिंग करने पर आपकी वेबसाइट के लिए हमेशा ट्रैफिक मिलता है.
  7. फोरम पोस्टिंग से आपनी वेबसाइट के लिए अधिक से अधिक backlink बना सकते है.

Forum Submission Sites 2022 India in Hindi 

www.letsdiskuss.com/

http://forum.submitexpress.com/

http://www.ninjafortress.com/forums/

http://www.firststrikepro.com/forums/

http://kerygmafamily.com/forum/

http://www.scionxdforum.com/forum/

http://www.mmgselfmade.com/forum/

http://866mymajor.com/forum/

http://de.tibiaml.com/ forum/

 http://forum.myopengrid.com/

What is Blog Submission in Hindi

Article Submission Kya Hai In Hindi – यह एक off—page seo technic है What is Blog Submission in Hindi करने पर वेबसाइट की अच्छी रैंकिंग बढ़ जाती है साथ में high quality के बैकलिंक मिलते है और सर्च इंजन keywords जल्दी रैंक हो जाते है.

आपको वेबसाइट में पब्लिश किये गय आर्टिकलस को समय-समय पर submission करते रहना चाहिए. इससे रीडर आपके ब्लॉग पर आते रहंगे. साथ में निचे कुछ शब्दों पर हाइपरलिंक लगाते रह, इससे जो भी रीडर उस link पर क्लिक करेगा तो सीधा आपकी साईट पर पहुच जायगा.

आपको पूरी तरह से तैयार करके blog submission करना है इसे बेहतर बनाने के लिए video और image का उपयोग करना है.न्यू वेबसाइट के लिए ट्रैफिक लाना काफी मुश्किल हो जाता है ऐसे में आपको “What is Blog Submission in Hindi” करना एक वरदान की तरह है.

इस blog directory इन्टरनेट में वेबसाइट की एक लिस्ट होती है. सभी वेबसाइट को उन केटेगरी के अनुसार ऐड कर दिया जाता है. और यूजर को केटेगरी को ठुड़ने  में परेशानी नहीं होती है.

Blog Submission करने के फायदे & Blog Submission Website with DF 2022

  • आपकी वेबसाइट पर अच्छा traffic आयगा.
  • आपकी वेबसाइट पर ranking और Indexing जल्दी होती है.
  • आपकी वेबसाइट को अच्छे backlink मिलते है.
  • सर्च इंजन को हमारी साईट के बारे में पता चलता है.

Blog Submission Sites List 

  • BoingBoing
  • BlogCatlog
  • Alltop
  • BlogDigger
  • BlogFlux
  • ScrubTheWeb
  • BlogtopList
  • Blogarama
  • Ontoplist
  • BlogAdda
  • EntireWeb
  • BlogHub
  • SonicRun
  • Wordprees.com
  • Weebly.com         
  • tumbler.com
  • Wednode.com      
  • Jimdo.com  
  • Xing.com
  • Blogsdb.com
  • Addyyourbog.com
  • 1abc.org
  • aaf14.org    
  • 9sites.net    
  • ontoplist.com
  • 14.SoMuch

इन्हें भी पढ़े –

Off Page SEO in Hindi

Do Follow Link Kya Hota H in Hindi Meaning

Directory Submission Kya Hai in Hindi

Sharing Is Caring:

5 thoughts on “आर्टिकल सबमिशन क्या है | 200 Blog Submission Site List”

  1. गजब की इनफार्मेशन बताइए आपने भाई इससे ज्यादा ट्रैफिक और वेबसाइट अच्छी रैंक प्राप्त जरूर करेगी

    Reply
  2. Much obliged to you for giving this rundown of the best artical accommodation site list. The connections above are very useful in building great backlinks for our site. By and by, thank you for giving this rundown.

    Reply

Leave a comment